Harsh Chhikara Jan Sewa Trust

Awards & Honours

पिछले 1 हफ्ते से पूरे राजस्थान का भ्रमण करने के बाद जो सबसे  ज्यादा मजा आया वो आया जयपुर के पास हाथी गाँव के   मंसूरी_फार्म हैं!!

जिसके मालिक मेरे भाई  इरफ़ान_खान हैं जिन्होंने तहेदिल से हमारे पूरे परिवार की आवभगत ओर मान-सम्मान किया,यही प्यार कमाया है बस इस छिकारा ने!!

इरफान भाई के पास सभी इतने समझदार व प्यारे-2 हाथी थे जिन्होंने खुद फूल मालाओं से हमारा स्वागत किया,ये मेरे जीवन के सबसे यादगार पलो में से एक पल था!!

मुंडलाना गांव में ग्रीन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा दो दिवसीय आयोजित खेल कबड्डी प्रतियोगिता का 26 व 27 मार्च को आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि प्रसिद्ध समाजसेवी हर्ष छिकारा को बुलाया गया वहां पहुंचने पर  हर्ष छिकारा का समस्त गाँव वालों ने ज़ोरदार स्वागत किया गया वहां उपस्थित समस्त खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया व उन्हें अपना आशीर्वाद देतें हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की उसके बाद समस्त गांव का आशीर्वाद प्राप्त किया व खेल समिति ने हर्ष छिकारा को उनके नेक कार्यो के लिए सम्मानित किया 

हर्ष छिकारा ने ग्रीन वेलफेयर सोसाइटी को अपनी नेक कमाई से ₹51000 की सम्मानित राशि देकर सहयोग किया समस्त गांव व ग्रीन वेलफेयर सोसायटी ने हर्ष छिकारा का बार बार धन्यवाद 

हर्ष छिकारा ने भी समस्त गाँव को अस्वासन दिया जब भी उनकी कहीं जरुरत पड़ेगी वह आपके लिए तत्पर तैयार रहेंगे !

भीलवाड़ा में अपनों का प्यार देखकर खुशी से आँखे भर गयी,

कोटड़ी चार भुजानाथ जी के भव्य परोग्राम में ली गयी छायाचित्र आप सबके साथ साँझा कर रहा हूँ!!

24 घंटे में राजस्थान के अंदर 10 प्रोग्राम अटेंड किये अपने घर से भी ज्यादा प्यार मिला !

छानी बड़ी,सवाई छानी,सरदारगढ़िया, गोगामेड़ी, किराड़ छोटा,किराड़ बड़ा,बिरहांण,अमरपुरा ! आप सब भाईचारे का ये प्यार-प्रेम देखकर दिल बहुत खुश हुआ ये प्यार-प्रेम ऐसे ही बना रहे !

हर जाति हर धर्म से ऊपर उठकर भी एक चीज़ होती हैं उसको बोलते हैं भाईचारा औऱ छिकारा ने एक ही चीज कमाई हैं वो है भाईचारा !

इसलिए मेरी आजतक हर जाति हर धर्म के मेरे भाई के चूल्हे तक की दौड़ हैं !

भादरा से अनवर कुरैशी समाजसेवी हमारे बड़े भाई के घर पर जो प्यार ओर मान-सम्मान मिला उसका मैं तहेदिल से धन्यवाद करता हूं !

भाईसाहब के माता-पिताजी ने जो आशीर्वाद दिया वो मेरे लिए सबसे अनमोल व कीमती तोहफा था !

बस ऐसे ही बड़े बुजर्गो का आशिर्वाद बना रहें !

शहीद कैप्टन दीपक शर्मा की याद में दहिया खाप के गांव बिधलान की पावन धरा पर विशाल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।।।

गाँव बिधलान में पहुँचने पर प्रसिद्ध समाजसेवी हर्ष छिकारा का जोरदार स्वागत किया गया ।।।

खेल प्रतियोगिता में उपस्थित समस्त खेल प्रमियों, बड़े बुजुर्गों से आशिर्वाद प्राप्त कर।।।

सभी खिलाडियों का हौसला बढ़ाया व उन्हें समानित किया

खेल समिति द्वारा पहले इनाम की जो ज़िमेदारी लगाई गई वहाँ खिलाड़ियों को नगद इनाम देकर उनके उज्ज्वलभविष्य की कामना की 

इतना मान सम्मान देने के समस्त गाँवो के समस्त भाईचारे का धन्यवाद तह दिल से आभार

आज गोहाना में एक वर्ध आश्रम,अनाथ आश्रम का उद्घाटन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ !

जिनकी सम्भाल करने वाला कोई नही हो उनकी देखभाल अच्छे से इस आश्रम में की जा सकें !

जैसा भी हमारे से हुआ अपनी तरफ से आश्रम के लिए नकद सहयोग किया !

आज मकर सक्रांति के शुभ अवसर पर गऊशाला और भण्डारो के 4 प्रोग्राम में शिरकत करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ ! हर प्रोग्राम में जैसा भी हमारे से हुआ छोटा-मोटा नकद सहयोग दिया !

पहलवानों की धरती पुरखास गाँव की पावन धरा पर कुश्ती दंगल में शिरकत करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ!!

समस्त गाँव द्वारा जो मान-सम्मान मिला उसके लिए सदैव आभारी रहेंगे !

आज रोहतक के सेक्टर 3 में लड़कियो के लिए सेल्फ डिफेंस ओर मार्शल आर्ट अकादमी के उद्घाटन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ !

जिसमें बहन बेटियों को अपनी सुरक्षा खुद करने ओर उनका आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए सिखाया जाता है !

पवन दहिया भाई ढेरों शुभकामनाएं !

आज सफीदों में Calcetto शोरूम का उद्धघाटन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ!!

इस मान-सम्मान के लिए भाईयो का तहेदिल से धन्यवाद!!

आज पुरखास गाँव की पावन धरा पर कबड्डी प्रतियोगिता में शिरकत करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ !!!!

सम्पूर्ण गाँव ने जो मान-सम्मान दिया उसके लिए समस्त ग्रामवासियों का ह्रदय की गहराइयों से धन्यवाद!

जो आप सब अपने बेटे को इतना प्यार दे रहे हो !

आज रोहतक महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी के अंदर चल रही जस्ट कबड्डी इंटरनेशनल लीग में बतौर मुख्य अतिथि बुलाने के लिए जस्ट कबड्डी डेवलपमेंट सोसाइटी के सीईओ भाई सोहन तुषीर और नवचेतना वेलफेयर फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भाई विनोद नरवाल का धन्यवाद !

भाई सोहन तुषीर व पूरी टीम ने बहुत अच्छी पहल की है जो देश में छुपी प्रतिभाओं को एक बड़ा मंच दे रहे हैं।

मैं हर्ष छिकारा अपनी और अपनी टीम की तरफ से हर प्रकार की सहायता का आश्वासन देता हूं ! जस्ट कबड्डी लीग में युगांडा, अफगानिस्तान ,तंजानिया,और  पूरे भारत से टीमें आई हुई है !

जब भी भाइयों को मेरी जरूरत होगी जिस भी प्रकार की मैं हमेशा तैयार हूं !

जैसी भी हो हर रोज सेवा करने की कोशिश करते रहें !

आज गाँव बैय्यापुर में समाजसेवी देवेन्द्र (भूखा) बड़े भाई की तरफ से रक्तदान का आयोजन किया गया,

साथ मे अपने छोटे भाई हितेश जाखड़ के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में टीम हर्ष छिकारा ने भी रक्तदान किया!!

वहाँ पहुँचे सभी साथियों का तहेदिल से धन्यवाद,भाईयो का ये प्यार प्रेम ऐसे ही बना रहे !!

आज फिर भाईचारे के प्यार प्रेम में 2 प्रोग्रामों में शिरकत की !

पहले सोनीपत में KG स्टूडियो के प्रोग्राम को स्पॉन्सर किया व 5100 की सम्मानित राशि दी और वहाँ आये युवाओं के जज्बे की हौसला अफजाई की !

दूसरा समालखा के पास हथवाला गाँव मे कुश्ती प्रतियोगिता प्रोग्राम में शिरकत की और 11000 का छोटा सा सहयोग दिया !

आप सबका प्यार-प्रेम ऐसे ही बना रहे !

आज अपने गाँव जुआँ की पावन-धरा पर कुश्ती प्रतियोगिता में शिरकत की !

वहाँ मिले प्यार भरे मान-सम्मान के लिए समस्त गाँव का धन्यवाद !

आज गोहाना में जींद रोड़़ पर कपड़ो के शोरूम का शूभ मूहर्त करने का सौभग्य प्राप्त हुआ।

अच्छे कपड़े लेने वाले साथी सम्पर्क कर सकतें है

राजस्थान के कोटपुतली नीमकाथाना और खाटूश्याम में जो प्यार मिला हमेशा याद रहेगा।

क्रिकेट लीग गोडावास का उद्घाटन करने का सौभग्य प्राप्त हुआ।

गाँव मोहम्मदाबाद (सोनीपत) कबड्डी प्रतियोगिता में शिरकत करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ !

मान-सम्मान के लिए समस्त गाँव का धन्यवाद !

सफलता एक ही दिन मे नही मिलती,पर मेंहनत करते रहो एक दिन जरूर मिलती है!

आज हरिगढ़ किगंन चिका कबड्डी टूर्नामेंट में शिरकत की !! हरिगढ़ गाँव का व समस्त कमेटी का हमेशा शुक्रगुजार रहूँगा !!

स्पेशल धन्यवाद गोलू पिडल, सुवि सरपँच,बिल्लू पिडल,आसी बल्लभेडा,कबड्डी स्टार बिल्ला बल्लभेडा व खली पहलवान का

आपका सबका प्यार हमेशा दिलों में रहेगा !!

आज 1 नवम्बर हरियाणा दिवस पर 2 परोग्रामो में शिरकत करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ !!

1- छिछड़ाना गाँव में 1500 मित्र दौड़ और रक्तदान शिविर में रुस्तम-ए-हिन्द कॉमनवेल्थ मेडलिस्ट जोगिंद्र पहलवान औचंदी बड़े भाई के साथ मुख्य अतिथि बनने का सौभाग्य प्राप्त  हुआ!!

2- खरखौदा में भारत की सबसे पहली और शानदार दूध प्रतियोगिता में बड़े भाई धम्मल फौजी पिपली ,बड़े भाई फौजी हसलापुर,समाजसेवी अजय धनखड़,जयकरण रोहणा व अन्य सभी भाइयों के साथ मिलकर परोग्राम में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ!!

दौलत भीख मांगने पर भी मिल जाती है,

मगर इज्जत हमेशा कमानी पड़ती है !!

सीनियर स्टेट कुश्ती प्रतियोगिता मेरी जन्मभूमि लड़रावण गाँव(बहादुरगढ़) की पावन धरा पर चल रही है !

जिसमें आज शिरकत करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ,सम्पूर्ण गाँव ने जो प्यार-प्रेम दिया उसका और स्पेशल मेरे गुरु जी चीफ कुश्ती कोच राजसिंह छिकारा ने साफा बांधकर जो मान-सम्मान दिया व सदैव सर आँखों पर रहेगा!!

साथ मे बड़े भाई हिन्द-केसरी प्रवेश पहलवान लड़रावण व हिन्द केसरी जोगिंदर पहलवान औचन्दी!!

सारी चमक पसीने की है जनाब विरासत में हमें कोई तिजौरी नही मिली !!

आगरा की पावन धरा पर मान-सम्मान के लिए धन्यवाद!!

हाल फिलाल पानीपत में हमारे पत्रकार भाई कुलदीप(दी चर्चा न्यूज) के घर नवरात्रि के पावन पर्व पर माता रानी के जागरण में मुख्य अतिथि के रूप में सह परिवार जाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ !!

मेहनत हम करेंगे तो नाम भी तो हमारा ही होगा, जलने वाले साथियों इतना घूम के ही दिखा दो 1 दिन में बराबरी तो तुमसे होगी नहीं!!

आज के प्रोग्राम इस प्रकार से हैं:

1- हरिता गांव हिसार में एक गरीब  परिवार से बीमार की मदद की जिसमे 10500 नकद मदद की !!

2- Urban Yuva के नाम से जैन गली,तलाकि गेट हिसार में 1 गारमेंट्स ओर जूतों के शोरुम का उद्घाटन किया!!

3- स्पाइन कब्बडी लीग के राज्य स्तरीय ट्रायल में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की जिसमें 5100 रुपये की बच्चों को सहयोग राशि दी!

4- टोकस गांव में भाई कीर्तिमान काजला के घर चाय-पानी के प्रोग्राम में शिरकत की !

5- हिसार में पर्वतारोही बहन अनिता कुंडू के घर उनके भाई से मुलाकात हुई और माताजी से आशिर्वाद लिया !!

6- पनिहार गांव में अपने भाई प्रवीण पुनिया पनिहार ओर भाईचारे के बीच में

7- हाँसी में गौशाला ओर अपने भाईचारे के साथ!

आप सबके प्यार और आशिर्वाद से महीने में अगर 30 दिन होते हैं तो लगभग 50 प्रोग्राम अटेंड करते हैं जिसमें आपका प्यार प्रेम खिंच लाता है,

अपना घर परिवार छोड़कर ज्यादातर समय लोगों के बीच इसीलिए व्यतीत करते हैं की आज नही तो कल मेरे समाज मे जागरूकता जरूर आयेगी!!

लोगों के बीच वही पहले जैसा प्यार-प्रेम हो पहले की तरह जरूरतमंद आदमी एक दूसरे की मदद जरूर करेंगे यहीं सब सोचकर हर रोज घर से बाहर निकलते हैं और आप सबका प्यार-प्रेम भी खूब मिल रहा है जल्द ही इस मकसद में कामयाब भी होंगे !!

बाकी जितने मुहं उतनी बात जलने वाले अब भी पता नहीं क्या क्या बकते हैं बिना कुछ जाने दुसरो की सुनकर उनका कोई इलाज नहीं!!

कल मिलते हैं हिसार में 4 प्रोग्राम है 2 प्रोग्राम के अड्रेस डाल रहा हूँ पोस्टर में!!

2 के अड्रेस कल सुबह डाल दूँगा पूरा दिन हिसार रहेंगे नजदीकी साथी मिल सकते हैं सम्पर्क कर सकते हैं व्हाट्सएप संपर्क- 8398888901

वीरों और पहलवानों की धरती गाँव छारा की पावन धरा पर पहुँचने का मौका मिला!!

जहाँ की मिट्टी ने हजारों पहलवान व जवान देश सेवा के लिए दिए है !
इसी पावन धरा से एक नामचीन स्वर्गीय करारा पहलवान के सपुत्र का अंडर 23 कुश्ती के 86 किलो वजन में सिल्वर पदक जीतने पर पूरे गाँव ने अपने बेटे मंजीत पहलवान का स्वागत किया !!मौके पर हमने भी पहुँचकर अपने छोटे भाई का 11000 हजार रूपये की धन राशि देकर हौसला बढ़ाने का कार्य किया !

गाँव छारा ने अपने भाई अपने बेटे हर्ष छिकारा को जो मान सम्मान दिया सम्पूर्ण ग्राम वासियों के दिल की गहराइयों से धन्यवाद करता हूँ!

जमालपुर(भिवानी)की पावन धरा पर आधी रात को भगतसिंह जी के जन्मदिन पर जुड़ा हुजूम 

ये मेहनत एक दिन जरूर रंग लाएगी!

इंकलाब जिंदाबाद

आज पेटवाड़ गाँव में शहीदे-आजम-भगतसिंह जी के जन्मदिवस पर उनकी सवा 11 मन की मूर्ति के अनावरण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ !!

साथ ही रक्तदान शिविर व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया !

वीरो की पावन धरा पेटवाड़ गाँव मे साथियों द्वारा जो मान-सम्मान मिला उसका मैं तहेदिल से धन्यवाद करता हुँ !

आज कंसाला गाँव की पावन धरा पर परोग्राम में शिरकत करने का मौका मिला!!

आर्मी के रक्तदान शिविर के साथ-साथ शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया !

प्रोग्राम के संचालक समाज सेवी हमारे लाडले भाई मोहित खोखर की पूरी टीम व सम्पूर्ण ग्रामवासियों का धन्यवाद जो आप सबने अपने बेटे अपने बच्चे को इतना प्यार दिया !

मेरे जीवन का अब तक का सबसे मनमोहक ओर दिल को छू लेने वाला प्रोग्राम जिसमें शहीदों को याद किया गया !!

खरखोदा स्थित जागृति स्थल शहीद परिवार सम्मान समारोह में देश के लिए हुए शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया!!

वहाँ उपस्थित सेना से रिटायर कर्नल,मेजर, DIG हरियाणा पुलिस व अनेकों सामाजिक संस्थाए पहुँची जिन्होंने शहीद परिवारों को सम्मानित किया !!

ऐसे प्रोगाम में शामिल होना अपने आप मे ही गौरवशाली पल था ,इस मान-सम्मान के लिए समस्त भाईचारे का तहदिल से धन्यवाद!

स्पेशल ध्यानेवाद धम्मल फौजी पीपली का

आपका अपना हर्ष छिकारा !

इनाम में मिली हर चीज को संभाल कर रखता हूँ और मात्र भूमि के एक-एक कण के लिए लड़ने वाले योद्धा को ही में अपना असली भगवान मानता हूं !

मुझे बड़ी खुशी है आज एक और मेरे भगवान महाराणा_प्रताप_जी की मूर्ती देकर भाइयों ने जो मेरा मान-समान किया गया वो हमेशा याद रहेगा !

जय हो महाराणा प्रताप जी की !

गुरु-गुरु तो सब कहे ,गुरु लगन है दूर,गुरु मिला जब मानिए , जब मिले नूर में नूर !!

गुरु बिन ज्ञान हो ही नही सकता ये बात सत्य है!

मेरे गुरु जी अमित चौधरी जी जिन्होंने मुझे स्टेज पर चढ़ना, लोगों के बीच बोलना और कम उम्र में ही माइक पकड़ना सिखाया,आज उन्हीं से सीखी हुई बातों से हर्ष छिकारा को पहचान मिली है!!

लेकिन मेरे लिए आज सबसे बड़ा दिन है,मेरे गुरु जी ने आज मेरे को स्वयं अपने हाथों से पगड़ी पहनाकर मुझे रामायण ईनाम में देकर समानित किया !!

एक शिष्य के लिये इसे बड़ी उपलब्धि क्या हो सकती है!!

राजस्थान की पावन धरा कोटपुतली ,नीमराणा, निमकाथाना ,बहरोड़,मोलेड़ा में जो प्यार-प्रेम मिला समस्त भाईचारे का दिल की गहराइयों से धन्यवाद करता हूँ !

फतेहाबाद में गौमाता के भक्तों का उमड़ा जन सैलाब

ये भाईचारा ही कमाया है आपके अपने हर्ष छिकारा ने !!

फतेहाबाद का प्यार देखकर दिल गदगद हो गया,सैकड़ो गाड़ियों के काफिले के साथ हजारों युवा साथियों का दिल की गहराइयों से धन्यवाद करता हूँ !!जिनको चिंटू बिश्नोई भाई व प्रवीण बिश्नोई भाई ने भाईचारे को एकत्रित किया और इतना मान सम्मान दिया!!

प्रोग्राम में हरियाणवी कलाकार निप्पू नेपेवाला हरियाणवी कलाकार नवीन नारू,राइटर दीपक मलिक, गौभक्त अनिल आर्य क्रांतिकारी बबलु मिर्चपुर का स्वागत किया गया !!!

हार्दिक आभार आप सभी साथियों का
बढ़ती टीम हर्ष छिकारा

आज बड़ा दुःख भी है और खुशी भी!!

खुशी इसलिए है हाँसी में जो एक किला गौमाता के लिए दान में दिया था उसमें गौशाला की नींव रख दी है।

इस अवसर पर पूरे हरियाणा और राजस्थान का भाईचारा इकठ्ठा हुआ,मेरे छोटे-बड़े समाज सेवी भाई-बहनों का जमावड़ा लगा हुआ था !!

हम भाग्यशाली हैं बड़े-बड़े संत महंत नाथ आए हुए थे,

पूरी हरियाणवी कलाकार इंड्रस्टी गौशाला के परोग्राम के लिए अपनी जेब से खर्च करके परोग्राम के लिए आईं हुई थी !!

लेकिन प्रकति के आगे किसका जोर चलता बारिश के कारण सब जंगह पानी ही पानी हो गया,जिसके कारण बड़ा दुःख हुआ कि परोग्राम पूरा नही हो सका!!

किन्तु आज हमें एक चीज भरपूर मात्रा में मिली वो थी आप सब की एकता आप सबका प्यार!!

सुक्रगुजार रहूँगा पूरे हरियाणवी कलाकार परिवार का जो बिना कोई फीस लिए अपनी जेब से पैसे लगाकार गौमाता की सेवा में एक ही आवाज पर नि:स्वार्थ भागे दौड़े आये !!

मैं धन्यवाद करूँगा हर उस समाजसेवी भाई-बहन का जिसने हाँसी आकर चार चांद लगाने का काम किया दिल से धन्यवाद आप सबका !!

स्पेशल धन्यवाद नेमसिंह_फौजदार_भरतपुर (राजस्थान) अंकल जी का जो इतनी दूर से गौमाता के लिए चलकर अपने बच्चो को आशिर्वाद देने आए।

ये हर्ष छिकारा आप आप सबका आभारी रहेगा

यो हरियाणा है प्रधान यहाँ की मिट्टी के लाल खेल कूद के लिए जाने जाते हैं,उन्हीं में से एक अकेडमी का आज दौरा किया जिसका नाम है जय_बालाजी_बॉक्सिंग_अकैडमी_गोहाना,

इस अकेडमी की मेंहनत को सैल्यूट करता हु जिसको खुले अभी 3 साल हुए और 3 साल के अंदर ही इतनी कामयाबी हासिल करली …..

6 बच्चे जॉब पर लग गए हैं,

4 बच्चे Asian मैडलिस्ट है,

9 बच्चे खेलो इंडिया मैडलिस्ट है,

20 बच्चे नैशनल मैडलिस्ट है,

कुल 123 बच्चे बॉक्सिंग की प्रैक्टिस करने के लिए आते हैं !!

देश के विभिन्न राज्यों से बच्चे बॉक्सिंग की ट्रेनिंग करने के लिए यहां आते हैं!!

संस्थापक जितेंद्र हुड्डा, बलराम उदेशीपुर, बॉक्सिंग कोच नवीन हुड्डा, बॉक्सिंग कोच सोमवीर फोगाट आप सबकी मेंहनत को सैल्यूट ऐसे ही भविष्य उज्ज्वल करते हो रहा बच्चों का !

टीम हर्ष छिकारा सदैव आपके साथ हैं, इतने मान-सम्मान के लिए ह्रदय की गहराइयों से धन्यवाद आपका !!

आज गोहाना  में श्री बालाजी डेंटल क्लिनिक के नाम से अस्पताल के उद्घाटन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ !! वहाँ जाकर जो मान-सम्मान और प्यार मिला उसका मैं तह दिल से शुक्रगुजार हूँ !!

यहाँ पर आँख, नाक व दाँतो का इलाज सही तरीके से किया जाता है,सबसे खास बात ये हैं कि यहाँ पर गरीब परिवारो के लिए ये सब इलाज मुफ्त होगा जो सच मे गरीब होंगे ,बाकी जो फीस देने में समर्थ हो वो जरूर दे !!

साथ ही गोहाना में भाईचारे के प्यार प्रेम में 4 अलग अलग जगह गोहाना शोरूमो पर चाय-पानी के प्रोग्राम थे !

आप सबका प्यार प्रेंम देखकर बहुत ही अच्छा लगा आगे भी दिन-प्रतिदिन ये भाईचारा ऐसे ही बढ़ता रहेगा आगे और ज्यादा मेहनत करेंगे आप सब साथियों के सहयोग से!!

 आपका अपना हर्ष छिकारा

आप सभी देशवासियों को 75 वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई

 एवं ढेरों शुभकामनाएं तथा उन वीर शूरवीरों को अनंत कोटि नमन् जिन्होंने अपने इस पवित्र देश भारत की मातृभूमि की रक्षा के लिए, स्वतंत्रता के लिए, अपने प्राणों का बलिदान कर दिया।

उन वीर शूरवीरों को अनंत कोटि नमन् जिन्होंने अपने इस पवित्र देश भारत की मातृभूमि की रक्षा के लिए, स्वतंत्रता के लिए, अपने प्राणों का बलिदान कर दिया।

हम सभी को आप पर हमेशा गर्व रहेगा

जय हिन्द 
टीम हर्ष छिकारा

आज के परोग्राम की कुछ यादें मेरे समाजसेवी छोटे बड़े भाइयों के साथ घुल मिलकर बहुत ही अच्छा लगा

आप सभका प्यार सदैव ऎसे ही बना रहें आपके बेटे आपके बच्चे पर

आपका अपना हर्ष छिकारा

सुंडावास गांव के जिस चौराहे से उस टिक-टोक अभिनेत्री को गाँव वालों ने भगाया वही उसी चौराहे पर अपने भाईचारे का प्यार देखने को मिला जिसको देखकर दिल को सुकून मिला!!

मेरी किसान कॉम जाग रही है ,ऐसे ही जागते रहो अपने बेटे अपने बच्चों को ताकत दो मजबूत करो

ये किसान पुत्र हैं उगाना भी जानते हैं और काटना भी !!

।।।आपका अपना हर्ष छिकारा भाईचारे के बीच।।।

आज ढिगावा मंडी में पवन मार्शल आर्ट एंड डिफेंस अकादमी के उद्घाटन में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की !!

जिसमे बहन-बेटियों को स्वयं अपनी आत्मरक्षा के लिए अकेडमी में प्रैक्टिस करवाई जाती है जिससे वो निडर होकर आज के समय में हो रहे महिलाओं पर अपराधों से खुद की स्वंय रक्षा कर सके !!

साथ में मंढोली गाँव में कुलदीप जाखड़ भाई के घर चाय पानी का परोग्राम रखा गया।

ढिगावा में रक्तसेवक भाई रवि मित्तल के घर चाय पानी का परोग्राम रखा गया।।

अभी 1 घन्टे में राजस्थान सिद्धमुख होंगे उसके 2 घन्टे बाद बालसमन्द ,फिर पनिहार,उसके बाद हाँसी होंगे।

भाईचारा जोड़ने निकले हैं महनत करके दिखाएंगे।।

भाईचारे द्वारा मिले मान-सम्मान और प्यार का तहदिल से धन्यवाद  !!

गांव हसनगढ़ में तिरंगा युवा समिति के द्वारा प्याऊ  वाटर कूलर व ऑफिस का उद्घाटन किया गया जिसमें प्याऊ का उद्घाटन समाज सेवी भाभी माँ पारुल दहिया के द्वारा रिबन काटकर किया गया।।

साथ में ऑफिस का उद्घाटन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ

मौके पर मौजूद थे समिति अध्यक्ष नवीन खांडा राकेश हसनगढ़ उपाध्यक्ष अमिता आसौदा समाज सेवी बड़े भाई सोमबीर आर्य रोहित राठौर आशीष समाज सेवी आशीष दहिया समाज सेवी बड़ा भाई धमल फौजी पीपली।।।

आपका अपना हर्ष छिकारा

ये होता है अपनो का प्यार हमारे अंकल जी पूर्वी राजस्थान के सिंह द्वार जहां से राजस्थान की शुरुआत होती है किसान की झोपड़ी में पैदा हुए किसान नेता #नेम_सिंह_फौजदार जी को जब पता चला हरियाणा से हमारा बेटा #भरतपुर आया है तो अपने बच्चो के स्वागत के लिए दौड़ते हुए हमें लेने के लिए आये !!

घर लेजाकर अपने बच्चो की पूरी टीम का मान सम्मान किया ओर साथ मे किसान मोर्चा प्रदेश प्रवक्ता बनाए जाने की खुशी में हमने भी भरतपुर पहुंचकर अपने अंकल जी का स्वागत सम्मान किया !!

सबसे महत्वपूर्ण बात की साथ में अपना कीमती समय निकालकर अपनी गाड़ी में अपने साथ बैठाकर हमारे पूर्वज महाराजा सूरजमल जी का पूरा इतिहास सुनाया साथ के साथ दिखाया, जिसमें गिर्राज महाराज के दर्शन कर डिंग के जल महल और महाराजा सूरजमल और महारानी किशोरी की समाधि के दर्शन किए  !!

हर दिल मिजाज पिता सम्मान नेम सिंह फौजदार अंकल जी का दिल की गहराइयों से धन्यवाद आपके बच्चे आपकी बताई बातों से सीखकर अपने जीवन मे उन्हीं बातों पर चलने की कोशिश करेंगे ऐसे ही मार्गदर्शन करते रहना !

नोट -समय बिताया करो अपने बड़े बुजर्गो के साथ जो सच्चाई किताबों में नही है वो हमारे बड़े बुजर्गो के दिमाग मे है!!

दिल्ली के मित्राउ गाँव में आज राजा नाहर सिंह का बलिदान दिवस मनाया गया राजा जी को याद करने के लिए लड़के वे लड़कियों का रस्सा कस्सी का खेल कराया गया ।गाना बजाना कराया गया।साथ में ब्लड केम्प लगाया गया ।में अपनी पूरी टीम की तरफ से हार्दिक धयनेवाद करता हु जो मुझे इस लायक समझा गया और मेरा मान सम्मान किया गया स्याम 7 बजे लाइव जरूर जुड़ना सभी साथी तब तक पोस्ट को शेयर करना ज्यादा से ज्यादा

कबड्डी खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए 21,000 रु का नगद सहयोग दिया,साथ में मैच के दौरान एक खिलाड़ी को चोट लग गई जिसका हौसला बढ़ाने के लिए 5100 रु का सहयोग किया,कोमेन्टर भाईयो का 2100 रु से मान-सम्मान किया !!

साथ ही मैं दिल की गहराइयों से धन्यवाद करना चाहता हूँ धनाना गाँव का जो उन्होंने मेरी बात का सम्मान रखते हुए,

पहले ईनाम 1 लाख को बढ़ाकर 1 लाख 11 हजार,दूसरे ईनाम को 71 हजार को बढ़ाकर 81 हजार जो किया!!

साथ मे मेरे दिल के लाडले बढ़े भाई अजित घनघस धनाना ने 11,000 रु से मेरा गांव पहुँचने पर जो मान- सम्मान किया बड़े भाई का सदैव आभारी रहूँगा!!

नोट-ऐसी-ऐसी प्रतियोगिताओं से खिलाड़ियों के हौसले बढ़ते है,बच्चे नशे पते को छोड़कर खेल की तरफ जाते है समय-समय पर हर गाँव के अन्दर ऐसी प्रतियोगिताए होती रहनी चाहिये!!

आज गाँव कोथ में महायोगी श्री दादा काला पीर जन्मस्मृति पर मेले का आयोजन किया गया ,जिसमें शिरकत करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ!!

साथ के अच्छे काम मे एक छोटा सा सहयोग करने का मौक़ा मिला,भण्डारे में 11,000 हजार का छोटा सा सहयोग किया व साथ ही वहीं हो रहीं कबड्डी प्रतियोगिता में 11,000 हजार का सहयोग करने का सौभाग्य मिला!!

खुशकिस्मत होते है वो इंसान जिनको समाज ये जिम्मेदारीयां देता है!!

जब उनकी बेटी की शादी आयी उन्होंने भीमशाना गौशाला वालों को बोला हम अपने गाँव जा रहें है कैसे न कैसे बेटी की शादी करनी हैं गौशाला वालों ने बड़प्पन दिखाते हुए कहाँ जब तुम काम हमारे पास करते हो तो बेटी भी हमारी है !!

कहीं नही जाओगे शादी हम खुद करेंगे वहाँ के आसपास के 9 गाँव की पँचायत ने मिलकर शादी की!!

मैं हर्ष छिकारा भाग्यशाली हूँ जो मौके पर पंचायत ने मुझे बुलाया और ये कहाँ बेटा तुझे देखकर हमने भी ये पहल की है!

फिर हम सबने उस बेटी को अपनी बेटी समझकर 36 बिरादरी के भाईचारे ने मिलकर पूरे धूमधाम से शादी व बेटी को शादी का सम्पूर्ण सामान दिया!!

साथ मे 9 गाँव की पँचायत ने बारात का स्वागत किया व साथ मे पँचायत ने जिम्मेदारी उठाई 9 गाँव मे कोई भी गरीब बेटी होगी तो 9 गाँव की पँचायत मिलकर उस बेटी की शादी करेंगे!!

मुझे बड़ा गर्व महसूस हुआ मैं इस पँचायत का हिस्सा था व साथ मे छोटी सी आहुति डालने का मौका मुझे भी मिला 11,000 रु गौशाला में और 11,000 रु बेटी के कन्यादान में देने का सौभाग्य प्राप्त हुआ !!

आज गाँव कोथ में महायोगी श्री दादा काला पीर जन्मस्मृति पर मेले का आयोजन किया गया ,जिसमें शिरकत करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ!!

साथ के अच्छे काम मे एक छोटा सा सहयोग करने का मौक़ा मिला,भण्डारे में 11,000 हजार का छोटा सा सहयोग किया व साथ ही वहीं हो रहीं कबड्डी प्रतियोगिता में 11,000 हजार का सहयोग करने का सौभाग्य मिला!!

खुशकिस्मत होते है वो इंसान जिनको समाज ये जिम्मेदारीयां देता है!!

जब उनकी बेटी की शादी आयी उन्होंने भीमशाना गौशाला वालों को बोला हम अपने गाँव जा रहें है कैसे न कैसे बेटी की शादी करनी हैं गौशाला वालों ने बड़प्पन दिखाते हुए कहाँ जब तुम काम हमारे पास करते हो तो बेटी भी हमारी है !!

कहीं नही जाओगे शादी हम खुद करेंगे वहाँ के आसपास के 9 गाँव की पँचायत ने मिलकर शादी की!!

मैं हर्ष छिकारा भाग्यशाली हूँ जो मौके पर पंचायत ने मुझे बुलाया और ये कहाँ बेटा तुझे देखकर हमने भी ये पहल की है!

फिर हम सबने उस बेटी को अपनी बेटी समझकर 36 बिरादरी के भाईचारे ने मिलकर पूरे धूमधाम से शादी व बेटी को शादी का सम्पूर्ण सामान दिया!!

साथ मे 9 गाँव की पँचायत ने बारात का स्वागत किया व साथ मे पँचायत ने जिम्मेदारी उठाई 9 गाँव मे कोई भी गरीब बेटी होगी तो 9 गाँव की पँचायत मिलकर उस बेटी की शादी करेंगे!!

मुझे बड़ा गर्व महसूस हुआ मैं इस पँचायत का हिस्सा था व साथ मे छोटी सी आहुति डालने का मौका मुझे भी मिला 11,000 रु गौशाला में और 11,000 रु बेटी के कन्यादान में देने का सौभाग्य प्राप्त हुआ !!

वो किसी बड़े की परछाई बनने मे नही है !!

आज जींद में अपनों के बीच अपनों का प्यार!!!

आप सभी ने मुझे इस लायक़ समझा आप सभी का आभार प्रकट करता हूँ!!!

सबसे पहले हमारे अपने गाँव सोल्धा में मीतू मूढ़ेलिया भाई द्वारा छोटे बच्चों का हौसला बढ़ाने के लिए स्पाटे व कुस्तियों का आयोजन करवाया!!

दिए गए सहयोग में 1 डबल बेड 1 अलमारी, 1 सन्दूक ,1 सिलाई मशीन,51 बर्तन,1 गैस चुल्हा,20 सूट,31,000रु नकद,2 चांदी की चुटकी का सहयोग किया!!

हर एक दानवीर साथी का दिल से आभार आप सभी के कारण इस परिवार के अन्दर सभी के चहरे पर खुशियाँ आई हैं!!

हर एक दानवीर साथी की डिटेल वीडियो में डाल दी हैं मिलते है जल्द ही नई मदद के साथ आपकी अपनी टीम हर्ष छिकारा !!

दिए गए सहयोग में 1 डबल बेड,1 सन्दूक,1 अलमारी,1 सिलाई मशीन 1 गैस चुल्हा व 51 बर्तन 11 सूट और साथ मे नकद 31,000 रुपये का कन्यादान किया!! जितने भी दानवीर साथियों ने सहयोग दिया आप सभी का दिल की गहराईयों से हार्दिक आभार हैं,आप सभी हमारे लिए भगवान के बराबर हो हर एक दानवीर साथी की डिटेल नीचे वीडियो में डाल दी हैं जाने-अनजाने में किसी का नाम रह गया तो दिल से माफी चाहते हैं मिलते है जल्द ही नई मदद के साथ!! आपकी अपनी टीम Harsh Chhikara
नितिश चौधरी ने बताया कि जिनके घर पर आर्थिक स्थति काफी कमज़ोर है घर पर माताजी देख रेख करने वाली है,पूनम व रहीसा के विवाह विवाह में आवयश्क सामान जैसे बेड 2,गद्दे 2, अलमारी 2,पंखा 2, कुर्सियां, संदूक 2,गैस चूल्हा 2 ,सिलाई मशीन 2,एक सौ गयारह बर्तन सेट 2,11 साड़ी सेट सहित 5100 रुपये कन्यादान के रूप में भेंट किये। सभी साथियों का दिल से धन्यवाद।इस अवसर पर टीम की तरफ से विजू पलथाना,नीतीश चौधरी , रमेश बुरड़क, अर्जुन खिरोड़, महेश फैनीन, मुकेश, किशोर सिंह, राकेश कुमार, अनिल, महेंद्र बिजारणियां, हवाई सिंह नेहरा, बजरंग जी फौजी, धर्मेंद्र नेहरा, प्रदीप महला, सुभीता, सरोज,संतु चौधरी, चिया,बबीता, विजेता चौधरी, आशीष नेहरा, रजनीश डूडी, मूलचंद मंजू,सुरेश,मोतीराम ढाका ,,सहित ग्राम के सरपंच और ग्रामवासी मौजूद रहे। सम्पूर्ण टीम का हार्दिक आभार!!!
जिनके घर पर आर्थिक हालात काफी कमज़ोर थे घर पर सिर्फ माताजी ही है,जीवनयापन हेतु उपयोगी और आवयश्क सामान जैसे2 बेड,2 गद्दे,2 अलमारी,पंखा2, कुर्सियां, संदूक2,गैस चूल्हा2 ,सिलाई मशीन2,एक सौ गयारह बर्तन सेट2,11 साड़ी सेट सहित 21000 रुपये कन्यादान के रूप में भेंट किये। बेटी को संबल देने में टीम से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े सभी साथियों का दिल से धन्यवाद।इस अवसर पर टीम की तरफ से विजय चौधरी,विजू पलथाना,नीतीश चौधरी , विजय सबलपुरा, प्रवीण सबलपुरा, शीशराम, अर्जुन खिरोड़, रोहिताश पलथाना, विनोद रनवा, महेश फ़ैनिन,बजरंग फौजी, सुभीता जी, धर्मेंद्र नेहरा, रमेश बुरड़क, रजनीश डूडी सरोज मील, सुमन ओला संतु चौधरी, चिया, मोतीराम ढाका,,सहित ग्राम के सरपंच और ग्रामवासी मौजूद रहे।हरेक दानवीर साथी का आभार धन्यवाद।

धन्यवाद।

इनके पास न ही कुछ गिरवी रखने को हैं ना ही कोई आय का साधन है पीछे तस्वीर में जो कमरा दिखाई दे रहा हैं ये भी इनका खुद का नहीं किराये पर है !! इसी घर के अंदर 2 दिन बाद बारात आनी हैं इस बेटी को अपनी बेटी मानकर क्या आप और हम मिलकर इस बेटी की शादी में मदद कर सकते हैं!! जिस भाई से जैसी भी मदद हो पोस्ट को देखते ही जरूर करें 10,20,50,100 रु में आप गरीब नहीं होते किसी जरूरतमंद बेटी का घर बस जाता है,जो भी साथी मदद करना चाहता हो google pay /call/wtsp 8398888901 से कर सकता हैं!! पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि सभी दानवीर साथियों तक पहुँच सकें!!

दिए गए सहयोग में 1 डबल बेड 1 अलमारी, 1 सन्दूक ,1 सिलाई मशीन,51 बर्तन,1 गैस चुल्हा,20 सूट,31,000रु नकद,2 चांदी की चुटकी का सहयोग किया!!

हर एक दानवीर साथी का दिल से आभार आप सभी के कारण इस परिवार के अन्दर सभी के चहरे पर खुशियाँ आई हैं!!

हर एक दानवीर साथी की डिटेल वीडियो में डाल दी हैं मिलते है जल्द ही नई मदद के साथ आपकी अपनी टीम हर्ष छिकारा !!

दिए गए सहयोग में 1 डबल बेड,1 सन्दूक,1 अलमारी,1 सिलाई मशीन 1 गैस चुल्हा व 51 बर्तन 11 सूट और साथ मे नकद 31,000 रुपये का कन्यादान किया!! जितने भी दानवीर साथियों ने सहयोग दिया आप सभी का दिल की गहराईयों से हार्दिक आभार हैं,आप सभी हमारे लिए भगवान के बराबर हो हर एक दानवीर साथी की डिटेल नीचे वीडियो में डाल दी हैं जाने-अनजाने में किसी का नाम रह गया तो दिल से माफी चाहते हैं मिलते है जल्द ही नई मदद के साथ!! आपकी अपनी टीम Harsh Chhikara

आज फिर आप सभी के प्यार और सहयोग से गाँव गढ़ी उजालेखाँ में टीम हर्ष छिकारा ने एक ओर जरूरतमंद बेटी की शादी करवाने व भात भरने का सौभाग्य प्राप्त हुआ!!
सोशल मीडिया के माध्यम से दानवीर साथियों ने 31,800 रु इकट्ठे हुए जिनमे से 31,000 रु नगद परिवार को दिये गये !!
साथ में एक डबल बेड,एक सन्दूक, एक अलमारी, एक सिलाई मशीन,एक गैस चूल्हा, 51 बर्तन का सहयोग किया!!
हर एक दानवीर साथी का हार्दिक आभार,जल्द ही मिलते हैं नयी मदद के साथ!!

उस माला के साथ 11,000 अपने पास से मिलाकर यानी 22,000 रु गाँव की चौपाल में कूलरों की जरूरत थी 2 कुलर लाने के लिए गाँव की सरदारी की सौंप दिए गए हैं !!आ पके बच्चे को पैसे नहीं आप लोगो का साथ आशिर्वाद और प्यार चाइये!!!

 

ठीक नही है !!

घर की कोई जमीन नही हैं न ही कोई कमाई का साधन हैं,माँ बेचारी परिवार को पालने के लिए पड़ोसियों के खेतों में मजदूरी करती है!!

भाई की उम्र काफी छोटी है हम ओर आप सभी साथी ही इस परिवार की आखिरी उम्मीद हो!!

जिस भाई से जितना सहयोग हो तुरन्त करें ताकि इस बेटी के अच्छे से हाथ पीले हो सकें!!

कल यानी 7 तारिख को दोपहर 12 बजे तक इनके घर पहुँच रहें है नजदीकी साथी वहीं मौके पर मिल सकते हैं,मदद करने वाले साथी  Phone pay,google pay 8398888901

आज फिर आप सभी के प्यार और सहयोग से टीम हर्ष छिकारा ने गाँव भोजराज (हिसार) में एक बेटी की शादी करवाई व भात भरने का सौभाग्य प्राप्त हुआ!!

दिए गये सहयोग में 44,500 रुपये नकद,1 डबल बेड,1 सन्दूक,1 अलमारी,1 सिलाई मशीन,51 बर्तन,1 गैस चुल्हा व 2 गद्दे का सहयोग दिया !

आज टीम का नेतृत्व किया हमारे बड़े भाई समाज सेवी सन्दीप लाम्बा दौलतपुर ने,दान देने वाले हर एक भाइयों का हार्दिक आभार !!

मिलते है जल्द ही नई मदद के साथ तब तक जुड़े रहें आपकी अपनी टीम हर्ष छिकारा के साथ!!

ठीक नही है !!
घर की कोई जमीन नही हैं न ही कोई कमाई का साधन हैं,माँ बेचारी परिवार को पालने के लिए पड़ोसियों के खेतों में मजदूरी करती है!!
भाई की उम्र काफी छोटी है हम ओर आप सभी साथी ही इस परिवार की आखिरी उम्मीद हो!!
जिस भाई से जितना सहयोग हो तुरन्त करें ताकि इस बेटी के अच्छे से हाथ पीले हो सकें!!
कल यानी 7 तारिख को दोपहर 12 बजे तक इनके घर पहुँच रहें है नजदीकी साथी वहीं मौके पर मिल सकते हैं,मदद करने वाले साथी  Phone pay,google pay 8398888901


आज फिर आप सभी के प्यार और सहयोग से टीम हर्ष छिकारा ने गाँव भोजराज (हिसार) में एक बेटी की शादी करवाई व भात भरने का सौभाग्य प्राप्त हुआ!!
दिए गये सहयोग में 44,500 रुपये नकद,1 डबल बेड,1 सन्दूक,1 अलमारी,1 सिलाई मशीन,51 बर्तन,1 गैस चुल्हा व 2 गद्दे का सहयोग दिया !
आज टीम का नेतृत्व किया हमारे बड़े भाई समाज सेवी सन्दीप लाम्बा दौलतपुर ने,दान देने वाले हर एक भाइयों का हार्दिक आभार !!
मिलते है जल्द ही नई मदद के साथ तब तक जुड़े रहें आपकी अपनी टीम हर्ष छिकारा के साथ!!
नोट- हौसला बढ़ाने के लिए पोस्ट को शेयर जरूर किया करों साथियों!!

अब तो समाज को आपकी और हमारी जरूरत हैं,कल यानी 2 तारिख को पानीपत में एक ऐसी जरूरतमंद बेटी की शादी हैं जिसके पिता का देहान्त हो चुका है!!

भाई भी नहीं हैं, घर में सिर्फ विधवा बुजुर्ग माँ है व बेटी हैं दोनो पड़ोसियों के घर झाड़ू पोचा करके दो वक्त की रोटी का गुजारा करते है !!

कल इनके घर मे बारात आनी है इंसानियत के नाते आपका और हमारा फर्ज बनता है इस बेटी की जितनी मदद की जाए उतनी कम हैं !!

आज फिर टीम हर्ष छिकारा ने पानीपत के अन्दर बहन सविता आर्य के नेतृत्व में एक और जरूरतमन्द बहन की शादी करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ !!

जिसका ना पिता था,ना भाई सिर्फ़ एक बुज़र्ग माता है जो झाड़ू पोचा करती है,किराये के मकान में रहती हैं!!

इस बेटी को दिये गये सहयोग में 1 डबल बेड ,1 सन्दूक,1 अलमारी,1 सिलाई मशीन,1 गैस चुल्हा,80 बर्तन लगभग 30 सूट ,1 डिनर सेट ,1 मिक्सी,प्रेस, 2 गद्दे और 31,000 रुपये का नक़द सहयोग दिया !

हर एक दानवीर साथी का दिल की गहराइयों से धन्यवाद!!

दिये गये सहयोग में 1 डबल बेड , 1 सन्दूक , 1 अलमारी ,1 सिलाई मशीन,  51 बर्तन, 1 गैस चूल्हा व 31,500 rs नकद का सहयोग किया!!

आप साथियों ने जो सहयोग उसके कारण ही ये सब संभव हो पाया हैं हर एक दानवीर साथी का हार्दिक आभार !!

दानवीर साथियों की लिस्ट नीचे डाल दी है,जाने अनजाने में किसी का नाम रह गया हो तो माफी चाहते है !!

मिलते है जल्द ही नई मदद के साथ आपकी अपनी टीम हर्ष छिकारा!!

21 तारिख को गाँव थुराना (हांसी) में एक ऐसी बेटी की शादी हैं जिसका पिता विकलांग हैं भाई विकलाँग हैं खुद का मकान तक भी नही हैं,,

अपने ही गाँव मे दूसरे की जमीन में रहते है माता जी मजदूरी करती है!!

ये सभी नेता-मंत्री तो चुनाव में बिजी हैं क्या आप और हम मिलकर इस बेटी का सहयोग नहीं कर सकते ???


सामने खड़ा विकलांग पिता जिसका जोहड़ के अन्दर बना ये मकान भी किराये का हैं ,इसी घर में आज अभी बारात आनी हैं !!

बारात से 20 मिनट पहले मौके पर पहुँचकर टीम हर्ष छिकारा ने क्या मदद की

आज फिर आप सभी साथियों के प्यार और सहयोग से टीम हर्ष छिकारा ने गाँव थुराना (हांसी) में एक और जरूरतमंद बेटी की शादी करवाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ !!

दिये गये सहयोग में 1 डबल बेड , 1 सन्दूक , 1 अलमारी ,1 सिलाई मशीन,  51 बर्तन, 1 गैस चूल्हा व 31,500 rs नकद का सहयोग किया!!

आप साथियों ने जो सहयोग उसके कारण ही ये सब संभव हो पाया हैं हर एक दानवीर साथी का हार्दिक आभार !!

अब तो समाज को आपकी और हमारी जरूरत हैं,कल यानी 2 तारिख को पानीपत में एक ऐसी जरूरतमंद बेटी की शादी हैं जिसके पिता का देहान्त हो चुका है!!

भाई भी नहीं हैं, घर में सिर्फ विधवा बुजुर्ग माँ है व बेटी हैं दोनो पड़ोसियों के घर झाड़ू पोचा करके दो वक्त की रोटी का गुजारा करते है !!

कल इनके घर मे बारात आनी है इंसानियत के नाते आपका और हमारा फर्ज बनता है इस बेटी की जितनी मदद की जाए उतनी कम हैं !!

आज फिर टीम हर्ष छिकारा ने पानीपत के अन्दर बहन सविता आर्य के नेतृत्व में एक और जरूरतमन्द बहन की शादी करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ !!

जिसका ना पिता था,ना भाई सिर्फ़ एक बुज़र्ग माता है जो झाड़ू पोचा करती है,किराये के मकान में रहती हैं!!

इस बेटी को दिये गये सहयोग में 1 डबल बेड ,1 सन्दूक,1 अलमारी,1 सिलाई मशीन,1 गैस चुल्हा,80 बर्तन लगभग 30 सूट ,1 डिनर सेट ,1 मिक्सी,प्रेस, 2 गद्दे और 31,000 रुपये का नक़द सहयोग दिया !

हर एक दानवीर साथी का दिल की गहराइयों से धन्यवाद!!

दिये गये सहयोग में डबल बेड,सन्दूक,अलमारी,गैस चूल्हा,सिलाई मशीन ,51 बर्तन ,15 सूट,चाँदी कि चुटकी व 2 गद्दे साथ में लगभग 40 हजार नकद का सहयोग दिया!!

सभी दानवीर साथियों का हार्दिक आभार जल्द ही मिलते हैं नई मदद के साथ आपकी अपनी टीम हर्ष छिकारा!!

 

आज हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में गांव बलंभा(महम) में आप सब साथियों के सहयोग से बिना बाप की बेटी की शादी करवाने व भात भरने का सौभाग्य प्राप्त हुआ!!

दिए गए सहयोग में उसके जर्रूरत का सामान जिसमें लगभग 40,000 नगद ,1 डबल बेड,1संदूक,1 अलमारी,1 सिलाई मशीन,1 गैस चूल्हा,51 बर्तन 2 गद्दे इत्यादि जरूरत के समान का सहयोग किया!!

 

उसका विवाह हमारी अपनी टीम हर्ष छिकारा के द्वारा बनाई गई सीकर में संस्था #हमारी_बिटिया_हमारा_गौरव_सेवा_संस्थान के द्वारा करवाया गया !!

बेटी को उसके जरूरत का सामान जिसमें डबल बेड,गद्दे, अलमारी,पंखा, कुर्सियां, संदूक,गैस चूल्हा ,सिलाई मशीन,एक सौ गयारह बर्तन सेट,11 साड़ी सेट सहित 31,000 रुपये कन्यादान के रूप में भेंट किये!!

बेटी को संबल देने में टीम से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े सभी साथियों का दिल से धन्यवाद,

इस अवसर पर टीम की तरफ से  विजू पलथाना,नीतीश चौधरी , प्रिंस, भवरलाल थालोड़, विक्रम सिंह,धर्मेंद्र, धनपाल, सरोज, अखिलेश, सुमन, बबिता, जगदीश  सहित ग्राम के सरपंच और ग्रामवासी मौजूद रहे!!

समस्त भाईचारे का हार्दिक आभार!!

सोनीपत के पास गाँव थरा में एक ऐसी गरीब बेटी की शादी हैं जिसका नाम बाप है ना माँ हैं ना भाई है यानी अनाथ बेटी की शादी हैं ,

जो बेटी खुद चिनाई के काम पर मजदूरी करने जाती हो इससे ज्यादा गरीबी और क्या होगी!!

कभी चिनाई के काम पर मजदूरी लग जाती है तो कभी भूखे पेट ही सोना पड़ता हैं,

आप सभी साथियों को इतना ही कहूँगा फ़ोटो में जो लड़की के साथ खड़ी दिखाई दे रही ये लड़की की मौसी हैं ये भी खुद मजदूरी करती हैं ,मौसी के पास ही लड़की रहती है खुद का मकान तक भी नहीं है !!

दिए गए सहयोग 43,800 रु का कन्यादान व एक डबल बेड,एक सन्दूक, एक अलमारी, एक सिलाई मशीन व 51 बर्तन,1 गैस चुल्हा, 2 गद्दे इत्यादि जरूरत के समान का सहयोग किया!!

हर एक दानवीर साथी की डिटेल वीडियो में डाल दी गयी हैं, सभी साथियों का हार्दिक आभार !!

मिलते है जल्द ही नई मदद के साथ आपकी अपनी टीम हर्ष छिकारा!!

आज फिर झुग्गी झोपड़ी के रहने वाली बिना बाप की बेटी की शादी करवाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ!!

ये मेरा जनून हैं मेरा शौक़ हैं मेरी जिम्मेदारी हैं जो मुझे आखिरी साँस तक निभानी हैं!!!

मुझे पता है मैं आप लोगों को परेशान करता हूँ, पर क्या करूँ मेरी भी मजबूरी हैं !!

आज घर के बाहर रिक्शा में बैठकर विक्लांग पति-पत्नी घर के बाहर आकर रोने लगे जब रोने का कारण पूछा तो बताया उनकी बेटी की शादी है खुद का घर तक भी नही भाई के घर में रहकर गुजारा कर रहें नीचे फ़ोटो में दिख रहे माता-पिता दोनों विकलांग होने के बाद भी मजदूरी करके मुश्किल से 2 वक्त की रोटी कमा पाते हैं,

कल यानी 2 अप्रैल को गाँव लोहारी टिब्बा(सोनीपत) में इस बेटी की शादी हैं आज तक कोई नेता-मंत्री तो कभी किसी गरीब की मदद करने के लिए आगे आया नहीं है और इस से ज्यादा जरूरतमंद परिवार कोई नही हो सकता,आप सभी इस परिवार की आखिरी उम्मीद हो अपनी बहन बेटी समझकर जिस भाई से जितना योगदान हो सकें नीचे दिए गए स्कैनर से तुरन्त करें!!

क्योकि हमारे पास मात्र 24 घंटे का समय बचा है इस परिवार की आखिरी उम्मीद आप और हम ही हैं!!

पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि जल्द ही दानवीर साथियों तक पहुँच जाएँ!!

ये मेरा जनून हैं मेरा शौक़ हैं मेरी जिम्मेदारी हैं जो मुझे आखिरी साँस तक निभानी हैं!!!

मुझे पता है मैं आप लोगों को परेशान करता हूँ, पर क्या करूँ मेरी भी मजबूरी हैं !!

आज घर के बाहर रिक्शा में बैठकर विक्लांग पति-पत्नी घर के बाहर आकर रोने लगे जब रोने का कारण पूछा तो बताया उनकी बेटी की शादी है खुद का घर तक भी नही भाई के घर में रहकर गुजारा कर रहें नीचे फ़ोटो में दिख रहे माता-पिता दोनों विकलांग होने के बाद भी मजदूरी करके मुश्किल से 2 वक्त की रोटी कमा पाते हैं,

कल यानी 2 अप्रैल को गाँव लोहारी टिब्बा(सोनीपत) में इस बेटी की शादी हैं आज तक कोई नेता-मंत्री तो कभी किसी गरीब की मदद करने के लिए आगे आया नहीं है और इस से ज्यादा जरूरतमंद परिवार कोई नही हो सकता,आप सभी इस परिवार की आखिरी उम्मीद हो अपनी बहन बेटी समझकर जिस भाई से जितना योगदान हो सकें नीचे दिए गए स्कैनर से तुरन्त करें!!

क्योकि हमारे पास मात्र 24 घंटे का समय बचा है इस परिवार की आखिरी उम्मीद आप और हम ही हैं!!

पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि जल्द ही दानवीर साथियों तक पहुँच जाएँ!!

पिता के कमर पैरों में चोट लगी हुई हैं,कमाकर खाने लायक नहीं है!!

माँ गाँव मे ही ध्याडी मजदूरी करती है 30 गज का मकान है जिसको अगर गिरवी भी रखें तो 10,20 हजार रुपये ही मिल सकते हैं !!

जिसमें 64,000 हजार रुपये नकद कन्यादान व 3 डबल बेड,3 सन्दूक, 3 अलमारी, 3 सिलाई मशीन, 3 गैस चूल्हे,6 गद्दे, 153 बर्तन व खाने पीने की व्यस्था और कुछ सुट का सहयोग दिया

ये सब आप सभी के कारण ही सम्भव हो पाया हैं एक दिन में 3 लड़कियों की शादी करवाना कोई छोटी बात नही थी,

मैं सलाम करता हूँ उन दानवीरों को जो मेरे साथ जुड़े हुए हैं,वादा रहा आप लोग अपना विश्वास बनाये रखें जो काम नेतामन्त्री नहीं कर सकते वो काम हम करके दिखाएंगे !!

अब तो समाज को आपकी और हमारी जरूरत हैं,कल यानी 2 तारिख को पानीपत में एक ऐसी जरूरतमंद बेटी की शादी हैं जिसके पिता का देहान्त हो चुका है!!

भाई भी नहीं हैं, घर में सिर्फ विधवा बुजुर्ग माँ है व बेटी हैं दोनो पड़ोसियों के घर झाड़ू पोचा करके दो वक्त की रोटी का गुजारा करते है !!

कल इनके घर मे बारात आनी है इंसानियत के नाते आपका और हमारा फर्ज बनता है इस बेटी की जितनी मदद की जाए उतनी कम हैं !!

आज फिर टीम हर्ष छिकारा ने पानीपत के अन्दर बहन सविता आर्य के नेतृत्व में एक और जरूरतमन्द बहन की शादी करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ !!

जिसका ना पिता था,ना भाई सिर्फ़ एक बुज़र्ग माता है जो झाड़ू पोचा करती है,किराये के मकान में रहती हैं!!

इस बेटी को दिये गये सहयोग में 1 डबल बेड ,1 सन्दूक,1 अलमारी,1 सिलाई मशीन,1 गैस चुल्हा,80 बर्तन लगभग 30 सूट ,1 डिनर सेट ,1 मिक्सी,प्रेस, 2 गद्दे और 31,000 रुपये का नक़द सहयोग दिया !

हर एक दानवीर साथी का दिल की गहराइयों से धन्यवाद!!

गाँव के बुजर्गों ने खेल कमेटी ने अपने बेटे को जो मान-सम्मान दिया उसके लिए ह्रदय से साधुवाद ,

खिलाडियों का हौसला बढ़ाने के लिए 21,000 रुपये का नकद सहयोग किया!!!

इस शादी में और पिछली शादी यानी 2 शादियों में सहयोग करने वाले दानवीर साथियों की सूची इस प्रकार हैं !!

टोटल सहयोग 1,34,400 रुपये आया हैं जिसमें से दोनों शादियों में 31000-31000 यानी 62,000 हजार रुपये कन्यादान किया व साथ में दोनों बहनों को 2 डबल बेड,2 सन्दूक,2 अलमारी, 2 सिलाई मशीन,51- 51 बर्तन, दोनों को 30 सूट,2 प्रेस,2 छत वाला पंखा,2 डिनर सेट,2 गैस चूल्हें व साथ मे अन्य जरूरत का सामान और खाने पीने की व्यवस्था करवाई गई!!

नीचे दानवीर साथियों की लिस्ट डाल रहा हु अगर किसी ने हमारे वट्सप पर अपनी डिटेल नही भेजी हो और गलती से किसी दानवीर साथी का नाम रह गया हो तो पहले तो उनके लिए माफी चाहता हूँ!!

फिर भी गुप्त दान में वे पैसे हम जोड़ देते है ताकि कोई भी दानवीर भाई रह ना जाये!!

मिलते हैं जल्द ही नई मदद के साथ आपकी अपनी टीम हर्ष छिकारा !!

सामने खड़ी यह बहन गाँव खोजकीपुर (पानीपत) की है इस बहन की कल यानी 1 मार्च की शादी है!!

लड़की की माता जी स्वर्ग सिधार चुकी हैं पिता की कमर में चोट हैं जिन्दा होते हुए भी लाश जैसा जीवन यापन कर रहा है यानी कोई भी काम करने लायक नहीं हैं !!

ना ही लड़की का कोई भाई हैं और घर मे कोई कमाने वाला नही हैं घर के नाम पर भी एक टूटा फुटा सा कमरा है,इस बहन का फोन आया तो एक ही बात बोली भाई आपके बिना मेरा कोई नहीं हैं आकर सम्भाल लेना,

बेटियों का हौसला बढ़ाने के लिए नकद 15,000 रुपये का सहयोग किया,साथ मे एक गुड़िया को खेल में चोट लग गयी थी बेटी का हौसला बढ़ाने के लिए 2100 रुपये का सहयोग किया!!

टीम हर्ष छिकारा का गाँव ने जो मानसम्मान किया उसके लिए समस्त ग्रामवासियों का ह्रदय से साधुवाद!!

आप लोगों से इतना ही कहूँगा इस बेटी की बारात कल यानी 21 फरवरी को आनी है हमारे पास मात्र 20 घंटे का टाइम बचा है इस बेटी को हमारे से इतनी उम्मीद है रोती हुई आँखों से बोल रही थी भईया अगर आप आओगे तो ही रोटी बन पाएगी!!

ये बोलकर रोते हुए रिक्शा में बैठकर चली गई आप सभी साथियों से इतना ही कहूँगा इस बेटी को अपनो बेटी समझकर जिस भाई से जितना भी सहयोग हो इसके लिए इतना ही कम है !!

आज फिर आप सभी के सहयोग से एक और झुग्गी-झोपड़ी के रहने वाली मुस्लिम बहन की शादी करवाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ !!

जिसमें उस बहन के जरूरत का सामान जिसमें 1 डबल बेड, 1 सन्दूक, 1 अलमारी, 1 सिलाई मशीन,51 बर्तन,1 गैस चुल्हा,11 सूट,1 प्रेस,1 पंखा व डिनर सेट साथ में 31,000 रुपये कन्यादान के रूप में सहयोग दिया!!

खाने-पीने की व्यवस्था करवाई गई ये सब सम्भव तभी हो पाता है जब आप जैसे दानवीर साथी सहयोग करते है !!

दोनों शादियों में खाने की व्यवस्था करी गयी और हद की बात सोशल मीडिया कुछ मूर्ख ऐसे होते है जिनको कुछ करना नही होता सिर्फ उंगली उठानी होती है उनको बता दुं 1,32,360 में से अगर 78,100 निकाल दे 54260 रुपये बचते है जिनमे से ये सारा फर्नीचर का सामान तक नही खरीद सकते आप,

फिर इनसे अलग रह गयी दोनों जगह की खाने की जिम्मेदारी तो दोनों जगह अगर 40-40 आदमियों के भी खाना बनवाते है तो उनका भी खर्च जोड लो अब उसके बाद भी कुछ लोग खाली टाँग खिंचने के लिए बोलते रहते है चंदा खा गया या चंदे से इनका घर चलता होगा !!

उनको बता देता हूं पिछले 2 महीने सोशल मीडिया से हमने ना कोई मदद ली ना कोई मदद की पोस्ट डाली फिर भी 35 लड़कियों की मदद की वो भी अपने पास से अब बोलोगे हम कैसे मान ले सबूत दिखाओ !!

यहीं दुनिया की रीत है दिखावा करे तो बोलते है दिखावा क्यो करते हो ना करे तो बोलते है हम नही मानते ,

अब मदद की सारी डिटेल डालने के बाद आप ही अंदाज लगा लेना हम पैसे खाते है या लगाते है वो अंदाजा खुद लगा लेना नीचे सभी दानवीर साथियों के स्क्रीनशॉर्ट डाल रहा हूँ जिन साथियों ने 10, 20,50,100 रुपये दिए उनका स्पेशल धन्यवाद!!

क्योकि ये वो आदमी होते है जिनके पास रुपये ना होते हुए भी बड़ा दिल दिखाकर मदद करने की हिम्मत रखते है !!

जाने अनजाने में अगर किसी दानवीर साथी का नाम रह गया हो तो हमारे वट्सप पर स्क्रीनशॉर्ट भेज देना अगली मदद के समय आपका नाम जरूर डाल देंगे!!

जल्द ही मिलते है नई मदद के साथ तब तक आप सभी का हार्दिक आभार !!

नोटटीम हर्ष छिकारा पर आज तक उँगली हजारों ने फेमस होने के लिए उठाई है,पर गलत साबित कोई नही कर पाया!!

आज फिर आप सभी के प्यार और सहयोग से सोनीपत में एक और जरूरतमंद बहन की शादी करवाने व भात भरने का सौभाग्य मिला !!

इस शादी में सहयोग के रूप में 1 डबल बेड,1 सन्दूक,1 अलमारी, 1 सिलाई मशीन ,1 गैस चूल्हा, 51 बर्तन व 33,000 हजार रुपये कन्यादान और खाने-पीने की पूरी व्यवस्था की गई !!

हमारे साथ जुड़ें हर एक दानवीर साथी का ह्रदय से साधुवाद करता हूँ नेट न चलने के बाद भी आप लोगों ने इतना साथ दिया!!

जिसके कारण यह सब सम्भव हो पाया जल्द ही दानवीर साथियों की सूची डाल दी जाएगी आप सभी का प्यार ओर साथ बना रहे ऐसे ही गरीब के घर मे उम्मीद का दिया जगमगाते रहेंगे!!

कल यानी 10 फरवरी को गाँव पिपली (खरखोदा) में ऐसी जरूरतमंद बहन की शादी हैं जिनके सर पर ना छत हैं ना घर है!! 

झुग्गी-झोपड़ी में तिरपाल लगाकर रहते हैं इनकी माता रिक्शा में अमरूद बेचकर अपने बच्चों का पालन पोषण कर रही है!!

लड़की का भाई अभी छोटा बच्चा हैं जो कमाने लायक नही है आज जब लड़की की माता जी मिली तो आँखों मे आँसु लिए हुए झोली फैलाकर मदद माँगने आयी और बोली सिर्फ 24 घण्टे रह गये शादी के !!

मैं तो सभी से मदद मांग-मांग थक चुकी हूं आखिरी उम्मीद आप लोग ही हो ये बेटी भी आपकी हैं हाथ जोड़कर कहती हूँ सम्भाल लो ,

हमने माता जी को अस्वासन दिया है आप चिंता ना करे वो हमारी बहन है उसकी शादी धूमधाम से ही होगी,

ये होती हैं असली ग़रीबी ओर असली मदद ,इस झुग्गी झोपड़ी में आज बारात आनी थी ,दान देने वालों वीडियो देखकर ये बताना आपका पैसा सही जगह लगा या नहीं लगा???

कासिम भाई मेरे लिए अपने हाथों से बनाकर चाँदी की राधा-कृष्ण लेकर आये,साथ में सम्मान के तौर पर 11,000 हजार रुपये नकद भेंट के रूप में मुझे दिये!!

मैने उसी वक्त भाई के सामने ही वे 11 हजार रुपये एक जरूरतमंद कन्या का साथ के साथ कन्यादान कर दिया और साथ में थे अपने समाजसेवी सन्दीप भाई कलानौर से व मोनू भाई बामला से ,छेज पहाड़ीपुर से सन्ते भाई!!

मैं जो कुछ हूँ आप लोगों के प्यारप्रेम के कारण हूँ आप सभी साथी अपना साथ और प्यार हमेशा बनाये रखना!!

इस शादी में किसी से भी ना तो हमने सहयोग लिया ना ही सहयोग के नाम की कोई पोस्ट डाली थी क्योंकि किसी साथी ने हमारे पास 51,000 हजार रुपये का गुप्तदान भेजा था व पहली मदद में से 25,400 रूपये बचे हुए थे,

जिनमें से हमने  31,000 हजार रुपये नकद व 1 डबल बेड,1 सन्दूक,1 अलमारी,1 सिलाई मशीन, 51 बर्तन,1 गैस चुल्हा,2 गद्दे आदि व छोटे-मोटे जरूरत के सामान का सहयोग दिया गया!!

मदनहेड़ी गाँव की टीम बना रखी है लाडले भाई कुलदीप ने जिन्होंने 21 हजार रुपये नकद इस मदद के लिए इक्कठे कर रखें थे वे पैसे उन्हीं भाइयों के पास जमा करवा दिए गए है ताकि और किसी बहन बेटी के काम आ सके,

गुप्तदान वाले दानवीर भाई को बार-बार सलाम करता हूँ,जब ये मदद करने की हमने पहल की थी तब कुछ लोगों ने हमें खूब गालियाँ दी थी,,

हमारे ऊपर बहुत उंगलियां उठाई लेकिन हम अपने मार्ग पर चलते रहें और चलते-चलते आज यहाँ पहुँच गये !!
आज टीम हर्ष छिकारा के द्वारा यह 100 वा भात व 400 वी लड़की की शादी सफल हुई !! हमारे अपने बाल्मीकि समाज की बहन की शादी करवाने व भात भरने का सौभाग्य प्राप्त हुआ

यह आज हमारा 100वा भात था 400वी जरूरतमंद बेटी की शादी थी आज दिल को अलग ही सुकून मिल रहा हैं 400 उन बहनों का घर बसवाना जिनके ना भाई थे, ना पिता थे,ना कोई कमाने वाला था,ना किसी के पास कोई आस-उम्मीद थी,ना किसी के जाति-धर्म से कोई लेना-देना था !!

आखिर इस लड़ाई में हमारी ही जीत हुई विरोधीयों ने बदनामी से अलग तो कुछ किया नहीं बाकी हमारे साथ दानवीरों का कारवाँ जरूर जोड़ दिया शायद ये विरोध नही करते तो आज हम इस रास्ते पर इतना कामयाब नही होते,विरोधी साथियों आप लोगों का भी धन्यवाद करता हूँ!!

दूसरी बहन की शादी राजस्थान के जिला गंगानगर में समाज सेवी निजाम पंवार मोधुनगर रावतसर जिला हनुमानगढ़ के नेतृत्व में यह जिम्मेदारी निभाई गयी!!

जिसमे 1. डबल बेड, 2.गद्दे, 1 अलमारी ड्रेसिंग, 1. संदूक,1. सटेंड ,1. सिलाई मशीन,1. गैस चूल्हा 1. डिनर सेट 81 बर्तन 2 रजाई 2 सोडीया 2  तकिया 4.5 सूट कुछ कन्यादान किया गया!!

समाज सेवी निजाम पंवार मोधुनगर रावतसर जिला हनुमानगढ़ के नेतृत्व में यह जिम्मेदारी निभाई गयी!!

जो हिन्दू-मुसलमान के नाम पर हमें गालियां देतें है उनको बता दु हमारी टीम का मजबूत स्तम्भ निजाम भाई मुस्लिम परिवार से है और जिस बहन पाटडे पर खड़ा होकर भाई बनकर शादी करवाई और जो जिम्मेदारी निभाई वो बहन हिन्दू परिवार से हैं,

ये निजाम के द्वारा की गयी 41वी शादी थी जिसमें से लगभग 30 लड़कियां हिन्दू हैं, इसीलिए कहता हूं टीम हर्ष छिकारा सिर्फ इंसानियत के नाते काम करना चाहती है कृप्या टांग खिंचने की बजाए हाथ पकड़े और सहारा लगाए!!

आप सभी के प्यार और सहयोग से आज फिर एक ऐसी बिना बाप,बिना भाई की बहन की शादी करने व भात भरने का सौभाग्य प्राप्त हुआ !!

जिनका खुद का मकान न होते हुए गाँव की पंचायती जमीन में झोपड़ी बनाकर रहते हैं माँ मजदूरी करके अपनी 4 बेटियों का पेट पालती थी आज आप सभी के सहयोग के कारण 31,000 हजार रुपये का कन्यादान,1 डबल बेड, 1 सन्दूक, 1 अलमारी, 1 सिलाई मशीन, 2 गद्दे,51 बर्तन,1 गैस चुल्हा व खाने पीने आदि का सहयोग किया गया !!

सारा सामान मिलने के बाद माँ और बेटी दोनों की आँखों मे खुशी के आँसू थे व आशिर्वाद देते हुए माँ कह रही थी हमने सिर्फ वीडियो में सुना-सुना था कि ऐसे भी कोई मदद कर सकता है आज देख भी लिया!!

जितने जो दानवीर साथी है आप सभी हमारे लिए भगवान के समान हैं हमें उम्मीद नही थी कि इतना ज्यादा सहयोग मिल जाएगा आप सभी के प्यार-प्रेम से!!

यह मदद करने के बाद 25,400 रूपये हमारे पास नगद बच गए जो अगली मदद में काम आएंगे हर एक दानवीर साथी का ह्रदय से आभार,नीचे दानवीर साथियों के स्क्रीनशॉर्ट डाल दिए है अगर जाने अनजाने में किसी का नाम रह गया हो तो अगली मदद में डाल दिया जाएगा,जिन भाईयों ने 10,20,50,100 का सहयोग किया उन सभी का भी हार्दिक आभार ,आप सभी अपना प्यार प्रेम बनाये रखें जल्दी मिलते हैं फिर एक नई मदद के साथ आपकी अपनी टीम हर्ष छिकारा!!

दूसरी बहन की शादी राजस्थान के जिला गंगानगर में समाज सेवी निजाम पंवार मोधुनगर रावतसर जिला हनुमानगढ़ के नेतृत्व में यह जिम्मेदारी निभाई गयी!!

जिसमे 1. डबल बेड, 2.गद्दे, 1 अलमारी ड्रेसिंग, 1. संदूक,1. सटेंड ,1. सिलाई मशीन,1. गैस चूल्हा 1. डिनर सेट 81 बर्तन 2 रजाई 2 सोडीया 2  तकिया 4.5 सूट कुछ कन्यादान किया गया!!

समाज सेवी निजाम पंवार मोधुनगर रावतसर जिला हनुमानगढ़ के नेतृत्व में यह जिम्मेदारी निभाई गयी!!

जो हिन्दू-मुसलमान के नाम पर हमें गालियां देतें है उनको बता दु हमारी टीम का मजबूत स्तम्भ निजाम भाई मुस्लिम परिवार से है और जिस बहन पाटडे पर खड़ा होकर भाई बनकर शादी करवाई और जो जिम्मेदारी निभाई वो बहन हिन्दू परिवार से हैं,

ये निजाम के द्वारा की गयी 41वी शादी थी जिसमें से लगभग 30 लड़कियां हिन्दू हैं, इसीलिए कहता हूं टीम हर्ष छिकारा सिर्फ इंसानियत के नाते काम करना चाहती है कृप्या टांग खिंचने की बजाए हाथ पकड़े और सहारा लगाए!!

आप सभी के प्यार और सहयोग से आज फिर एक ऐसी बिना बाप,बिना भाई की बहन की शादी करने व भात भरने का सौभाग्य प्राप्त हुआ !!

जिनका खुद का मकान न होते हुए गाँव की पंचायती जमीन में झोपड़ी बनाकर रहते हैं माँ मजदूरी करके अपनी 4 बेटियों का पेट पालती थी आज आप सभी के सहयोग के कारण 31,000 हजार रुपये का कन्यादान,1 डबल बेड, 1 सन्दूक, 1 अलमारी, 1 सिलाई मशीन, 2 गद्दे,51 बर्तन,1 गैस चुल्हा व खाने पीने आदि का सहयोग किया गया !!

सारा सामान मिलने के बाद माँ और बेटी दोनों की आँखों मे खुशी के आँसू थे व आशिर्वाद देते हुए माँ कह रही थी हमने सिर्फ वीडियो में सुना-सुना था कि ऐसे भी कोई मदद कर सकता है आज देख भी लिया!!

जितने जो दानवीर साथी है आप सभी हमारे लिए भगवान के समान हैं हमें उम्मीद नही थी कि इतना ज्यादा सहयोग मिल जाएगा आप सभी के प्यार-प्रेम से!!

यह मदद करने के बाद 25,400 रूपये हमारे पास नगद बच गए जो अगली मदद में काम आएंगे हर एक दानवीर साथी का ह्रदय से आभार,नीचे दानवीर साथियों के स्क्रीनशॉर्ट डाल दिए है अगर जाने अनजाने में किसी का नाम रह गया हो तो अगली मदद में डाल दिया जाएगा,जिन भाईयों ने 10,20,50,100 का सहयोग किया उन सभी का भी हार्दिक आभार ,आप सभी अपना प्यार प्रेम बनाये रखें जल्दी मिलते हैं फिर एक नई मदद के साथ आपकी अपनी टीम हर्ष छिकारा!!

दूसरी बहन की शादी राजस्थान के जिला गंगानगर में समाज सेवी निजाम पंवार मोधुनगर रावतसर जिला हनुमानगढ़ के नेतृत्व में यह जिम्मेदारी निभाई गयी!!

जिसमे 1. डबल बेड, 2.गद्दे, 1 अलमारी ड्रेसिंग, 1. संदूक,1. सटेंड ,1. सिलाई मशीन,1. गैस चूल्हा 1. डिनर सेट 81 बर्तन 2 रजाई 2 सोडीया 2  तकिया 4.5 सूट कुछ कन्यादान किया गया!!

समाज सेवी निजाम पंवार मोधुनगर रावतसर जिला हनुमानगढ़ के नेतृत्व में यह जिम्मेदारी निभाई गयी!!

जो हिन्दू-मुसलमान के नाम पर हमें गालियां देतें है उनको बता दु हमारी टीम का मजबूत स्तम्भ निजाम भाई मुस्लिम परिवार से है और जिस बहन पाटडे पर खड़ा होकर भाई बनकर शादी करवाई और जो जिम्मेदारी निभाई वो बहन हिन्दू परिवार से हैं,

ये निजाम के द्वारा की गयी 41वी शादी थी जिसमें से लगभग 30 लड़कियां हिन्दू हैं, इसीलिए कहता हूं टीम हर्ष छिकारा सिर्फ इंसानियत के नाते काम करना चाहती है कृप्या टांग खिंचने की बजाए हाथ पकड़े और सहारा लगाए!!

आप सभी के प्यार और सहयोग से आज फिर एक ऐसी बिना बाप,बिना भाई की बहन की शादी करने व भात भरने का सौभाग्य प्राप्त हुआ !!

जिनका खुद का मकान न होते हुए गाँव की पंचायती जमीन में झोपड़ी बनाकर रहते हैं माँ मजदूरी करके अपनी 4 बेटियों का पेट पालती थी आज आप सभी के सहयोग के कारण 31,000 हजार रुपये का कन्यादान,1 डबल बेड, 1 सन्दूक, 1 अलमारी, 1 सिलाई मशीन, 2 गद्दे,51 बर्तन,1 गैस चुल्हा व खाने पीने आदि का सहयोग किया गया !!

सारा सामान मिलने के बाद माँ और बेटी दोनों की आँखों मे खुशी के आँसू थे व आशिर्वाद देते हुए माँ कह रही थी हमने सिर्फ वीडियो में सुना-सुना था कि ऐसे भी कोई मदद कर सकता है आज देख भी लिया!!

जितने जो दानवीर साथी है आप सभी हमारे लिए भगवान के समान हैं हमें उम्मीद नही थी कि इतना ज्यादा सहयोग मिल जाएगा आप सभी के प्यार-प्रेम से!!

यह मदद करने के बाद 25,400 रूपये हमारे पास नगद बच गए जो अगली मदद में काम आएंगे हर एक दानवीर साथी का ह्रदय से आभार,नीचे दानवीर साथियों के स्क्रीनशॉर्ट डाल दिए है अगर जाने अनजाने में किसी का नाम रह गया हो तो अगली मदद में डाल दिया जाएगा,जिन भाईयों ने 10,20,50,100 का सहयोग किया उन सभी का भी हार्दिक आभार ,आप सभी अपना प्यार प्रेम बनाये रखें जल्दी मिलते हैं फिर एक नई मदद के साथ आपकी अपनी टीम हर्ष छिकारा!!

कल यानी 18 तारिख को इस घर में एक गरीब बेटी की शादी हैं जिसका कोई भाई नही हैं सिर्फ 4 बहने है जिनमें से बड़ी बहन की शादी हैं लड़की का पिता जो मजदूरी करता था उनका अभी 4,5 दिन पहले एक्सीडेंट हो गया!!

चोटिल हालत में रिक्शा में बैठकर घर के बाहर जब मदद माँगने आया तो हमारे मिलते ही बिलख-बिलख कर रोने लग गया और बोला हर्ष भाई मैं मजदूर भी हूँ और आज मजबूर भी हूँ !!

मेरा एक्सीडेंट नही होता तो मैं शायद में मदद माँगने नही आता आज मेरी मजबूरी है आपसे मदद मांगना हाथ जोड़कर इतना ही कहता हूं आपकी ही बेटी है सम्भाल लो ,

ये बातें सुनकर मेरी तो आत्मा सुन हो गयी और मेरे आप सभी के भरोसे हाँ कर दिया ,हमारे पास सिर्फ आज का दिन बाकी है कल 18 अक्टूबर को सुबह 11 बजे तक बारात आनी है गाँव ठरा (सोनीपत) के पास ,

आप सभी से हाथ जोड़कर इतना ही कहूंगा इस बेटी की शादी में कोई कमी नहीं रहनी चाहिये जिस भाई से जैसा हो तुरन्त सहयोग करें phone pay google pay 8398888901

जिसमें 36,400 रुपये नकद कन्यादान ओर उसके जरूरत का सामान जिसमें 1 डबल बेड, 1 सन्दूक,1 अलमारी, 1 सिलाई मशीन,1 गेस चुल्हा, 51 बर्तन, 1 प्रेस,1 मिक्सी, 1 टोस्टर मशीन, 11 सूट व अन्य सामान जब बेटी के पास पहुँचा तो बुजर्ग दादी की आँखों मे आंसु आ गये!!

जिस व्रद्धआश्रम में झाड़ू-पोचा लगाकर लड़की की माँ मजदूरी करती थी उन्होंने भी हमारे साथ मिलकर सम्पूर्ण खाने की जिम्मेदारी उठाई,

हर एक दानवीर साथी का ह्रदय से साधुवाद आपके बिना यह काम सम्पूर्ण नही हो सकता था मिलते है जल्द ही नई मदद के साथ आपकी अपनी टीम हर्ष छिकारा!!

गाँव बिधल(गोहाना) में इस 15 तारिख को यानी 2 दिन एक ऐसी बेटी की शादी हैं जिसका पिता जी बीमारी के कारण स्वर्ग सिधार गया,माता जी व्रद्धआश्रम में झाड़ू पोचा लगाकर अपना दाल-रोटी का गुजारा करती है,घर मे और कोई कमाई का साधन नही हैं,ना ही गिरवी रखने के लिए कोई साधन है मकान के नाम पर 6×8 का सिर्फ एक कमरा है!!

क्या आप और हम मिलकर इस बेटी के घर मे बारात आने से पहले वो सारी खुशियां ला सकते हैं जो एक बाप के होते हुए बेटी देखना चाहती हैं!!

जितने जो भी दानवीर साथी मदद करना चाहते है वो तुरन्त इस नम्बर पर सम्पर्क करें मदद करें 8398888901 google pay,phone pay ,whatspp,calling सभी इस नम्बर पर हैं!!

माफी चाहता हूँ परिवार को संभालने में थोड़ा व्यस्त था अब सबकुछ नॉर्मल हुआ हैं और इस 14 या 15 तारीख तक हॉस्पिटल से छुट्टी मिल जायेगी फिर लगातार दिन-रात समाज के बीच ही रहेंगे,

इसलिए अगर किसी साथी का फ़ोन नही उठा पाया या परोग्राम में नहीं पहुँच पाया तो मुझे क्षमा करना

गाँव बिधल(गोहाना) में इस 15 तारिख को यानी 2 दिन एक ऐसी बेटी की शादी हैं जिसका पिता जी बीमारी के कारण स्वर्ग सिधार गया,माता जी व्रद्धआश्रम में झाड़ू पोचा लगाकर अपना दाल-रोटी का गुजारा करती है,घर मे और कोई कमाई का साधन नही हैं,ना ही गिरवी रखने के लिए कोई साधन है मकान के नाम पर 6×8 का सिर्फ एक कमरा है!!

क्या आप और हम मिलकर इस बेटी के घर मे बारात आने से पहले वो सारी खुशियां ला सकते हैं जो एक बाप के होते हुए बेटी देखना चाहती हैं!!

जितने जो भी दानवीर साथी मदद करना चाहते है वो तुरन्त इस नम्बर पर सम्पर्क करें मदद करें 8398888901 google pay,phone pay ,whatspp,calling सभी इस नम्बर पर हैं!!

गौसेवा के लिए 21,000 हजार रुपये का छोटा सा योगदान करने का अवसर प्राप्त हुआ ,वहाँ मौजूद सरदारी ने पगड़ी बाँधकर गौमाता की प्रतिमा देकर आपके अपने बच्चें हर्ष छिकारा को जो प्यार दिया वो हमेशा सर आँखों पर रहेगा!!

फैसला न होने पर टॉप 13 पहलवानो को दोबारा से 30 मिनट का टाइम दिया गया, उसके बाद लड़को में

पहला ईनाम – 21000 रु विकास पिपली ,598 सपाटे

दूसरा ईनाम – 11000 रु पारस कतलुपुर ,587 सपाटे

तीसरा ईनाम – 5100 रु रामु जाट आगरा ने 557 सपाटे

लड़कियों ने 4 घंटे में

पहला ईनाम – 9100 रु खुशी यादव चंडीगढ़, 2558 सपाटे

दूसरा ईनाम – 8500 रु सीखा सुल्तानपुर, 2460 सपाटे

तीसरा ईनाम -8100 रु दीपिका लड़सौली 2432 सपाटे लगाए!!

सभी का दिल जीतने का काम किया एक 48 साल के आदमी ने लगातार 2500 के लगभग सपाटे मारे,छोटी 7 साल की लड़की गुँजन गाँव मदीना की बेटी ने 1920 सपाटे मारे !!

एक विकलाँग भाई जिनका एक पैर पूरा खत्म था उन्होंने भी 1860 के लगभग सपाटे मारकर सभी साथियों का दिल जीत लिया!!

इन सभी को भी विशेष इनाम दिया गया साथ में हौसला बढ़ाने के लिये जितने भी छोटे बच्चों ने भाग लिया सभी को टीम हर्ष छिकारा की तरफ से टोटल लाखों रुपये के ईनाम बाटें गये!!

पहले इस फोटो को गौर से देखों इस झोपड़ी से गरीबी का अंदाजा लगाओ और ये झोपड़ी भी गाँव झुप्पा सिवानी की पंचायती जमीन पर है !!

इसी झोपड़ी में परसो एक बेटी की बारात आनी है जिसका पिता 10 साल पहले छोड़कर चला गया था जो आजतक लौटकर वापिस नही आया भाई मात्र 10 साल का हैं,

साइड में खड़ा लड़की का काका ही मजदूरी करके इनका पेट पालता है,क्या आप और हम मिलकर इस बेटी को अपनी बहन बेटी समझकर इसके हाथ पीले करवा के घर नी बसा सकते है!!

जितने जो साथी टीम हर्ष छिकारा के साथ जुड़े हुए आप लोगों को गर्व महसूस होगा आज ये देखकर की आप लोगों के दिये हुए दान से कैसे कैसे परिवारों का सहयोग किया जा रहा हैं!!

आज फिर आप सभी के प्यार और सहयोग से झुप्पा सिवानी में एक ऐसी जरूरतमंद बहन की शादी में सहयोग किया व भात भरा जिनकी झोपड़ी में सामान रखने तक कि जगह नही थी!!

दिए गए सहयोग में एक डब्बल बेड एक सन्दूक, एक अलमारी, एक सिलाई मशीन,51 बर्तन,1 गैस चुल्हा, 2 गद्दे व 31,000 हजार रुपये का नकद सहयोग किया,

संदीप लाम्बा व मोनू झुप्पा भाई की अगुवाई में इस मदद को सम्पूर्ण करने के साथ गाँव खरखड़ा हिसार में भी मेरे लाडले भाई संदीप लाम्बा दौलतपुर की अगवाई में एक और बहन की शादी सम्पूर्ण करवाई गई!!

जिसमें उसकी जरूरत का सामान जिसमें 1 बेड, 1 पंखा, 1अलमारी, 51 बर्तन व खाने का इंतजाम और 21,000 रुपए नगद का सहयोग किया गया!!

दान देने वाले हर एक दानवीर साथी का ह्रदय से आभार आप सभी दानवीर साथियो की लिस्ट आज शाम को डाल दी जायेगी!!

जुड़े रहे आपकी अपनी टीम हर्ष छिकारा मिलते हैं अगली नई मदद के साथ!!

गुरु गोरखनाथ मंदिर की कमेटी को छोटा सा 21000 रुपये का सहयोग भेंट किया भगतओमल पण्डित व समस्त गांव की सरदारी ने गुरु गोरखनाथ व भगतसिंह की प्रतिमा से टीम हर्ष छिकारा को सम्मानित किया!!

जब पति चला जाता हैं तो ये लगा लो पत्नी के लिए तो सबकुछ ही चला जाता है,नादान उम्र बच्चों का पालन-पोषण करना बड़ा मुश्किल हो जाता हैं !!

मैं बैठा-2 देख रहा था चुनाव नजदीक आ गये हैं तो इस बहन की कुटिया में बड़े-बड़े विधायक आ तो रहें हैं पर खाली अस्वासन देकर वापिस जा रहें थे !!

मेरा मानना ये है अस्वासन से किसी का घर नही चलता ,अब मेरे से जैसा हुआ उन छोटे-छोटे बच्चों की देखरेख के लिए नकद 21,000 हजार रुपये का सहयोग किया !!

मुझे पता है मेरे इन पैसों से कुछ नही होगा पर कम से कम उस परिवार को हौसला तो मिलेगा साथ में गाम राम होया करें उसके बाद फिर गाम ने भी मिल जुलकर इस परिवार का सहयोग किया!!

जिससे मुझे बड़ा सुकून मिला,लेकिन दिल दिमाग मे एक बात चलती रहीं ये नेतामन्त्री MP/MLA हम चुनते किसलिए है जब दुःख में ये काम ही नही आते ???

आज गाँव उटावड में जिस गरीब बेटी की शादी में सहयोग के लिए जाने के लिए मुझे रोका गया,आज उस जिम्मेदारी को पूरा किया मेरे बड़े भाई समाज सेवी कमाण्डो हिदायत खान ने सम्पूर्ण भाईचारे के साथ पहुँचकर इस कार्य को सम्पूर्ण किया!!

समस्त भाईचारे का आभार धयनेवाद

जिनका पिता पैरों से विकलाँग हैं घर में कोई कमाने वाला नही हैं दिए गए वादे के अनुसार समय पर पहुँचकर बेटी के लिए उसके जरूरत का सामान जिसमें 1 डब्बल बेड,1 सन्दूक,1 अलमारी, 1 सिलाई मशीन,1 गैस चुल्हा, 2 गद्दे, 51 बर्तन व 36,000 रुपये नकद कन्यादान का सहयोग किया!!

जितने जो भी दानवीर साथी हैं उन सभी की डिटेल नीचे वीडियो में डाल दी है हर एक दानवीर साथी का आभार !!

हरेक दानवीर साथी का हार्दिक आभार करता हूँ आपके द्वारा दिया गया सहयोग हमारे पास जमा हैं जो दूसरी बहन के लिए सहयोग में काम आजायेगा और हरेक दानवीर साथी की लिस्ट डाल दी जायेगी!!!

इन्ही पैसों में से 52 हजार नकद कन्यादान,2 डबल बेड,2 सन्दूक,2 अलमारी, 2 सिलाई मशीन, 4 गद्दे, 2 गैस चूल्हें, 51-51 बर्तन के सेट व अन्य जरूरत का सामान शादियों में पहुँचाया गया!!

बाढ़ पीड़ितों के लिए राशन की गाड़ी भर के पहुँचाई गयी थीं जिनमे बचे हुए पैसे मिला दिए गए थे!!

जिन दानवीर साथियों ने 10,20 50,100,200,500 का सहयोग दिया उन सभी साथियों का भी ह्रदय से साधुवाद करते है मिलते है जल्द ही नई मदद के साथ आपकी अपनी टीम हर्ष छिकारा!!

हमें पता लगा रतिया/फतेहाबाद की तरफ कई गाँव बाढ़ की चपेट में आ गये

जैसा भी हमारे से सहयोग हुआ सम्पूर्ण भाईचारे के साथ एक टैम्पो सामान फल,सब्जियां,दाल,चीनी,चावल,ब्रेड,बिस्किट,रिफाइन्ड,तेल, नमक का भर के #गुरुद्वारे में भेंट किया !!दिल को ये देखकर बड़ा सुकून मिला वहाँ के गुरुद्वारे आम जनता व अन्य समाजसेवी ही मदद करते नजर आरहे थे कोई सरकार या सरकार का बागड़ बिला कहीं दिखाई नही दे रहा था!!!

जहाँ से हर रोज कई हजार आदमियों के खाना बनकर गाँव गाँव बांट दिया जाता है,वहाँ के गुरुद्वारे की सम्पूर्ण टीम कई दिन से गाँव-गाँव मदद में लगी हुई है ऐसी संगत को दिल से सलाम !

साथ ही धन्यवाद करता हूँ ऐसे भाईचारे का जो एक आवाज में हर जगह मदद के लिए पहुँच जाते हैं बड़े भाई अजित घनघस धनाना की अगवाई में बड़ी बहन किसान नेत्री गीता अहलावत ,प्रमिला मकड़ौली,बड़े भाई साहब धम्मल फौजी,सन्दीप जांगड़ा,कुलदीप मदनहेड़ी,वीरेंद्र सांगवान,मंजीत जांगड़ा,राजेश बाबा इन सभी नेतृत्व के में टीम हर्ष छिकारा ने आप सभी के सहयोग से मिल जुलकर इंसानियत के लिए ये फर्ज निभाया गया!!

आप सभी का आभार प्यार बना रहें!!!

आने वाली इस 23 जुलाई को इन बेटियों के हाथ पीले करने हैं जिसके लिए आप और हम ही आखिरी उम्मीद है,जिस दानवीर साथी से जैसा सहयोग हों तुरन्त सम्पर्क करें व मदद करें!!

आज आप सबके प्यार और सहयोग से गांव पिपली(खरखोदा) में 2 ज़रूरतमन्द बहनो की शादी करवाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ!!

जिसमें उन बेटियों को दिए गए सहयोग में 52,000 का नगद कन्यादान,2 बेड,2 संदूक,2 अलमारी,4 गद्दे,2 गैस चूल्हे,2 सिलाई मशीन,51-51 बर्तन का सहयोग टीम हर्ष छिकारा की तरफ से रहा!!

साथ में गाँव के भाईचारे ने भी मौके पर पहुँच कर दोनों बेटियों को 2 फ्रिज,2 कूलर सैकड़ों सूट व अन्य जरूरतमंद सामान साथ  ही हजारों रुपये का कन्यादान अपनी बेटियों को दिया!!

हमें भी बड़ी खुशी होती है की जब हम किसी गाँव मे मदद करने के लिए जाए वहाँ समस्त गाँव का  भाईचारा मदद के लिए आगे खड़ा मिलता हैं!!

कन्यादान की रस्म बड़े भाई धम्मल फौजी पिपली, किसान अभिनेत्री बड़ी बहन गीता अहलावत व पंवार फैमिली ने निभाई!!

स्पेशल धन्यवाद करना चाहूंगा पंवार फैमिली के प्यारे बच्चे निधि ओर निशांत का,जो पढ़ने लिखने की उम्र में अपनी पढ़ाई के साथ साथ सामाजिक कामों में भी रुचि रखते हैं!!

ओर जितने भी जो दानवीर साथी जिन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से हमारा सहयोग करते हैं आप हकीकत में गरीब और बेसहारा लोगो के लिए सचमुच में भगवान हो,आप सभी का हार्दिक आभार!!

फ्री होते ही सभी दानवीर साथियों की लिस्ट डाल दी जाएगी,जल्द ही फिर मिलते हैं किसी नई मदद के साथ आपकी अपनी टीम हर्ष छिकारा

आज फिर गाँव परढाणा(पानीपत) में ऐसी बेटी की शादी में सहयोग करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ जिनके पिता और भाई भगवान को प्यारे हो रखें थे!!

माँ विकलाँग हैं घर की छत तक भी नहीं हैं अपने ताऊ के मकान में रहते हैं,घर मे कोई कमाई का साधन नही था ना कोई आस-उम्मीद थी !!

आज मौके पर पहुँचकर आप सभी के सहयोग से 32,100 हजार का कन्यादान व भात भरा!!

उस बेटी को उसके जरूरत का सामान जिसमें 1 डबल बेड, 1 सन्दूक, 1 अलमारी,2 गद्दे, 1 सिलाई मशीन, 1 गैस चूल्हा व 51 बर्तन का सहयोग किया!!

नजदीक ही पुलिस थाने में नौकरी कर रहें पवाँर फैमली से बड़े भाई साहब हरियाणा पुलिस के जवान नरेंद्र पवाँर जी ने अपनी ड्यूटी से फ्री होते ही वहाँ मौके पर पहुँचकर बड़े भाई की भूमिका निभाई व अपने शुभ हाथों से बेटी का कन्यादान किया!!

हर एक दानवीर साथी का साधुवाद आप लोगों का दिया हुआ एक-2 पैसा सही जगह लगाया गया या नहीं कोमेंट करके अपनी राय जरूर दिया करों ताकि कोई गलती हों तो उसमें सुधार कर सकें!!

आपकी अपनी टीम हर्ष छिकारा!

आने वाली इस 23 जुलाई को इन बेटियों के हाथ पीले करने हैं जिसके लिए आप और हम ही आखिरी उम्मीद है,जिस दानवीर साथी से जैसा सहयोग हों तुरन्त सम्पर्क करें व मदद करें!!

आज आप सबके प्यार और सहयोग से गांव पिपली(खरखोदा) में 2 ज़रूरतमन्द बहनो की शादी करवाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ!!

जिसमें उन बेटियों को दिए गए सहयोग में 52,000 का नगद कन्यादान,2 बेड,2 संदूक,2 अलमारी,4 गद्दे,2 गैस चूल्हे,2 सिलाई मशीन,51-51 बर्तन का सहयोग टीम हर्ष छिकारा की तरफ से रहा!!

साथ में गाँव के भाईचारे ने भी मौके पर पहुँच कर दोनों बेटियों को 2 फ्रिज,2 कूलर सैकड़ों सूट व अन्य जरूरतमंद सामान साथ  ही हजारों रुपये का कन्यादान अपनी बेटियों को दिया!!

हमें भी बड़ी खुशी होती है की जब हम किसी गाँव मे मदद करने के लिए जाए वहाँ समस्त गाँव का  भाईचारा मदद के लिए आगे खड़ा मिलता हैं!!

कन्यादान की रस्म बड़े भाई धम्मल फौजी पिपली, किसान अभिनेत्री बड़ी बहन गीता अहलावत व पंवार फैमिली ने निभाई!!

स्पेशल धन्यवाद करना चाहूंगा पंवार फैमिली के प्यारे बच्चे निधि ओर निशांत का,जो पढ़ने लिखने की उम्र में अपनी पढ़ाई के साथ साथ सामाजिक कामों में भी रुचि रखते हैं!!

ओर जितने भी जो दानवीर साथी जिन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से हमारा सहयोग करते हैं आप हकीकत में गरीब और बेसहारा लोगो के लिए सचमुच में भगवान हो,आप सभी का हार्दिक आभार!!

फ्री होते ही सभी दानवीर साथियों की लिस्ट डाल दी जाएगी,जल्द ही फिर मिलते हैं किसी नई मदद के साथ आपकी अपनी टीम हर्ष छिकारा

आज फिर गाँव परढाणा(पानीपत) में ऐसी बेटी की शादी में सहयोग करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ जिनके पिता और भाई भगवान को प्यारे हो रखें थे!!

माँ विकलाँग हैं घर की छत तक भी नहीं हैं अपने ताऊ के मकान में रहते हैं,घर मे कोई कमाई का साधन नही था ना कोई आस-उम्मीद थी !!

आज मौके पर पहुँचकर आप सभी के सहयोग से 32,100 हजार का कन्यादान व भात भरा!!

उस बेटी को उसके जरूरत का सामान जिसमें 1 डबल बेड, 1 सन्दूक, 1 अलमारी,2 गद्दे, 1 सिलाई मशीन, 1 गैस चूल्हा व 51 बर्तन का सहयोग किया!!

नजदीक ही पुलिस थाने में नौकरी कर रहें पवाँर फैमली से बड़े भाई साहब हरियाणा पुलिस के जवान नरेंद्र पवाँर जी ने अपनी ड्यूटी से फ्री होते ही वहाँ मौके पर पहुँचकर बड़े भाई की भूमिका निभाई व अपने शुभ हाथों से बेटी का कन्यादान किया!!

हर एक दानवीर साथी का साधुवाद आप लोगों का दिया हुआ एक-2 पैसा सही जगह लगाया गया या नहीं कोमेंट करके अपनी राय जरूर दिया करों ताकि कोई गलती हों तो उसमें सुधार कर सकें!!

आपकी अपनी टीम हर्ष छिकारा!

आज फिर राजस्थान में दो ऐसी बहनों का मायरा (भात)भरा व शादी करवाई जिनके पिता का एक्सीडेंट हो रखा है,भाई छोटा सा बच्चा है माँ मजदूरी करके जो ध्याडी लाती है उस से घर के अंदर आटा आता है ,मकान के नाम पर सिर्फ एक टूट फूटा से कमरा है,शादी का सामान भी पड़ोसियों के घर रखना पड़ा!!

दिये गए योगदान में 21,000 हजार भात व 2 डबल बेड, 2 गद्दे ,2 अलमारी ,2 सन्दूक ,2 पँखे, 8 कुर्सी, 2 मेज ,2 गैस चूल्हा, 111 बर्तन के 2 सेट ,2 सिलाई मशीन, 11 साड़ी, 2 कम्बल, 2 बेड सीट व खाने पीने की व्यवस्था करवाई गयी!!

कैसी कैसी मजबूरियां है घर मे कोई कमाने वाला नही हैं, किराये पर एक कमरा लेकर रहती है ये बहन ,घर में बेटी की शादी के लिए ब्याज पर माँगने पर भी किसी ने 10 हजार रुपये तक सहारा तक नही लगाया,आज कैसे की बेटी की शादी देखें

आज ऐसे घर मे दो बेटियों की शादी करवाने गये,लड़की के पिता को लकवा लगा हुआ था,

जिसने सभी पर मदद माँग-माँग कर आखिरी उम्मीद छोड़ दी थी,जब लड़की के दरवाजे पर पहुँचे तो कुर्सी पर बैठ पिता रोने लग गया!!!

2 बहनों की खानपुर(गोहाना) व एक बहन की सांपला में,

जितने जो भी दानवीर साथी है आप सभी का हार्दिक आभार आप सभी की लिस्ट आज रात तक डाल दी जाएगी !

आने वाली 23 तारिक यानी परसो गोपालपुर( खरखोदा) में एक गरीब बेटी की शादी करनी है जिनके पिता जी को पहले लकवा लगा था,अब पिछले 6,7 साल से टाँग कट गई थी जो अब विकलांग हैं!!

लड़की की माता जी सरकारी स्कूल में झाड़ू-पोचा करती है लड़की का भाई 7-8 साल का है जो मन्दिर में रहता है वही से घर का खाने-पीने का आता हैं!!

इस बेटी की शादी आप सबने और हमने मिलकर करनी होगी !!

एक समय था जब यह सामने बैठा विकलांग आदमी बहुत मेंहनती होया करता इसके पास कई घोड़ियां थी,भट्टे पर ईंट ढोने का काम करता था जब चारों तरफ प्रजापत ही प्रजापत हो रखी थी,,

किस्मत के आगे किसी की पार नही पड़ती ,इनको बीमारियों ने घेर लिया घर का पूर्ण रूप से विनाश हो गया और बुरा समय नही पता किसका आजाए,,

बुरे समय मे इंसान को अकेला छोड़ना नही चाहिए हम सभी ने मिलकर दोबारा से इस परिवार को हिम्मत देनी हैं!!

1- गोपालपुर में बड़े भाई धम्मल फौजी व बहन गीता अहलावत के नेत्रत्व में करवाई गई !!

2- गाँव 22NDR जिला हनुमानगढ़(राजस्थान) में एक और बहन की शादी टीम हर्ष छिकारा के मजबूत साथी निजाम पवांर के नेत्रत्व में करवाई गई!!

3- एक बहन की शादी उकलाना (हिसार) में टीम हर्ष छिकारा के मजबूत साथी सन्दीप लाम्बा दौलतपुर के नेत्रत्व में करवाई गई!!

4- पानीपत के अंदर एक बहन की शादी का सम्पूर्ण खाने-पीने का खर्चा व सामान टीम हर्ष छिकारा के मजबूत साथी संजय रोड मतलौडा की तरफ करवाई गई!!!

हम बहुत ही भाग्यशाली है जो आप सभी का इतना प्यार मिल रहा है ऐसे ही मिलजुलकर समाज की मदद करते रहेंगे ,आप सभी का तहेदिल से आभार!!

आज पहली बार किसी गाँव मे शादी में सहयोग करके दिल को सबसे ज्यादा खुशी मिली!!

गाँव गोपालपुर में जब मदद के लिए गये तो गाँव मे समान्नित साथियों ने ज्यादातर सामान की पहले से ही हमारी पोस्ट देखकर सहयोग की तैयारी कर रखी थी!!

साथ मे गाँव के मन्दिर की तरफ से बारात के लिए खाने-पीने की व्यवस्था कर रखी थी यहीं ऐसे ही तो समाज को हम जगाना चाह रहें थे !!

आज लम्बे टाइम बाद हमारी जागरूकता काम आई सबके मिले-जुले सहयोग के बाद बेटी के लिए उसके जरूरत का सामान जिसमें 1 डबल बेड, 1 सन्दूक, 1 अलमारी,1 सिलाई मशीन,बर्तन 1 वाशिंग मशीन, 1 फ्रिज, कूलर, कुर्सी-मेज,गैस चूल्हा व नकद 31,000 हजार रुपये कन्यादान के रूप में सहयोग रहा!!

हर एक दानवीर साथी का दिल से आभार दानवीर सथियों की लिस्ट कल शाम को डालेंगे क्योकि कल की तारीख में 3 जरूरतमंद बेटियों की शादी और करवानी है !!

आज जिस घर मे शादी करवाने आये है देखें इस से ज्यादा गरीबी क्या होगी मकान की जगह एक कमरा है उसका ढूंढ हो रखा है, भाई विकलांग हैं एक पैर प्लास्टिक का चढा हुआ,पिता बुजर्ग है बीमार रहता हैं,माँ मजदूरी करती हैं, फिर भी कितने धूम धाम से शादी होती हैं देखें!!!

जिनके भाई की एक्सीडेंट में टाँग कट गई थी पिता बीमारी से झूझ रहा था माँ मजदूरी करके गुजारा कर रही थी आज उसी घर मे टीम हर्ष छिकारा ने पहुँचकर आप सभी के सहयोग और प्यार से 75 हजार रुपये का कन्यादान व भात भरा!!

साथ में बेटी के लिए 1 डबल बेड, 1 सन्दूक,1 अलमारी, 1 सिलाई मशीन, 51 बर्तन, 1 गैस चूल्हा, छत वाला पँखा, नाक का सोने का कोका व वाशिंग मशीन का सहयोग किया !!

साथ में बड़े भाई साहब अजीत घनघस धनाना व गीता अहलावत बहन के नेतृत्व में समस्त भाईचारे ने मिलकर इस शादी के सहयोग को सम्पूर्ण करवाने का काम किया !!

जितने जो साथियों ने मौके पर पहुँचकर मदद की उन सभी के नाम डिटेल नीचे वीडियो में मौजद है!!

साथ में जिन साथियो ने सोशल मीडिया ये माध्यम से मदद की उनकी डिटेल रात को डाल देंगे,

हर एक दानवीर साथी का आभार है आप सभी दानवीर साथियो ने टूटते परिवार की इज्जत में 4 चांद लगाने का काम किया हैं!!

जल्द ही मिलते हैं नई मदद के साथ,आपकी अपनी टीम हर्ष छिकारा!!

रही बात नेता-मंत्रियों की वो तो बरसाती मेंढक की तरह होते हैं चुनाव जीतने के बाद बाजार से 2 दर्जन चुडिया खरीदकर लाते है वे पहनकर अपने घर बैठ जाते है !!

उन्हें तो गरीब सिर्फ चुनाव के टाइम पर याद आते है बाकी काम तो आपके बेटे आपका समाज ही करता है,उदाहरण आप लोगों के सामने है 2 दिन के अन्दर टीम हर्ष छिकारा ने हरियाणा और राजस्थान में 7 लड़कियों की शादी सम्पन्न करवाई हैं !!

जिसमें 2 लड़कियों की शादी बड़ी सातरोड में,1 लड़की की शादी 1 रोहतक में व हमारी टीम के मजबूत साथी सन्दीप लाम्बा दौलतपुर के नेतृत्व में 2 लड़कीयों की शादी एक टोहाना में एक पाबड़ा में संपन्न करवाई गयी!!

2 शादियां राजस्थान निजाम पवाँर रावतसर के नेतृत्व में एक लड़की शादी खरलिया व एक लड़की की शादी रावतसर में सम्पन्न करवाई !!

आप सभी को बता दु बड़ी-बड़ी बातें करना आसान होता है जमीन पर उसको हकीकत करके दिखाना बड़ा मुश्किल होता हैं!!

टीम हर्ष छिकारा ने आज के टाइम जब गंदी राजनीति आपस में जाती-धर्म मे उलझाकर लोगों को भटका रही है,, ऐसे मुश्किल दौर में हमने भाईचारे को जोड़ने का काम किया है ना ही तो दानवीर साथी एक जाति के है ना ही ये 7 बेटियां एक जाति धर्म की है !!

हमारा काम है समाज को जोड़ना लोगों को जागरूक करना भाईचारे को साथ में लेकर चलना और वास्तविकता में जरूरतमंद गरीब का भला करना !!

आप सभी साथी विश्वास बनाये रखना आगेआगे इससे भी अच्छा काम करके दिखाएंगे हर एक दानवीर साथियों का ह्रदय से साधुवाद !!

विकलांग माता जी झाड़ू पोचा लगाकर अपने बच्चों का पेट पालती हैं,दोपहर के 12 बजे पहुचेंगे रोहतक!!

नजदीकी साथी या मदद करने वाले सम्पर्क कर सकतें है 8398888901

आज फिर आप सभी के प्यार और सहयोग से टीम हर्ष छिकारा ने रोहतक में कबीर कालोनी के अंदर एक बिना बाप की बेटी की शादी करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ !!

जिनकी माता जी विकलाँग है झाड़ू-पोचा करके किराये के एक कमरे में रहकर अपने बच्चों का पेट पाल रही हैं!!

आज मौके पर पहुँचकर 31,000 हजार रुपये नकद भात व कन्यादान किया,साथ में बेटी के जरूरत का सामान जिसमें 1 डबल बेड, 1 सन्दूक, 1 अलमारी, 1 सिलाई मशीन, 51 बर्तन सेट का सहयोग किया !!

आज कन्यादान की भूमिका व भात की बड़े भाई साहब हरियाणा पुलिस के जवान नरेन्द्र पवाँर जी ने अपने ओर परिवार के साथ निभाई,ऐसे पुलिस के जवान को सेल्यूट करता हूँ जो लंबे टाइम से हमारे जुड़े हुए है, सहयोग भी करते है !!

आज मौके पर पहुँचकर बड़े भाई ने सभी का दिल जीत लिया साथ में किसान अभिनेत्री मेरी बड़ी बहन गीता अहलावत ने हमेशा की तरह आज भी सारी रस्मे निभाई और उनकी देख-रेख में ये सब कार्य सम्पन्न हो पाया!!

पिछली 5 शदियों में दिए गये दान की लिस्ट आज शाम तक डाल देंगे!

यानी कि कुछ भी जुगाड़ कोना हमारे पास यह मदद करने के लिए सिर्फ 1 दिन बीच मे बच गया है,जे थम और हम मिलके टाइम पर पहुँच गये तो या शादी हो जागी ना तो ये बेटी आस उम्मीद में न्यूए रह जागी!!

हाथ जोड़कर हर एक दानवीर साथी ते विनती है जिससे जैसा सहयोग हो वो तुरन्त करें फोन पे गूगल पे 8398888901

मेरी सबसे एक विनती है देख लिया कोई नेता-मन्त्री तो किसे गरीब के द्वार पर फटकता नहीं !!

इस महीने हरियाणा-राजस्थान में घनी बेटियां की शादी की जिम्मेदारी ओट राखी है हर एक दिन किसे न किसे बेटी की शादी करवानी है !!

उम्मीद करता हूँ सारे भाई बढ़ चढ़कर साथ दियों!!!

आप सभी के प्यार और आशिर्वाद से आज फिर बड़ी सातरोड(हिसार)में 2 बहनों की शादी करने व भात भरने का सौभाग्य प्राप्त हुआ !!

जिसमें 65,100 रुपये नकद भात के रूप में दिए गए साथ में दोनों बेटियों के लिए उनके जरूरत का सामान जिसमें 2 डबल बेड, 2 सन्दूक, 2 अलमारी, 2 सिलाई मशीन, 2 गैस चूल्हें,2 पँखे, 2 प्रेस व वाशिंग मशीन, 2 कंबल, कुछ साड़ी-सूट व अन्य जरूरत का सामान दिया गया!!

जितने जो भी मेरे दानवीर साथी है आप सभी का हार्दिक आभार आप सभी के कारण ये सम्भव हो पाया हैं ,जल्द ही दानवीर साथियो की लिस्ट डाल देंगे !!

आपकी अपनी टीम हर्ष छिकारा,

पोस्ट को शेयर जरूर करें ताकि जगहजगह लोगो मे ओर जागरूकता फैले आपस मे एक दूसरे का सहयोग करने की!!

उनके जरूरत का सामान जिसमें 2 डबल बेड, 2 सन्दूक, 2 अलमारी, 2 सिलाई मशीन, 2 गैस चूल्हें,2 पँखे, 2 प्रेस व वाशिंग मशीन, 2 कंबल, कुछ साड़ी-सूट व अन्य जरूरत का सामान दिया गया!!

जितने जो भी मेरे दानवीर साथी है आप सभी का हार्दिक आभार आप सभी के कारण ये सम्भव हो पाया हैं ,जल्द ही दानवीर साथियो की लिस्ट डाल देंगे !!

आपकी अपनी टीम हर्ष छिकारा,

पोस्ट को शेयर जरूर करें ताकि जगहजगह लोगो मे ओर जागरूकता फैले आपस मे एक दूसरे का सहयोग करने की!!

आँखों मे आँसू आ गये गरीबी का यह आलम देखकर की ऐसे भी लोग अपना जीवन यापन करते होंगे,गरीबी के हालात फ़ोटो खुद चीख चीख कर बता रहा हैं !!!

गाँव धासेड़ा (नूह) के इसी घर में 2 दिन बाद यानी 27 मई को इस बेटी की शादी हैं जिनकी माता जी आंखों से अंधी हैं,पिता उम्र (72 साल) ज्यादा होने के कारण ध्याडी-मजदूरी करने लायक भी नही हैं!!

परिवार की हालत गरीबी में ऐसी है दो वक्त की रोटी भी बनाके नही खा सकता ,शादी कि जिम्मेदारी आप सबके भरोसे हमने ली है !!

क्या आप और हम मिलकर इस गरीब बेटी के हाथ पीले नही कर सकते ??

जिस भाई से जैसा सहयोग तुरंत सम्पर्क करें फोन पे,गूगल पे, 8398888901

खुद का मकान ओर जमीन न होने के कारण गांव के सरकारी स्कूल के पीछे टिन डालकर रहते हैं आज जब मदद करने गये तो घासेड़ा गाँव ने खूब प्यार और मान-सम्मान दिया !!

गांव के हिन्दू-मुस्लमान भाइयों ने मिल-जुलकर शादी के खाने की जिम्मेदारी उठाई और आप सबके सहयोग से बेटी के लिए 1 डबल बेड, 1 सन्दूक, 1 अलमारी, 1 सिलाई मशीन,51 बर्तन,1 गैस चूल्हा व 36,100 रुपये कन्यादान और साथ में भात की रस्म भी टीम हर्ष छिकारा ने निभाई !!

बड़ा भाई बनकर कन्यादान की भूमिका धम्मल फौजी पिपली,फौजी हसलापुर व संजय रोड मतलौडा भाई ने निभाई जितने जो भी दानवीर कर्ण हमारे साथ जुड़े हुए है आप सभी के कारण एक और बेटी का घर बस गया !!

हर एक दानवीर साथी का ह्रदय से आभार सभी दानवीर साथियो की लिस्ट कुछ समय बाद फ़्री होकर डाल दी जाएगी!!

नूह और मेवात को लोग सिर्फ बदनाम करते हैं आज भाईचारा भी देखों हिन्दूमुस्लमान ने मिलकर फौजीपुलिस वालों ने मिलकर क्या मदद की???

आप सबके सहयोग और प्यार से हमारे हरियाणवी रागनी कलाकार माँगेराम जी लौहार जो झोपड़ी में रहते हैं उनकी बेटी की आज शादी सम्पूर्ण हुई साथ में भात की रस्म पूरी करने का सौभाग्य मिला!!

दानवीर साथियों का ह्रदय से आभार आप सबके सहयोग और प्यार से माँगेराम जी को कन्यादान के रूप में नगद 5 लाख रुपये का सहयोग मिला,जिनमे से बेटी की शादी सम्पूर्ण होने के साथ साथ ये पैसा उनकी हारी-बीमारी व बुजर्ग अवस्था मे उनको सम्भालने के काम आयेगा!!

जितने जो भी दान देने वाले दानवीर कर्ण हैं सभी का हार्दिक आभार आप नही होते तो ये सब संभव नही होता!!

आज फिर आप सबके प्यार और सहयोग से ख़ूबडू गाँव में एक और जरूरतमंद बेटी की शादी करवाने व भात भरने का सौभाग्य प्राप्त हुआ !!

जिसमें दिये गये सहयोग के अनुसार उस बहन के जरूरत का सामान जिसमें 1 डबल बेड, 1 सन्दूक,1 अलमारी,1 सिलाई मशीन,1 गैस चुल्हा,52 बर्तन 31,000 हजार रुपये नकद का सहयोग दिया!!

मैं न्यू कहया करता बेबे टाइम आन दे या बहन मजाक मान्या करती की ऐसे कोई कैसे किसी का भाई बनकर मदद कर सकता है!

आज टाइम आया जब इस बहन ने याद करें तो टीम हर्ष छिकारा ने  मौके पर पहुँचकर 51,000 हजार रुपये का नकद भात भरा व बेटी के लिए उसके जरूरत का सामान जिसमें 1 डबल बेड, 1 सन्दूक,1 अलमारी, 1 सिलाई मशीन, 1 गैस चुल्हा, 51 बर्तन, 25 सूट,20 पेंट सेट, 2 सफारी सूट, डबल बेड की चादर,दोनों बहनों के लिए एक-एक पैसों की माला 5 टुम का सहयोग किया!!

मेरी बहन की आँखों मे खुशी के आँसु थे और कह रही थी कि भाई आज ते पहले सिर्फ फोन और Tv में सुनी थी की सच मे ऐसे भी कोई मदद कर सकता है आज आपने वही करके दिखा दिया!!!

ये सभी दानवीर साथियों के अच्छे भाईबहनों के मिलनेजुलने के हि सब सम्भव हो पाता है,जुड़के रहे टीम हर्ष छिकारा के साथ जल्द ही मिलते है नई मदद के साथ!!

ये हमारे लिए बड़ी खुशी की बात हैं ऐसे गाँव को सलाम ,

आप सबका दिया हुआ सहयोग हमारे पास जमा हैं जो एक से दो दिन के अंदर दूसरी जरूरतमंद बहन बेटी की शादी में काम आएगा !!

यही जागरूकता ओर आपस में मदद करने की सोच ही तो जगानी हैं हर इंसान के दिल में वाकई आज दिल बड़ा खुश हैं!!

आज फिर सुबह-सुबह घर के बाहर एक विकलांग महिला रोते हुए कार्ड लेके आई है और बोली बेटा मेरी इज्जत तेरे हाथ में हैं!!

मेरा गाँव गुहणा हैं मेरी 5 लड़कियां है ओर लड़का नहीं हैं, मैं 25 साल से दोनों हाथों से विकलांग हूँ, पति बुजर्ग अवस्था में मजदूरी करता हैं हमारे तो कुछ गिरवी रखने को भी नहीं है मेरी 2 बेटियों की शादी है!!

मैं हाथ जोड़कर ये कहती हूं बेटा तू इनकी जिम्मेदारी लेले शादी की पूरा जीवन तेरी मजदुरी करूंगी !!

मैंने माता जी को आश्वाशन देते हुए कहाँ है चिंता मत करो आप मैं आपका बेटा हूँ आप अपने घर जाओ और धूमधाम से शादी की तैयारी करों !!

अब ये जिम्मेदारी आपकी और हमारी बनती है इसी महीने यानी 9 मई को दिए गए वचन के अनुसार दोपहर 11 बजे इस बेटी के घर सारा उनकी जरूरत का सामान लेके पहुँचना है,

ये काम मेरे अकेले से तो हो नहीं सकता जिस भाई से जैसा सहयोग हो जो भी दानवीर साथी है वो तुंरत सम्पर्क करें !!

ये वो दनवीर सज्जन भाईयों की लिस्ट है जिन्होंने ऑनलाइन सोशल मीडिया के माध्यम से आज की 2 बहनों की शादी में सहयोग किया,

जाने-अनजाने में किसी का नाम रह गया हों माफी चाहता हूँ जिन्होंने 10, 20,50,100 दिए उनका भी ह्रदय से साधुवाद क्योकि बून्द-बून्द से ही सागर भरता है!!

इन्हीं पैसों को जोड़कर 55,300 का कन्यादान किया व 2 डबल बेड, 2 सन्दूक,2 अलमारी, 2 सिलाई मशीन, 2 गैस चूल्हें, 51-51 बर्तन और भी जरूरतमंद सामान का सहयोग हो पाया!!!

आज फिर आप सबके सहयोग से गाँव गुहणा (गोहाना) में हमारे अपने धानक समाज की 2 बेटीयों की शादी करवाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ !!

जिनकी माता जी विकलांग ,पिता बुजर्ग घर मे कोई आय का साधन नही था व मकान सरकार योजना के द्वारा बना हुआ था !!

दिए गए सहयोग में 2 डबल बेड, 2 सन्दूक,2 अलमारी, 2 सिलाई मशीन,51-51 बर्तन व 2 गैस चूल्हे 10 सूट और साथ में 55,300 रुपये कन्यादान देकर दोनों बेटियों को आशिर्वाद दिया,व भाई बनकर कन्यादान की भूमिका निभाई किसान नेत्री बहन गीता अहलावत,व हरियाणा रोडवेज में ड्राइवर परमजीत पाकस्मा पंडित जी,संजय रॉड भाई ,और सोनू पहलवान गुहणा ने!!

जितने जो भी दानवीर साथी ये आप लोगों की देन है जिसके कारण हर एक गरीब आदमी का चेहरा मदद के बाद खिल जाता हैं!!

आप सभी दानवीर साथियों का ह्रदय से आभार जिन साथियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से जो मदद की है उनकी लिस्ट शाम तक डाल दी जायेगी !!

आप सबका प्यार ऐसे ही बना रहें मिलते है अगली मदद में जुड़े रहें टीम हर्ष छिकारा के साथ!!

ये हैं हरियाणा की असली संस्कृति का रखवाला जिनका नाम है रागनी कलाकार मांगे राम लौहार!!

जो ITI चौक सोनीपत के पास अपनी इस झुग्गी-झोपड़ी में रहता है जिन्होंने पूरे देश के अन्दर अपनी हरियाणवी रागनियों को गा गा हरियाणा का प्रचार किया!!

लेकिन दुर्भाग्य हैं इस देश ओर राज्य का जो असली संस्कृति की रक्षा करने वालों का आज के वक्त उनका ईनाम तक नहीं मिलता,इस बेचारे की आज उम्र लगभग 70 पार हो रखीं है !!

बीमारी ओर बढ़ती उम्र के कारण ना ही तो वो गाना रहा, ना ही काम करने की क्षमता रहीं तो लोगों ने परोग्रामों में बुलाना ही छोड़ दिया !!

आज यानी 19 मई दोपहर 2 बजे इनके डेरे में सोनीपत ही पंचायत होगी इन बेटी कि शादी है उसको लेकर ,मेरी नजर में वो बेटी इनकी नही हमारी है हम सबने मिलकर उस बेटी का घर-घर नहीं ऐसी महान आत्मा के बारे में भी सोचना चाहिए!!

क्योकि बुढ़ापा कटना बहुत बड़ी चीज होती हैं, इसी को लेकर आज पँचायत करेंगे कोई नजदीकी साथी शामिल होना चाहता हो वो 8398888901 पर सम्पर्क करें !!

हो सकता है आप और हम मिलकर कोई अच्छा फैसला ले सकते हो!!

आज बड़ा दर्द हुआ एक उतर प्रदेश से मजदूरी करने के लिए हरियाणा में आकर हरियाणवी संस्कृति का जाप करके हरियाणवी संस्कृति को लगभग पिछले 30 साल से ऊपर उठाने वाला असली सँगरक्षक आज सोनीपत के ITI चौक पे मेन रोड के फुटपात पर झुग्गी झोपड़ी में अपना जीवन बिता रहा हैं!!

जिसकी उम्र 73 साल है ना गाने बजाने की उम्र रही, ना मजदूरी करने की यह दुख दर्द तकलीफ देखते हुए आज दिए गये वादे के अनुसार हरियाणवी संस्कृति के असली रखवाले रागनी कलाकार #मांगे_राम_जी_लोहार की बेटी की शादी के लिए नकद 51000 हजार रुपये का सहयोग किया!!

फर्नीचर के सामान के लिए उन्होंने मना करदी थी,जो पैसे हमने दिए है इसमें बेटी की शादी के खान-पान का सारा काम तो चल जाएगा,

लेकिन दुःख इस बात का है जिसने हरियाणवी संस्कृति के लिए अपनी जवानी खपा दी, क्या इस वृद्ध अवस्था में हमने उनका साथ नही देना चाहिए ??

ऐसे आदमी को इस टाइम जितना सहारा लगाया जाए उतना कम है फिर भी अगर मांगेराम जी की कोई मदद करना चाहता है उनका अड्रेस हमने डाल दिया हैं 25 तारीख को उनकी बेटी की शादी है तब तक जो भी दानी सज्जन मदद करना चाहे उनके घर जाकर जितना ज्यादा हो सकें मदद करने की कोशिश करें!!

आपकी अपनी ये टीम हर्ष छिकारा हमेशा ऐसे ही अपनी संस्कृति के रखवालों की मदद के लिए तैयार मिलेगी हर एक दानवीर साथी का एकबार फिर से शुक्रगुजार रहूँगा!

नोट – बड़ा दुःख होता था टीम हर्ष छिकारा ने जब ये पहल सोशल मीडिया पर शुरू की तो लोग गालियां निकालते थे ,

आज बड़ा सुकून मिलता है हमारे द्वारा की गयी पहल से समाज में बदलाव रहा रहा हैं, नेक काम करते रहों यहीं जीवन है हार्दिक आभार किन्नर समाज का!!

इसमें विशिष्ट अतिथि मामडिया आसमपुर गाँव के सरपंच अशोक कुमार, युवा समाजसेवी रविंद्र यादव , युवा समाजसेवी लीलू प्रधान मामडिया आसमपुर मौजूद रहे युवा समाजसेवी पवन चौहान उर्फ़ बच्ची कढ़ू मौजूद रहे एवं समस्त श्री राम जन सेवा ग्रूप रेवाडी के सदस्य मौजूद रहे!!!

इस प्रतियोगिता में टोटल 4 ईनाम रखें गये थे चारों आपके आपने बेटे हर्ष छिकारा ने दिये!!

गाँव की सरदारी ने पगड़ी बांधकर जो मानसम्मान दिया उसके लिए ह्रदय से साधुवाद!!

कन्यादान की भूमिका किसान नेत्री बहन गीता अहलावत व धम्मल फौजी पिपली ने निभाई, दिए गये सहयोग में उस बेटी को उसके जरूरत का सामान 1 डबल बेड, 1 सन्दूक, 1 अलमारी, 1 सिलाई मशीन, 1 गैस चुल्हा, 51 बर्तन 1 लहंगा शादी वाला व चांदी की चुटकी ओर पाजेब व अँगूठी दी साथ ही 33,100 रूपये कन्यादान का सहयोग दिया!!

आपके द्वारा दिये गए सहयोग में पहली मदद से बचे हुए पैसों में से ही इस बेटी की शादी सम्पूर्ण हो गयी हर एक दानवीर साथी का साधुवाद!!

जल्द ही मिलते हैं फिर से एक नई मदद के साथ आपकी अपनी टीम हर्ष छिकारा !!

ये हैं हरियाणा की असली संस्कृति का रखवाला जिनका नाम है रागनी कलाकार मांगे राम लौहार!!

जो ITI चौक सोनीपत के पास अपनी इस झुग्गी-झोपड़ी में रहता है जिन्होंने पूरे देश के अन्दर अपनी हरियाणवी रागनियों को गा गा हरियाणा का प्रचार किया!!

लेकिन दुर्भाग्य हैं इस देश ओर राज्य का जो असली संस्कृति की रक्षा करने वालों का आज के वक्त उनका ईनाम तक नहीं मिलता,इस बेचारे की आज उम्र लगभग 70 पार हो रखीं है !!

बीमारी ओर बढ़ती उम्र के कारण ना ही तो वो गाना रहा, ना ही काम करने की क्षमता रहीं तो लोगों ने परोग्रामों में बुलाना ही छोड़ दिया !!

आज यानी 19 मई दोपहर 2 बजे इनके डेरे में सोनीपत ही पंचायत होगी इन बेटी कि शादी है उसको लेकर ,मेरी नजर में वो बेटी इनकी नही हमारी है हम सबने मिलकर उस बेटी का घर-घर नहीं ऐसी महान आत्मा के बारे में भी सोचना चाहिए!!

क्योकि बुढ़ापा कटना बहुत बड़ी चीज होती हैं, इसी को लेकर आज पँचायत करेंगे कोई नजदीकी साथी शामिल होना चाहता हो वो 8398888901 पर सम्पर्क करें !!

हो सकता है आप और हम मिलकर कोई अच्छा फैसला ले सकते हो!!

आज बड़ा दर्द हुआ एक उतर प्रदेश से मजदूरी करने के लिए हरियाणा में आकर हरियाणवी संस्कृति का जाप करके हरियाणवी संस्कृति को लगभग पिछले 30 साल से ऊपर उठाने वाला असली सँगरक्षक आज सोनीपत के ITI चौक पे मेन रोड के फुटपात पर झुग्गी झोपड़ी में अपना जीवन बिता रहा हैं!!

जिसकी उम्र 73 साल है ना गाने बजाने की उम्र रही, ना मजदूरी करने की यह दुख दर्द तकलीफ देखते हुए आज दिए गये वादे के अनुसार हरियाणवी संस्कृति के असली रखवाले रागनी कलाकार #मांगे_राम_जी_लोहार की बेटी की शादी के लिए नकद 51000 हजार रुपये का सहयोग किया!!

फर्नीचर के सामान के लिए उन्होंने मना करदी थी,जो पैसे हमने दिए है इसमें बेटी की शादी के खान-पान का सारा काम तो चल जाएगा,

लेकिन दुःख इस बात का है जिसने हरियाणवी संस्कृति के लिए अपनी जवानी खपा दी, क्या इस वृद्ध अवस्था में हमने उनका साथ नही देना चाहिए ??

ऐसे आदमी को इस टाइम जितना सहारा लगाया जाए उतना कम है फिर भी अगर मांगेराम जी की कोई मदद करना चाहता है उनका अड्रेस हमने डाल दिया हैं 25 तारीख को उनकी बेटी की शादी है तब तक जो भी दानी सज्जन मदद करना चाहे उनके घर जाकर जितना ज्यादा हो सकें मदद करने की कोशिश करें!!

आपकी अपनी ये टीम हर्ष छिकारा हमेशा ऐसे ही अपनी संस्कृति के रखवालों की मदद के लिए तैयार मिलेगी हर एक दानवीर साथी का एकबार फिर से शुक्रगुजार रहूँगा!

सारे गाँव अगर ऐसे हो गए तो शायद हमारा मिशन कामयाब हो जाएगा,हमारे पास जितने भी दानवीर भाइयों ने जो दान दिया वो जमा है!!

जिसकी कल परसों में दूसरी जरूरतमंद बेटी की शादी करके आप सभी दनवीर साथियों की सूची डाल दी जाएगी !!

ये जागरूकता देखकर हमारा भी हौसला बढ़ा है आभार हर एक दानवीर साथी का दोबारा से सिर झुकाकर साधुवाद इस गाँव की सरदारी का!!!!

सुझाव: कोई भी मदद मांगने से पहले एक बार अपने गांव की सरदारी से सम्पर्क करें। अगर फिर भी किसी की मदद नहीं होती है, तो हम हमेशा यहां हैं।

इसमें विशिष्ट अतिथि मामडिया आसमपुर गाँव के सरपंच अशोक कुमार, युवा समाजसेवी रविंद्र यादव , युवा समाजसेवी लीलू प्रधान मामडिया आसमपुर मौजूद रहे युवा समाजसेवी पवन चौहान उर्फ़ बच्ची कढ़ू मौजूद रहे एवं समस्त श्री राम जन सेवा ग्रूप रेवाडी के सदस्य मौजूद रहे!!!

इस प्रतियोगिता में टोटल 4 ईनाम रखें गये थे चारों आपके आपने बेटे हर्ष छिकारा ने दिये!!

गाँव की सरदारी ने पगड़ी बांधकर जो मानसम्मान दिया उसके लिए ह्रदय से साधुवाद!!

कन्यादान की भूमिका किसान नेत्री बहन गीता अहलावत व धम्मल फौजी पिपली ने निभाई, दिए गये सहयोग में उस बेटी को उसके जरूरत का सामान 1 डबल बेड, 1 सन्दूक, 1 अलमारी, 1 सिलाई मशीन, 1 गैस चुल्हा, 51 बर्तन 1 लहंगा शादी वाला व चांदी की चुटकी ओर पाजेब व अँगूठी दी साथ ही 33,100 रूपये कन्यादान का सहयोग दिया!!

आपके द्वारा दिये गए सहयोग में पहली मदद से बचे हुए पैसों में से ही इस बेटी की शादी सम्पूर्ण हो गयी हर एक दानवीर साथी का साधुवाद!!

जल्द ही मिलते हैं फिर से एक नई मदद के साथ आपकी अपनी टीम हर्ष छिकारा !!

इसमें विशिष्ट अतिथि मामडिया आसमपुर गाँव के सरपंच अशोक कुमार, युवा समाजसेवी रविंद्र यादव , युवा समाजसेवी लीलू प्रधान मामडिया आसमपुर मौजूद रहे युवा समाजसेवी पवन चौहान उर्फ़ बच्ची कढ़ू मौजूद रहे एवं समस्त श्री राम जन सेवा ग्रूप रेवाडी के सदस्य मौजूद रहे!!!

इस प्रतियोगिता में टोटल 4 ईनाम रखें गये थे चारों आपके आपने बेटे हर्ष छिकारा ने दिये!!

गाँव की सरदारी ने पगड़ी बांधकर जो मानसम्मान दिया उसके लिए ह्रदय से साधुवाद!!

कन्यादान की भूमिका किसान नेत्री बहन गीता अहलावत व धम्मल फौजी पिपली ने निभाई, दिए गये सहयोग में उस बेटी को उसके जरूरत का सामान 1 डबल बेड, 1 सन्दूक, 1 अलमारी, 1 सिलाई मशीन, 1 गैस चुल्हा, 51 बर्तन 1 लहंगा शादी वाला व चांदी की चुटकी ओर पाजेब व अँगूठी दी साथ ही 33,100 रूपये कन्यादान का सहयोग दिया!!

आपके द्वारा दिये गए सहयोग में पहली मदद से बचे हुए पैसों में से ही इस बेटी की शादी सम्पूर्ण हो गयी हर एक दानवीर साथी का साधुवाद!!

जल्द ही मिलते हैं फिर से एक नई मदद के साथ आपकी अपनी टीम हर्ष छिकारा !!

इसमें विशिष्ट अतिथि मामडिया आसमपुर गाँव के सरपंच अशोक कुमार, युवा समाजसेवी रविंद्र यादव , युवा समाजसेवी लीलू प्रधान मामडिया आसमपुर मौजूद रहे युवा समाजसेवी पवन चौहान उर्फ़ बच्ची कढ़ू मौजूद रहे एवं समस्त श्री राम जन सेवा ग्रूप रेवाडी के सदस्य मौजूद रहे!!!

इस प्रतियोगिता में टोटल 4 ईनाम रखें गये थे चारों आपके आपने बेटे हर्ष छिकारा ने दिये!!

गाँव की सरदारी ने पगड़ी बांधकर जो मानसम्मान दिया उसके लिए ह्रदय से साधुवाद!!

की झोपड़ी मैं आदमी तड़प-तड़प कर मरता हो जब भी लोग मुहँ फेर लेते है!!

ये फोटो देखोगें तो गरीबी का अंदाजा लग जायेगा कल इसी झोपड़ी में गरीब बेटी की बारात आनी है !!

घर में खाने के लिए आटा तक नही हैं ये झोपड़ी ही इस गरीब परिवार का मकान है जिनका पता बाल्मीकि बस्ती, दिन दयाल पूर्ण कॉलोनी,गाँव डुंडूर, हिसार हैं !!

जिसमें पिता बीमारी से ग्रस्त माँ मजदूरी करके बच्चों का पेट पाल रहीं है अगर ये अमीर होते तो यहाँ बधाई देने वालों की भीड़ लगी जाती अब ये गरीब हैं तो कोई हाल तक पूछने नही आता !!

हमारे पास आज-आज का वक्त हैं अगर मेरे की तरह ये फोटो देखकर आप लोगों की भीगरीब आँखों में पानी आ गया हो तो मदद के लिए फ़ोन पे गूगल पे 8398888901 यहीं हैं,आप और हम ही इस परिवार आखिरी उम्मीद हैं!!

नोटहिसार के नजदीकी सभी साथी कल 1 बजे मिलते हैं ऊपर दिए गए अड्रेस पर इनका हौसला और साथ देने के लिए ज्यादा से ज्यादा भाई पहुँचे मदद करें!!

पिता दर्जी का काम करता था लेकिन पिछले 10 साल से सांस की बीमारी से झुंझ रहा हैं भाई अभी बच्चा हैं और तो छोड़ों कोई पाटडे पर चढ़ने वाला तक नहीं हैं!!

इसीलिए सभी जिम्मेदारी आपने और हमने ही मिलके निभानी है ,आज ईद हैं,भगवान परशुराम जयन्ती हैं हिन्दू व मुस्लिम दोनों के लिए ऐसी गरीब बेटी को दान देने से अच्छा और क्या मौका होगा अल्लाह भी खुश होगा भगवान भी !!

जिस भाई से जैसा सहयोग हो अपनी बहन,अपनी बेटी समझकर तुरन्त सम्पर्क करें 8398888901

नोट- जो भी यहां का विधायक व

भावी विधायक है उनको भी स्पेशल सूचना हैं 24 अप्रैल 11 बजे पहुँचकर इन बेटियो का कुछ ने कुछ सहयोग जरूर करें!!

आज फिर टीम हर्ष छिकारा को आप सबके सहयोग से गाँव सींक में 2 बहनों की शादी करवाने व भात भरने का सौभाग्य प्राप्त हुआ!!

जिसमें दिए गए सामान की लिस्ट इस प्रकार है 2 डबल बेड,2 सन्दूक,2 अलमारी,2 सिलाई मशीन, 2 गैस चूल्हे,51-51 बर्तन व प्रेस,मिक्सी,11 सूट,2 पँखे व 51,000 हजार रुपये नकद कन्यादान का सहयोग दिया!!

जितने जो भी दानवीर साथी है आप सभी का ह्रदय से आभार यह मदद करके हमारे पास 33,000 हजार रुपये नकद बच गये है !!

पूरा हिसाब व एक-एक दानवीर साथी का नाम नीचे वीडियो में डाल दिया है ,आप सबका साथ और विश्वास ऐसे ही बना रहे आप और हम मिलकर ऐसे ही आगे बढ़ते रहेंगे जल्दी मिलते है नई मदद के साथ !!

दानवीर साथियों ने इतना सहयोग किया कि दोनों बहनों को उनकी जरूरत का सामान उनका कन्यादान अच्छे से संपूर्ण हो गया इसके बावजूद 33 हजार रुपये भी बच गए जो अगली मदद में सहयोग किया जाएगा!!

आपकी अपनी टीम हर्ष छिकारा!!

पिता दर्जी का काम करता था लेकिन पिछले 10 साल से सांस की बीमारी से झुंझ रहा हैं भाई अभी बच्चा हैं और तो छोड़ों कोई पाटडे पर चढ़ने वाला तक नहीं हैं!!

इसीलिए सभी जिम्मेदारी आपने और हमने ही मिलके निभानी है ,आज ईद हैं,भगवान परशुराम जयन्ती हैं हिन्दू व मुस्लिम दोनों के लिए ऐसी गरीब बेटी को दान देने से अच्छा और क्या मौका होगा अल्लाह भी खुश होगा भगवान भी !!

जिस भाई से जैसा सहयोग हो अपनी बहन,अपनी बेटी समझकर तुरन्त सम्पर्क करें 8398888901

नोट- जो भी यहां का विधायक व

भावी विधायक है उनको भी स्पेशल सूचना हैं 24 अप्रैल 11 बजे पहुँचकर इन बेटियो का कुछ ने कुछ सहयोग जरूर करें!!

आज फिर टीम हर्ष छिकारा को आप सबके सहयोग से गाँव सींक में 2 बहनों की शादी करवाने व भात भरने का सौभाग्य प्राप्त हुआ!!

जिसमें दिए गए सामान की लिस्ट इस प्रकार है 2 डबल बेड,2 सन्दूक,2 अलमारी,2 सिलाई मशीन, 2 गैस चूल्हे,51-51 बर्तन व प्रेस,मिक्सी,11 सूट,2 पँखे व 51,000 हजार रुपये नकद कन्यादान का सहयोग दिया!!

जितने जो भी दानवीर साथी है आप सभी का ह्रदय से आभार यह मदद करके हमारे पास 33,000 हजार रुपये नकद बच गये है !!

पूरा हिसाब व एक-एक दानवीर साथी का नाम नीचे वीडियो में डाल दिया है ,आप सबका साथ और विश्वास ऐसे ही बना रहे आप और हम मिलकर ऐसे ही आगे बढ़ते रहेंगे जल्दी मिलते है नई मदद के साथ !!

दानवीर साथियों ने इतना सहयोग किया कि दोनों बहनों को उनकी जरूरत का सामान उनका कन्यादान अच्छे से संपूर्ण हो गया इसके बावजूद 33 हजार रुपये भी बच गए जो अगली मदद में सहयोग किया जाएगा!!

आपकी अपनी टीम हर्ष छिकारा!!

राजस्थान से टीम हर्ष छिकारा के मजबूत साथी  निजाम पवांर ने हमारी अपनी टीम के नतृत्व में समस्त भाईचारे के साथ मिलकर गाँव बुधरावाली सादुलशहर जिला गंगानगर (राजस्थान ) में दो हमारे अपने प्रजापत यानी हिन्दू बहनों की शादी करवाई !!

जिसमें उन बहनो के जरूरत का सामान जैसे 2 डबल बेड,4 गद्दे,2 सन्दूक,2 पँखे,2 प्रेस,2 रजाई,2 सोढिया,2 तकिया, 2 सिलाई मशीन ,64-64 बर्तन ल,12 सूट 61,00 कन्यादान, 4 कुर्सी,2 मेज का सहयोग किया !!

मेरी टीम को मेरे भाईचारे को मैं सैल्यूट करता हूं यहीं मकसद है टीम हर्ष छिकारा का आपसी प्यार-प्रेम मजबूत करना एक दूसरे के साथ सुख मनाते होते हुए दुःख में खड़े रहना !!

निजाम मेरा वो कोहिनूर मुस्लिम भाई हैं जिसने अभी तक 26 बहनों की शादी करवाली जिसमें ज्यादातर हिन्दू ही हैं,13 रक्तदान शिविर लगवा लिए, गौमाता की सेवा के लिए हमेशा तैयार रहता है!!

इसलिए मैं इंसानियत से प्यार करता हूँ ना कि जाति धर्म से,मेरे लिए सब एक समान हैं!!

नोटउम्मीद है मेरे प्यारे हिन्दुस्तान के मुसलमान भाई इस ईद को शानदार बनाने के गरीब के लिए कुछ ने कुछ जरूर करें  सभी को ईद मुबारक!!!

जिसकी बुआ ने खुद मजदूरी करके इस बेटी का पालन पोषण किया,बेटी के सहयोग के लिए उसके जरूरत का सामान जैसे 1 डबल बेड,1 सन्दूक, 1 अलमारी, 1 सिलाई मशीन,1 गैस चुल्हा,51 बर्तन ,2 गद्दे, 11 सूट व 46,200 रुपये नकद कन्यादान किया,व बड़ा भाई व बहन बनकर कन्यादान की भूमिका निभाने का काम धम्मल फौजी पिपली ,किसान नेता गीता अहलावत ने पुर किया!!

वो धन्यवाद है सोशल मीडिया पर जुड़े आप जैसे दानवीर सज्जनों का जो बार-बार आप लोग सहयोग करके गरीब परिवारो की इज्जत बचा लेते हों !!

वरना बार-बार बुलाने पर भी यहाँ का विधायक मदद करने की तो बात दूर कन्यादान तक डालने नहीं आया,

मैं फिर कहता हूँ मदद भी हम करेंगे और इन विधायकों की अक्ल ठिकाने लगाने का काम भी मैं करूँगा बस आप लोगों का अपना साथ बना रहें !!

आगे भविष्य में भी जहां भी जिस एरिया में मदद करने जाएंगे पहले ही पॉस्ट डालेंगे वहां का विधायक और वहाँ के जितने भी भावी विधायक अपने आपको को समझते है सबको हर एक गरीब की मदद के लिए बुलाया जाया करेंगा,जो मौके पर नहीं पहुँचेगा फिर उसको चुनाव के टाइम पर गरीबों के नाम पर ड्रामे करने का अधिकार भी नहीं हैं!!

नोट- जिन दानवीर साथियों ने मौके पर पहुँचकर मदद की उनका नाम वीडियो में बता दिया है,सोशल मीडिया के माध्यम से मदद करने वाले भाईचारे की लिस्ट आज शाम को डाल दी जाएगी!!

सारे भाईचारे का तहेदिल से धन्यवाद!!

4 बार  विधायक बनने के बाद भी गरीब की तो शादी में जाना ही पसन्द नही करते सिर्फ चुनाव के टाइम पर घर से बाहर निकलते हैं और उस वक्त जब जनता घेर लेती है तो मजबूरी में  51 रुपये कन्यादान करते हैं,गौशाला में 100 रुपये की पर्ची कटवाते हैं,ये हालात है मेरे देश के नेता जी के

इसी 20 अप्रैल को दोपहर 11 बजे गाँव बोहला (गोहाना) के अंदर ही आता है जहाँ के विधायक का नाम जगबीर मलिक ही हैं वहाँ पर एक गरीब बेटी की शादी है !!

जिसका ना बाप है ना माँ है मजूदरी करने वाला बुजर्ग फूफा और बुआ ही उस बेटी का पालन-पोषण करते है !!

उनका भी घर मजदूरी करके चलता हैं आप और हमने मिलके सहयोग करना है जो भी सहयोग करने वाले साथी है तुरन्त सम्पर्क करें 8398888901

नोट- मैने सबसे पहले ये कसम खाई है अब जो भी मदद जिस एरिया में करेंगे वहाँ का नेता मंत्री अगर मौक्के पर उस गरीब की मदद करने नहीं पहुँचेगा,

तो वोट लेने के टाइम भी उस गाँव मे पैर मत रख देना ,आप लोगों की ही अक्ल ठिकाने लगानी

आज हमारे बड़े भाई धम्मल फौजी पिपली का बेटा संजू पूरे 18 साल का होने की खुशी में रक्तदान शिविर लगवाया साथ में मेरी 4 मातृशक्तियो ने कैंसर पीड़ित मरीजों के लिए अपने केस दान दिए व चूरमे का केक बनाकर काटा !!

फौजी साहब मेरे आदर्श है उनके इन्हीं कामों से हमें प्रेरणा मिलती है ,सभी समा

बहादुरगढ़ के #मिशन_हस्पताल में जिसके पिता के पास इलाज के लिए रुपये ना होने के कारण आखिर में थक हारकर अपने गाँव में मकान को बेचने के लिए गया हुआ है!!

वहाँ का नर्सिंग ट्रेनिंग डॉक्टर स्टाफ भी बेटी को बचाने में परिवार की पूरी मदद कर रहा है,अगर कोई हस्पताल में जाकर मदद करना चाहता है तो लड़की की माता जी वही मिलेगी!!

फ़ोन पे गूगल पे से मदद करना चाहता है तो ये लड़की के पिता #राजबीर 8376846954 का नम्बर है जो आपका भेजा हुआ एक-एक रुपिया इस बेटी को काम आएगा!!

जैसा हमारे से हुआ आपके अपने हर्ष छिकारा ने पहले 21,000 हजार रुपये अपनी तरफ से सहयोग किया और आप लोगों से भी उम्मीद करता हूँ इसे अपनी बेटी समझकर जैसा भी थोड़ा थोड़ा सहयोग जरूर करें!!

आज एक ऐसे ही गरीब मजदूरी करने वाले कि 4 साल की बेटी जिंदगी और मौत के बीच अपनी आखिरी साँसे ICU में गिन रहीं हैं!!

बहादुरगढ़ के #मिशन_हस्पताल में जिसके पिता के पास इलाज के लिए रुपये ना होने के कारण आखिर में थक हारकर अपने गाँव में मकान को बेचने के लिए गया हुआ है!!

वहाँ का नर्सिंग ट्रेनिंग डॉक्टर स्टाफ भी बेटी को बचाने में परिवार की पूरी मदद कर रहा है,अगर कोई हस्पताल में जाकर मदद करना चाहता है तो लड़की की माता जी वही मिलेगी!!

फ़ोन पे गूगल पे से मदद करना चाहता है तो ये लड़की के पिता #राजबीर 8376846954 का नम्बर है जो आपका भेजा हुआ एक-एक रुपिया इस बेटी को काम आएगा!!

जैसा हमारे से हुआ आपके अपने हर्ष छिकारा ने पहले 21,000 हजार रुपये अपनी तरफ से सहयोग किया और आप लोगों से भी उम्मीद करता हूँ इसे अपनी बेटी समझकर जैसा भी थोड़ा थोड़ा सहयोग जरूर करें!!

नोटपोस्ट को जितना शेयर करोगे इतने दानवीर साथियों तक पहुंचेगी आपके थोड़ा-2 सहयोग करने से इस बेटी की जिंदगी बच जाएगी!!

जिसमें दिए गए सहयोग के अनुसार 78,500 रुपये कन्यादान 1 डबल बेड,1 सन्दूक,1 अलमारी,2 गद्दे,1 सिलाई मशीन,51 बर्तन,1 गैस चुल्हा व लगभग 20 सूट का सहयोग दिया!!बड़ा भाई व बहन बनकर कन्यादान करने की भूमिका निभाई किसान नेत्री  गीता अहलावत ,भूपी हरियाणवी,सन्दीप लम्बा दौलतपुर व कोहला गाँव के समस्त साथियों ने व श्याम सेवा समिति ने!!!

मौके पर पहुँचकर दान करने वाले साथियों डिटेल वीडियो में डाल दी है व ऑनलाइन दान करने वाले हर एक दानवीर साथी की लिस्ट जल्दी डाल दी जाएगी !!

किसी भाई ने हमारे अकाउंट में 50,000 हजार रुपये का गुप्तदान किया है जिसने अपने नाम तक नही बताया वो पैसा हमारे पास जमा है औऱ साथ ही  मोरखी गाँव की सरदारी ने अभी 2 दिन पहले हमारे कामों को देखते हुए जो टीम हर्ष छिकारा को 38,400 रुपये दिए थे,

उन सभी पैसों को मोरखी गाँव की तरफ से ही कोहला गाँव मे कन्यादान के रूप में सौंप दिया है!!

बाकी ह्रदय से साधुवाद इतना विश्वास करने वाले साथियों का एक लड़की की ही शादी थी जो संपूर्ण भी हो गयी और आगे होने वाली एक शादी जितने पैसे हमारे पास जमा भी हो गये!!

आप सभी दानवीर साथियों का बार-बार सीस झुकाकर धन्यवाद करने से भी आप लोगों का एहसान नही उतर सकता!!

ऐसे ही जुड़कर एकजुट रहें जल्द मिलते है नई मदद के साथ आपकी अपनी टीम हर्ष छिकारा!!

शादी का सिर्फ 1 दिन बाकी हैं इसी 10 तारीख को शादी हैं इस जरूरतमंद बहन के लिए आप और हम ही आखिरी सहारा हैं !!

जो भी दानवीर साथी सहयोग करना चाहता है तुरन्त सम्पर्क करें-: 8398888901

आज मोरखी गाँव ने इतना बड़ा सम्मान दे दिया जो जीवन भर याद रहेगा ,

गाँव मोरखी में प्रदीप मोरखी (USA ) द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता करवाई जिसमें मुख्यातिथि के रूप में आपके अपने हर्ष छिकारा ,धम्मल फौजी पिपली,फौजी हसलपुरिया को बुला रखा था!!

ज्यादातर परोग्रामों में हमारे से रूपए लेने के लिए हमें बुलाया जाता हैं लेकिन इस गाँव ने जो मान-सम्मान ओर प्यार आज अपने बेटों के लिए दिखाया वो अदभुत था!!

परोग्राम में कमेटी को जैसे ही हमने 11,000 हजार रुपये सहयोग के रूप में दिये कमेटी ने उनमें 10,000 हजार और मिलाकर उल्टे हमें 21,000 हजार रुपये देकर ये आशिर्वाद दिया जो काम आप लोग और आपकी टीम कर रहीं सदैव ऐसे ही लगे रहना ये आप लोगों का ईनाम हैं!!

साथ मे तीनों भाइयों को 5100-5100 रुपये व 6-6 फुट की ट्रॉफी भेंट की, 2100 रुपये एक और अंकित भाई ने सम्मान के रूप में दिये जो पिछले 6 साल से हमारे साथ जुड़ा हुआ हैं!!

टोटल 38,400 रुपये सम्मान के रूप में हमारे पास एकत्रित हो गए आप सभी को बता दूं यह रुपिया भले ही हमारे कामों को देखते हुए हमारे सम्मान में मिला है लेकिन समाज का रुपियों से हम घर नहीं भरना चाहते !!

इस रुपये को अब आगे जो भी किसी गरीब कन्या की शादी होगी तो यह गाँव मोरखी से मिला मान-सम्मान मोरखी के नाम से ही किसी गरीब बेटी को सौंप दिया जायेगा!!

आप लोग बस अपना प्यारविश्वास ओर आशिर्वाद बनाये रखना वादा है आने वाले कल को बदलने की हिम्मत हम रखतें है और बदलकर दिखाएंगे भी !!

जिसमें बड़े-बुर्जगों का आशिर्वाद लिया ओर भण्डारे में टीम हर्ष छिकारा की तरफ से  5100 रुपये का सहयोग किया व साथ में दंगल का भी आयोजन करवाया गया जिसमें टीम हर्ष छिकारा की तरफ से 12,400 रुपये का सहयोग दिया गया !!

आप सभी का स्नेह ओर प्रेम बना रहें मिलजुलकर ऐसे ही आगे बढ़ते रहेंगे!!

जिसने मात्र 15 साल की उम्र में लगातार 4 बार भारत केसरी बनने का इतिहास रचा,

काजल बिटिया का आपके अपने बेटे हर्ष छिकारा ने 11,000 हजार रुपये से सम्मान किया व साथ में कुश्ती दंगल का आयोजन करवाया गया!!

जिसमें दंगल की तीसरी छुट्टी हर्ष छिकारा की तरफ से करवाई गई!!

जिसमें मौके पर पहुँचकर उन बहनों को आशिर्वाद दिया और 21,000 हजार रुपये कन्यादान करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ!!

साथ ही मेरे लाडले भाई गोपाल पंडित जी (MC) नरवाना के घर शिरकत की चाय पानी लिया,उसके बाद मेरे अजीज दोस्त मनदीप गोयत भाई नरवाना के घर जल-पान लिया व लाडले भाई जस्सी झिलवाला भाई से मुलाकात हुई,उसके बाद गाँव धनौरी में शिरकत की!!

बिना पोस्ट डाले नरवाना आने पर भी इतने भाइयों का प्यार मिलना अदभुत था आप सभी का आभार बना रहें!!

भाईचारे के साथ बढ़ती टीम हर्ष छिकारा

आज फिर टीम हर्ष छिकारा द्वारा गाँव शेखपुरा (हाँसी )में 2 बहनों की शादी करवाने का सौभाग्य पाप्त हुआ  साथ मे भात भरा!!!

जिनके पास कोई आस उम्मीद नहीं थी इन बहनों का भाई और माँ दोनों विकलांग थे जोहड़ की जमीन में परिवार रहता हैं!!

दिए गए सहयोग में कन्यादान व भात के रूप में 85,000 हजार रुपये नगद ओर दोनों बहनों को उनकी जरूरत का सामान जैसे 2 डबल बेड,2 सन्दूक, 2 अलमारी,2 सिलाई मशीन,2 गैस चूल्हें,51-51 बर्तन व 4 गद्दे का सहयोग दिया!! बड़ा भाई बनकर कन्यादान करने की भूमिका संजय कसाना व अजित घनघस धनाना ने रस्म अदा की

मौके पर जितने दानवीर साथी पहुँचे उन सबकी डिटेल नीचे वीडियो में है और ऑनलाइन मदद करने वाले हर एक दानवीर साथी की डिटेल नीचे डाल दी है!!

नीचे कमेंट में ध्यान से दानवीर साथियों की लिस्ट पढ़ते हुए ये जरूर देखना हिन्दू-मुसलमान सभी भाई मिलकर इस मुहिम में इन बहनों की मदद कर रहें है ये हमारे लिए बढ़े गर्व की बात हैं !!

हर एक दानवीर भाई का ह्रदय से साधुवाद जिन साथियों ने 10, 20, 50,100 का सहयोग आप सबका भी ह्रदय से आभार कमजोर जुगाड़ होते हुए हमारा साथ देने की कोसिस करते हो मिलते है जल्द ही नई मदद के साथ!!

नोटसुबह 3,4 बजे तक सभी दानवीर साथियों की टिस्ट तैयार की, जिसमें कुछ साथियों के नाम रह गए होंगे तो उसके लिए हाथ जोड़कर माफी चाहते हैं आप सबका साथ ऐसे ही बना रहे आप सब दानवीर साथी ही हमारी रीढ़ की हड्डी हो!!

आप ख़ुद ही देखों कितने धूम धड़ाके से शादी होती हैं!!!

हिंदुओं के नवरात्रे चल रहें हैं ,नवरात्रों पर आप सब माता रानी की पूजा करते है कन्या पूजते हैं ,

मुसलमानों के रमजान चल रहें आप अल्लाह को याद करतें है मैं आप लोगों के त्यौहार को पवित्र बनाना चाहता हूँ!!

हाँसी(हिसार)के पास शेखपुरा गाँव में कल यानी 28 मार्च को 2 ऐसी बहनों की शादी है जिनका भाई 100% फीसदी विकलांग हैं,ध्याडी मजदूरी करने वाली माँ भी विकलांग हैं गाँव जोहड़ की पंचायती जमीन मैं छोटा सा कोठड़ा बनाके रहते हैं !!

हकीकत में अगर आप भगवान अल्लाह-माता जिसको भी मानते है जिसकी भी इज्जत करते हैं मेरी नजर में एक कन्या के दान से बड़ा कोई दान नही होता !!

कल सुबह 11 बजे तक इनके पास मदद पहुँचानी है जो भी साथी मदद करना चाहता हो सम्पर्क करें व्हाट्सएप-8398888901

मेरी इस सोच को कायम रखने के लिए समाज के नौजवान साथियों को कंधे से कंधा मिलाकर चलना चाहिए ।

हर्ष छिक्कारा से जो बनता है वो आपसी भाईचारे के सहयोग और प्यार से ही हो पाता है।

आज फिर गरीब परिवार की मेरी 2 बहनों की नगर गोहाना में आपसी भाई चारे के साथ मिलकर शादी कराने का सौभाग्य प्राप्त हुआ 

जिसमे बर्तन , 2 सिलाई मशीन, संदूक, और 5100 रूपए कन्यादान दिया । 

भाईचारा 

साथ के एक गांव में एक गरीब परिवार की बेटी की शादी में मैं नही पहुंच पाया तो भाई चारे के सहयोग से वहा भी 1 अलमारी , 1 संदूक , चांदी की पाज़ेब , बर्तन, सूट और 5100 रूपए नगद कन्यादान देकर गरीब परिवार की मदद की ।

आपसी भाईचारे और टीम हर्ष छिक्कारा का दिल से धन्यवाद ।

आप लोगो का प्यार ही है जो मैं आज यहां तक पहुंच पाया हूं।

धन्यवाद ।

एक गरीब परिवार और खुद खिलाड़ी होते हुए मै समझ सकता हूं की खिलाड़ियों के मनोबल बढ़ाने और उनकी तरक्की में किसी चीज की कोई कमी ना रहे । भले ही मेरा गरीबी के कारण एक अच्छा खिलाड़ी बनने का सपना अधूरा रह गया पर मेरी सोच रहती है की जहां तक संभव हो कोई खिलाड़ी भाई पैसों के अभाव के कारण अपनी सपनो से और कामयाबी से वंचित ना रहे ।

खिलाड़ी खिलाड़ी होता है फिर को कबड्डी , क्रिकेट, फुटबॉल किसी भी फील्ड में हो ।

मै खुद को भाग्यशाली मानता हु के मुझे खिलाड़ियों के बीच में जाने का अवसर मिला ।

आज सोनीपत जिले के एक गांव में होली के अवसर पर कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित की गई और मुझे बतौर मुख्य अतिथि जाने का मौका मिला ।

खिलाड़ियों के प्रति प्यार को समझते हुए मैंने नगद 11000/ रूपए का योगदान दिया और भारत केसरी जैसे प्रवेश पहलवान और सुनील पहलवान की 2 लाख की इनामी कुश्ती में हाथ मिलवाकर कुश्ती प्रतियोगिता को शुरू कराया ।

इतना प्यार और सम्मान देने के लिए गांव वासियों का दिल की गहराइयों से धन्यवाद ।

जिसमें 15,500 रुपये का कन्यादान 12 सूट ओर उस बहन के जरूरत का सामान जिसमे प्रदीप अंतिल आजतक न्यूज़ डबल बेड ओर 2 गद्दे, Harsh Chhikara की तरफ से 1 संदूक व 1 अलमारी,प्रवीण वर्मा गोहाना चांदी की अंगूठी, चुटकी,पाजेब,मोहित खोखर गैस चूल्हा,

तेजबीर मलिक गोहाना व दीपक सराहा ब्रांड हाउस के सारे भाईचारे की तरफ से-11000 कन्यादान,बिट्टू अहिरपुर 1100 कन्यादान,मनीष जैन प्रेशर कुकर,नवीन भाई पंचगांवा प्रेस,शहीद भगतसिंह भाईचारा दिनोद -सोने का कोका

टीम फौजी हसलापुर 1100 कन्यादान,4 कुर्सी,51 बर्तन स्टील का सेट,सोनू फौजी की माँ सरगथल 501 कन्यादान 7 सूट व सोशल मीडिया परिवार के सारे भाईचारे द्वारा किया गया!!

काम अच्छा लगे तो आगे जरूर शेयर करें ताकि ओर भाईचारा जागरूक हो और अपने आसपास किसी जरूरतमंद परिवार की मदद के लिए आगे आये !!

टीम हर्ष छिकारा संपर्क-8398888901

उस बहन को उसकी जरुरत का सामान जैसे 1 डबल बेड,1 सन्दूक ,1 अलमारी ,1 सिलाई मशीन, 51 बर्तन, 1 गैस चुल्हा, 2 गद्दे थे!!

मैं धन्य हूँ मुझे भगवान के समान ऐसे-ऐसे दानवीर भाई मिले है जो मिनटों के हिसाब से मदद के लिए सहयोग करने के लिए आगे आते है !!

इस शादी में व Online मदद करने वाले दानवीर भाइयों की नीचे लिस्ट डाल रहा हूँ,व वही मौके पर टीम हर्ष छिकारा के गाँव रावलवास के भाईचारे ने नकद 7100 की मदद की ,

मेरे हर एक दानवीर भाई का साधुवाद आपका प्यार यू ही बना रहें ऐसे ही आगे बढ़ते रहेंगे!!

कासन्डी गांव में सम्पन्न करवाई उसमे 15,500 का कन्यादान,1 डबल बेड,2 गद्दे,1 अलमारी,1संदूक,1 सिलाई मशीन,51 बर्तन ,15 सूट,1 प्रेस,1 प्रेशर कुकर,1 सोने का नाक का कोका,2 चांदी की चुटकी आदि जरुरत के सामान का सहयोग किया!!

साथ मे दूसरी मदद बिधल गाँव भी एक गरीब बेटी की शादी थी, जिनकी जिम्मेदारी उनके रिश्तेदारों ने निभा दी यह देखकर बड़ी खुशी हुई कि समाज जागरूक हो रहा है,हमने अपनी तरफ से 15000 का कन्यादान में सहयोग किया ।।

समस्त भाईचारे का दिल की गहराई से धन्यवाद ऐसे ही साथ मिलकर आगे बढ़ते रहेंगे मदद करते रहेंगे।

जुड़ने वाले सम्पर्क करें 8398888901

आज दुजाना गाँव में हमारे अपने बावरिया समाज की एक बहन का भाई बनकर 104 वीं शादी व 16वा भात भरा!!

दुजाना में आज उन 2 गरीब बेटियों की शादी करवाई जिसमें से एक बेटी विकलांग थी,इस परिवार के पास 4 दिन पहले आये थे आर्थिक हालात इतनी कमजोर गाँव से ही 50 हजार रुपये ब्याज पर बेटियों की शादी के लिए उधार में लिए थे जो छोटे भाई एक एक्सीडेंट में लग गये थे!!

इस परिवार के पास कोई उम्मीद की किरण नही थी हमें यह जानकारी इनके पड़ोसी ने फोन करके हमें दी थी!!

आज पूरे परिवार की आंखों में आँसू थे ,जब इतना बड़ा भाईचारा इनके द्वार पर मदद के लिए पहुँचा मदद इस प्रकार की गई है!!

26000 का कन्यादान, 2 डबल बेड व उनके गद्दे,2 अलमारी,2 संदूक,51 बर्तन के 2 सेट,2 प्रेशर कुकर,2 ज्वेलरी सेट,2 गैस चूल्हे,2 डबल बैड के कम्बल,2 प्रेस,2 सिलाई मशीन,2 सोने के कोके,5 साड़ी 11 सूट !!

स्पेशल धन्यवाद बड़े भाई फ़ौजी हसलापुर ,फौजी संजय ठाकरान,प्रदीप भाई कलानोर, सुमित जांगड़ा,भाईचारा एकता संगठन धम्मल फौजी,मोहित खोखर श्री श्याम कृपा सेवा संघ व अन्य साथी जो वहाँ उपस्थित रहे!

मेरी सबसे बडी ताकत मेरे सोशल मीडिया का परिवार जो हमेशा मेरे साथ खड़ा रहा है दिल से धन्यवाद हैं सबको!

आगे भी ऐसे ही जनसेवा करते रहेंगे सबके सहयोग से, काम पसन्द आया हो तो आगे शेयर जरूर करें!

आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण गाँव से 50000 रुपये ब्याज पर उठाए थे शादी के लिए, अचानक से दुर्भाग्यपूर्ण दोनों बहनों के छोटे भाई का एक्सीडेंट हो गया ,तो छोटे भाई के इलाज में वे 50000 भी लग गए!!

गरीब परिवार में 1,2 आभूषण था वो भी गिरवी रख दिया, कल जब फोन पर इन बहनों का दुःख सुना, ज़ोर-जोर से रोते हुए बोली भईया हमारा आखिरी सहारा आप ही हो !!

तुरंत भाईचारे के साथ पहुँचकर आश्वाशन दिया कि आप चिंता न करे,आप दोनों बहनों की शादी की जिम्मेदारी हम लेते हैं और वह जिम्मेदारी आप सब भाईचारे के दम पर ली हैं,

भाई इनका हाल फिलहाल हस्पताल में एडमिट हैं,

जो भाई दिल से मदद करना चाहता है वह हमारे नम्बर पर संपर्क करें :8398888901

पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि ये पोस्ट देखकर दानवीर साथी आगे आएं !!

 

जिसका खुद का मकान ना होते हुए हमारे साथी संजय फौजी के घर किराए पर रहती थी भाई ने बड़ा दिल दिखाते हुए शादी का पूरा प्रबंध अपने खुद के घर मे किया और बेटी को अपने घर से ही विदा करने के साथ ,बेटी को एक जोड़ी चांदी की पायल चुटकी अंगूठी 3 चांदी सिक्के सोने का नाक का कोका अपनी तरफ से दिया वे अनूप ठाकरान हसलापुर भाई ने पूरे खाने का प्रबंध किया वे समस्त हसलापुर के हमारे भाईचारे की तरफ से फर्नीचर दिया गया व 21,000 कन्यादान,टीम फौजी हसलापुर 51 बर्तन सेट,1 सिलाई मशीन,धम्मल फौजी भाई गैस चूल्हा, सुमित जांगड़ा प्रेस,सचिन फौजी 11 सूट,मनीष जैन प्रेशर कुकर, धर्मपाल झाड़सा पंखा, सोनू बहादुरगढ़ डिनर सेट,गोपाल हसलापुर होटकेस, अर्जून डबल बेड कम्बल, जे डी 21 सूट 5100 नगद,हरीश ठाकरान 2100 रुपये, पंकज मुजफ्फरनगर 501,श्री श्याम कृपा सेवा संघ 2100 नगद ओर 21 बर्तन, बिट्टू अहिरपुर 5100 नगद, खलिन्दर 500,सुनील महला 500 व मनदीप मलिक कमांडो इन सब भाईयो की तरफ से योगदान रहा व सैकड़ों सूट सहयोग में आये और टीम हर्ष छिकारा की तरफ से 5100 रुपये कन्यादान का सहयोग रहा!!

आप साथियों का ये प्यार प्रेम ओर सहयोग ऐसे ही बना रहे आगे भी ऐसे ही मदद करते रहेंगे !!

 

इन माता जी की आज 55,000 हजार रुपये की नकद मदद कर दी गयी, जिसमें 11 हजार श्री श्याम सेवा संघ (अशोक ,फौजी हसलापुर) गुरुग्राम की तरफ से,11 हजार हर्ष छिकारा की तरफ से ,11 हजार देवेंद्र बुखा बैय्यापुर समाजसेवी की तरफ से ,5100 साक्षी पन्नू लन्दन की तरफ से ,5100 रवि इनकम टैक्स इंस्पेक्टर पलवल की तरफ से मदद हुई,

इनसे अलग बाकी बचे रुपये सोशल मीडिया से जुड़े अपने भाईयों ने भेजे, जिनके करके पूरे 55 हजार एकत्रित हो गए,साथ मे कुछ सूट व बर्तन रोहतक से राजबीर केबल वाले भाई की तरफ से दान किये गये!!

जिससे आज गोहाना की 101वीं बहन की शादी में ये छोटा से योगदान की सेवा पहुँचा दी गयी है।

भविष्य में भी ऐसी ही मदद करते रहेंगे आप सब अपना साथ और प्यार बनाये रखें!!

टीम से जुड़ने वाले साथी 8398888901 पर सम्पर्क करें!!

 

जिसको कुछ टुच्ची सोच के लोग फर्जी समाज सेवी या पेटीएम गैंग बोलते थे आज उस हर्ष छिकारा ने इसी सोशल मीडिया के भाईचारे के साथ मिलकर 100 वी गरीब बेटी की शादी करवाने का सहयोग किया !!

गाँव जौली(गोहाना) में 2 सगी गरीब बहनों की शादी की जिम्मेदारी उठाई थी जिसमें भगवान सम्मान मेरे जिगरी भाइयों ने इस प्रकार सहयोग किया !!

दोनों बहनों के लिए श्री श्याम सेवा संग (अशोक व फौजी हसलापुर गुरुग्राम )की तरफ से 2 सिलाई मशीन,2 प्रेस,2 कुकर,2 कढ़ाई, 45-45 बर्तन के 2 सेट ,2 डबल बेड के कम्बल ,31 साड़ी व सूट भिजवाए !!

मेरे सुख दुःख के साथी गौरव बाल्यान (mcd अफसर ) महलाना व प्रदीप अंतिल आजतक न्यूज की तरफ से 2 डबल बेड ,भाईचारा एकता संगठन की तरफ से 5 सूट व पेंट कमीज,भाई मोहित खोखर कंसाला की तरफ से 2 गैस चूल्हे दिए गए,इनसे अलग सोशल मीडिया के भाईचारे द्वारा भेजे गए सहयोग से 11,11 बर्तन व 51 सूट,2 अलमारी, 2 सन्दूक 4 डबल बैड के गद्दे आये बाकी जल्दबाजी में सब समान की गिनती नही कर पाएं !!

प्रवीण वर्मा(गोहाना)की तरफ से दोनों बहनों को चांदी की पाजेब,चुटकी व अँगूठी दी गई!

हर्ष छिकारा की तरफ से नकद 11000 व दीपक गारमेंट्स की तरफ से 2100,टोटल 13,100 कन्यादान दिया व गाँव जौली के भाईचारे की तरफ से शादी में खाने-पीने का व टेंट का सहयोग रहा!

स्पेशल धन्यवाद बड़े भाई फौजी हसलापुर का जो बॉर्डर पर बैठकर ही वहाँ से हमारी मदद करता रहता है व धमल्ल फौजी ,सचिन फौजी बालन्द ,अशोक ब्लड गुरुग्राम ,मोहित खोखर, गौरव बाल्यान प्रदीप अंतिल,बड़ी बहन सविता आर्य , प्रवीण वर्मा गोहाना ये सब हमारे छोटे-बड़े भाई-बहन भगवान समान है,जिन्होंने आजतक हुई हर मदद में हमारा सहयोग किया!!

इनसे अलग स्पेशल धन्यवाद सोशल मीडिया परिवार का आप सब घर बैठकर हमारी इतनी मदद करते रहते हो,विश्वास बनाये रखें भविष्य में और ज्यादा सेवा करते रहेंगे !!

पोस्ट अच्छी लगे तो शेयर करके हौसला जरूर बढाये !!

ये देखकर हमें तो ये ही समझ नहीं आया की परिवार के 7 लोग सोते कैसे थे,हमारे से जैसा बना टीम हर्ष छिकारा के भाईचारे के सहयोग से दोनों बहनों के लिए 2 डबल बैड,2 अलमारी,2 संदूक,2 सिलाई मशीन,ओर 12,100 रुपये नकद कन्यादान साथ में टीम हर्ष छिकारा हाँसी (पिरा की ढाणी) गाँव के समस्त भाईचारे की तरफ से बर्तन,कपड़े,टेंट,व खाने पीने का मिलजुलकर सहयोग किया ,गोहाना से अपने भाई प्रवीण वर्मा सुनार की तरफ से चांदी की 2 जोड़ी पाजेब,2 अंगूठी,2-2 चुटकी दी गई !!

स्पेशल धन्यवाद ऑस्ट्रेलिया वाले बड़े भाई नरेंद्र सांगवान का जिनकी तरफ से 21,000 का सामान में सहारा लगाया व अन्य समस्त भाईचारा जिन्होंने ऑनलाइन ट्रांसफर किये थे,सब साथियों के सहयोग से ही ये हो पाया हैं सभी का तहेदिल से धन्यवाद ,सब साथियों का प्यार और सहयोग ऐसे ही बना रहे!!

नोट- बस एक ही सपना है जीवन का, की हर जिले ओर हर गाँव मे टीम हर्ष छिकारा बने,जिससे एक दिन 1 नही 2 नही 100-100 बहनों की शादी एक साथ करवाए,पता नहीं कब पूरा होगा ये सपना !!

जो हमारे काम से खुश होकर जुड़ना चाहता है वो 8398888901 के व्हाट्सएप पर सम्पर्क करें 

हिसार के पास पाबड़ा गांव से एक भाई जो आर्मी की तैयारी कर रहा था,अचानक उसकी दिमाग की नस ब्लॉक हो गयी,उसका पिता मजदूरी करता हैं !!

जैसा हमसे बन पाया वहाँ पहुँच कर 7100 रुपये की नगद मदद टीम हर्ष छिकारा की तरफ से की गई!!

आप सब भी सहयोग करे जितना आपसे बने आपके थोड़े से सहयोग से किसी की जिंदगी बच सकती है !!

पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें

 

एक ऐसी बेटी की शादी करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ,जिसका पिता और भाई नही है,माता के एक्सीडेंट में दोनों पैर टूटे हुए हैं जो मजदूरी करके अपने बच्चो का पेट पालती है!!

जब हमारे को पता लगा तो तुरन्त भाईचारे से सम्पर्क करके जरूरत का सामान जैसे कपड़े,100 सूट 51 बर्तन,टेन्ट व नकद 1.50 लाख रुपये जुटाकर बहन की धूम-धाम से शादी करवाई!!

बड़ा दुःख भी हुआ किसी एमरजेंसी के चलते समय के अभाव के कारण शादी में नही पहुँच पाये!

आज के प्रोग्राम इस प्रकार से हैं:-

1- हरिता गांव हिसार में एक गरीब परिवार से बीमार की मदद की जिसमे 10500 नकद मदद की !!

2- Urban Yuva के नाम से जैन गली,तलाकि गेट हिसार में 1 गारमेंट्स ओर जूतों के शोरुम का उद्घाटन किया!!

3- स्पाइन कब्बडी लीग के राज्य स्तरीय ट्रायल में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की जिसमें 5100 रुपये की बच्चों को सहयोग राशि दी!

4- टोकस गांव में भाई कीर्तिमान काजला के घर चाय-पानी के प्रोग्राम में शिरकत की !!

5- हिसार में पर्वतारोही बहन अनिता कुंडू के घर उनके भाई से मुलाकात हुई और माताजी से आशिर्वाद लिया !!

6- पनिहार गांव में अपने भाई प्रवीण पुनिया पनिहार ओर भाईचारे के बीच में

7- हाँसी में गौशाला ओर अपने भाईचारे के साथ!

जहाँ की मिट्टी ने हजारों पहलवान व जवान देश सेवा के लिए दिए है !!

इसी पावन धरा से एक नामचीन स्वर्गीय करारा पहलवान के सपुत्र का अंडर 23 कुश्ती के 86 किलो वजन में सिल्वर पदक जीतने पर पूरे गाँव ने अपने बेटे मंजीत पहलवान का स्वागत किया !!

मौके पर हमने भी पहुँचकर अपने छोटे भाई का 11000 हजार रूपये की धन राशि देकर हौसला बढ़ाने का कार्य किया !

गाँव छारा ने अपने भाई अपने बेटे हर्ष छिकारा को जो मान सम्मान दिया सम्पूर्ण ग्राम वासियों के दिल की गहराइयों से धन्यवाद करता हूँ!!

 

साथ ही रक्तदान शिविर व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया !

वीरो की पावन धरा पेटवाड़ गाँव मे साथियों द्वारा जो मान-सम्मान मिला उसका मैं तहेदिल से धन्यवाद करता हुँ !!

 

लेकिन हम अपनी मेहनत से ओर भाईचारे के सहयोग से लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाते चले गये !!

इस नमूने का उदाहरण आप लोगों के सामने हैं,हमने हाँसी में एक्सीडेंटल गौमाता के लिए एक गौशाला का निर्माण करवाने की जिम्मेदारी ली थी!!

शुरुआत हम पहले अपनों से करते हैं उंगलियाँ उठती रहेगीं हम ऐसे ही आगे बढ़ते रहेंगे!!

जिसमें सबसे पहले मेरे सोनीपत जिलें से ही महलाना गाँव से गौरव बाल्यान (mcd officer) के पिता जी रणजीत बाल्यान ने 51000 हजार रुपये का दान दिया !

गोहाना से मेरे अजीज मित्र प्रवीण वर्मा जी ने 21000 हजार रुपये का दान दिया!!

समाज सेवी व ठेकेदार देवेंद्र भूखा बैंयापुर ने 11000 रुपये का दान दिया!

किसान योद्धा सुधीर खत्री इस्माईला ने 11000 हजार रुपये का दान दिया!

मेरे बड़े भाई फायर ब्रिगेड से मंजीत सिसाना ने अपने भाईचारे के साथ मिलकर 8100 रूपये का दान दिया!!

सविता आर्य मेरी बड़ी बहन ने 5100 रूपये का दान दिया!!

#स्पेशल_धन्यवाद अपने भाई सचिन फौजी बालंद ओर सारे भाईचारा एकता संगठन के भाईयो को जो अबतक ऑनलाइन 20000 से भी ज्यादा की मदद कर चुके हैं!!

 जय गौमाता की

आप लोगों के सामने टीम हर्ष छिकारा व टीम मोनू मानेसर ने मिलकर की एक छोटी सी सेवा हाँसी से 150 किलोमीटर दूर तक गाड़ी का पीछा करते हुए मेवात में जाकर कसाईयो के हल्क में हाथ डालकर 1 बैल छुड़वाया 2 तस्करों को गिरफ्तार करवाया !!

टीम का सबसे महनती भाई अनिल आर्य साथ में।।।

21000 ईंटे भाई निकेश यादव गुड़गांव से

7000 ईंट सोनू भाई श्री गणेश भट्टा

2500 ईंट जय भारत भट्टा

2500 गंगा ब्रिक्स ईंट भट्ठा

2000 ईंट अक्षिता भट्टा

2500 ईंट लक्ष्मी भट्टा

1100 ईंट गणेश भट्टा

सब दानी सज्जन भाइयों का दिल की गहराइयों से बहुत-बहुत धन्यवाद हम सभी को इतना मान-सम्मान देने के लिए और दुआ करते हैं, कि आप सभी दानी सज्जनों और भाइयों पर गऊ माता की कृपा सदा बनी रहे!!!

आप सभी दिन दुगनी रात चौगनी तरक्की करें!

हाँसी के नजदीक के गाँव मिलकपुर,रतेरा,भीमनगर,कुलाना,हाँसी की कृष्णा कालोनी के बड़े बुर्जगों व नोजवानों ने आश्वासन दिया है कि हम सब मिलकर गौमाता के लिए गौशाला का निर्माण करेंगे !!

एक बार फिर से सभी का (साधुवाद)

  जय गऊ माता की

खुशी इसलिए है हाँसी में जो एक किला गौमाता के लिए दान में दिया था उसमें गौशाला की नींव रख दी है।

इस अवसर पर पूरे हरियाणा और राजस्थान का भाईचारा इकठ्ठा हुआ,मेरे छोटे-बड़े समाज सेवी भाई-बहनों का जमावड़ा लगा हुआ था !!

हम भाग्यशाली हैं बड़े-बड़े संत महंत नाथ आए हुए थे,

पूरी हरियाणवी कलाकार इंड्रस्टी गौशाला के परोग्राम के लिए अपनी जेब से खर्च करके परोग्राम के लिए आईं हुई थी !!

लेकिन प्रकति के आगे किसका जोर चलता बारिश के कारण सब जंगह पानी ही पानी हो गया,जिसके कारण बड़ा दुःख हुआ कि परोग्राम पूरा नही हो सका!!

किन्तु आज हमें एक चीज भरपूर मात्रा में मिली वो थी आप सब की एकता आप सबका प्यार!!

सुक्रगुजार रहूँगा पूरे हरियाणवी कलाकार परिवार का जो बिना कोई फीस लिए अपनी जेब से पैसे लगाकार गौमाता की सेवा में एक ही आवाज पर नि:स्वार्थ भागे दौड़े आये !!

मैं धन्यवाद करूँगा हर उस समाजसेवी भाई-बहन का जिसने हाँसी आकर चार चांद लगाने का काम किया दिल से धन्यवाद आप सबका !!

स्पेशल धन्यवाद #नेमसिंह_फौजदार_भरतपुर (राजस्थान) अंकल जी का जो इतनी दूर से गौमाता के लिए चलकर अपने बच्चो को आशिर्वाद देने आए।

ये हर्ष छिकारा आप आप सबका आभारी रहेगा

परिवार की मदद करने के लिए भाईचारा एकता संगठन(फौजी भाईचारा) के समस्त भाईचारे की तरफ से 2 महीने का राशन खाने की व्यवस्था ,6100 रुपये की नगद मदद ओर मकान की कच्ची छत थी जो बारिश में टपकती थी उसके लिए तिरपाल की व्यवस्था की गई !!

दोंनो के इलाज करवाने का आश्वासन दिया जल्दी ही भाईचारे की सहायता से इलाज भी करवाया जाएगा !!

सिसाना गाँव के सारे भाईचारे का बहुत धन्यवाद जो जरूरतमंद की मदद के लिए तैयार रहते है वहाँ जाकर जो भाईचारे ने जो वहाँ मान सम्मान दिया उसका तहेदिल से धन्यवाद!!

  आपका अपना हर्ष छिकारा

जिसके माता-पिता ना होने की वजह से भाई मात्र 5 साल का है कमाई का कोई साधन ने होने की वजह से आप सबने जो प्यार-प्रेम दिखाया उसका सदैव आभारी रहूँगा !!!

मेरी एक आवाज पर नजदीकी साथियों ने जो मदद करी वो इस प्रकार है।

21000 मोहित कोसली

11000 समीर रिद्धी-सिद्धी डेयरी मींगनी खेड़ा

5100 आजाद डेयरी चौधरीवास

4100 मंजीत भाई हिसार

2750 केमरी गांव की तरफ से

3100 गुप्त दान

2100 बालसमंद गांव कि तरफ से

2100 प्रवीण पुनिया पनिहार ,मुकेश भाई की तरफ से,

1100 गुप्त दान

1100 नरेश पुनिया दुमकी

1100 सोनू आर्मी केंट

1100 खेड़ी बरखी

500 सजय सुरेश सिवानी

500 विक्रम कालवास

500 सन्दीप गेंडावस

500 लाल कपुर (सजग हरियाणा)न्यूज लोहारू

500 सजुं सिसाय

500 मनीष बडसी

बर्तन,1 टेबल फेन सोनू इदोरा की तरफ से,

50 सन्दीप सिवानी

टोटल 57550 रुपये नकद 51+20 टोटल 71 सूट,1 बेड 1 अलमारी 1 कूलर 2 टेबल फेन 1 सन्दूक ,बर्तन बाकी जरूरत का अन्य सब सामान सारे भाईचारे की तरफ से एकत्रित किया गया !!!

इस से अलग कुछ भाइयों ने 100,200,500 कई भाइयों ने ऑनलाइन भी भेजें और घर भी आकर देके गए जिन्होंने अपना नाम नही बताया सभी भाइयों का ह्रदय से साधुवाद !!

स्पेशल धन्यवाद चौधरीवास के युवां संगठन का जिन्होंने टीम हर्ष छिकारा का गाँव मे पहुँचने पर जो मान-सम्मान दिया उसके लिए दिल से धन्यवाद साथ में चौधरीवास के संग़ठन की तरफ से 15000 रुपये का सामान व 20 सूट का आर्थिक सहयोग किया !!

हर्ष छिकारा सभी दानवीर भाइयों को सलाम करता है ऐसे ही मिल-जुलकर आगे बढ़ते रहेंगे!!!

मदद के लिए फोन तो बहुत आते हैं लेकिन सबकी मदद तो नहीं कर सकते एक साथ पर जितना हमसे बन पाता है उतना सभी साथियों के सहयोग से उतनी मदद कर देते हैं !!

सम्पर्क-8398888901

परिवार की मदद करने के लिए भाईचारा एकता संगठन(फौजी भाईचारा) के समस्त भाईचारे की तरफ से 2 महीने का राशन खाने की व्यवस्था ,6100 रुपये की नगद मदद ओर मकान की कच्ची छत थी जो बारिश में टपकती थी उसके लिए तिरपाल की व्यवस्था की गई !!

दोंनो के इलाज करवाने का आश्वासन दिया जल्दी ही भाईचारे की सहायता से इलाज भी करवाया जाएगा !!

सिसाना गाँव के सारे भाईचारे का बहुत धन्यवाद जो जरूरतमंद की मदद के लिए तैयार रहते है वहाँ जाकर जो भाईचारे ने जो वहाँ मान सम्मान दिया उसका तहेदिल से धन्यवाद!!

  आपका अपना हर्ष छिकारा

ये बहन अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी होते हुए भी आर्थिक तंगी के चलते 500/- रुपये की ध्याड़ी लेकर शादियों में बर्तन साफ करती है!!

मेरे पास मेरी बहन को देने के लिए जो चीज थी वो था मेरा आधा किलो का चांदी का कढ़ा जो मेरी बहन को ही भेंट किया साथ में 11 हजार रुपये की नगद मदद की ,,,,,

इस से अलग एक कूलर,एक सिलाई मशीन,4 कुर्सी,3 प्रैक्टिस करने वाली ड्रेस ओर एक देशी घी का पीपा देकर भाईचारे की तरफ से सहयोग किया !!

ओर आगे भी कोई जरूरत हुई तो उस गरीब परिवार के साथ खड़े रहेंगे !!

नोटआप सभका प्यार बना रहे भविष्य में भी कोसिस करते रहेंगे

पिछले 6 महीनों की बात करे तो शम्भू बॉडर पर बेरिकेट तोड़ने की बात हो या सिंघु बॉडर पर तम्बू लगाने की बात हो या पुलिस द्वारा पर्चे दर्ज करने की बात हो पिछले 6 महीनों से टिकरी बॉडर पर हाड़ तोड़ सर्दी हो या बारिश या फिर आज शरीर के अंदर से निकलने वाली गर्मी हो..

पिछले 6 महीनों से टिकरी बॉडर पर गन्दे नालो पर रहते हुए अपने कांतिकारी विचारों से नस्ल और फसल को बचाने के लिए उन सब को मुंह तोड़ जवाब दिया जो किसानों को आतंकवादी कहते थे पहली बार गोदी मीडिया को अपनी असल जगह दिखाई।

आज तो भाई ने नस्ल और फसल को बचाने के लिए अपने परिवार को टिकरी बॉडर पर उतार दिया,या तो काले कानून वापिस होंगे या सह परिवार बलिदान देंगे।

उनका छोटा भाई एक कदम आगे निकला जो एक वकील होते हुए टिकरी बॉडर पर धूणा लगा कर तपती दोपहर में बैठ गया और अगले 21 दिनों तक तपता रहेगा किसान कौम आपके इस महवत्वपूर्ण कार्य को कभी नही भूलेगा सल्यूट है ऐसे योद्धा को…जय जवान जय किसान।

 

ये मशीन बिजली से चलती है व पानी से ऑक्सीजन बनाती है।कल एक कोरोना पेशेंट को इसके द्वारा मदद भी मिल गयी है।सिलेण्डर का झंझट ही खत्म अगर कोई भाई घर के लिए मोल लेना चाहता हो तो यह दिल्ली से मिलती है !!

कुछ दुकानदार अपना फायदा देखने के लिए मनचाहे रेट माँग लेते हैं 45 हजार से शुरू हो जाती है छोटे वाली,यह हमारे वाली मशीन 125000 रुपये की आई है जो सिर्फ सेवा के लिए लेके आये हैं जब एक पेशेंट ठीक हो जाएगा तो इस मशीन को दूसरे पेशेंट को दे दिया जाएगा!!

ऐसे ही एक-एक करके जितने भी इंसानों की मदद हो उतना ही कम है !!

अपनी तरफ से जरूरतमंद पेशेंट के लिए फ्री सेवा में सोनीपत राम नगर में अर्जुन शर्मा को दी गयी है !!

टीम हर्ष छिकारा से जैसा और जितना बनेगा सहयोग करती रहेगी !!

जय हिंद जय भाईचारा

3 पेशेंट जो ज्यादा सीरियस थे जिनके लिए कहीं से खाली सिलेंडर का इंतजाम नही हो रहा था बड़ी मुश्किल से चंडीगढ़ से मिले हैं ,,,,

3 सिलेंडर और 3 रेगुलेटर लेकर अभी पूरे 3 घण्टों में पेशेंट के पास पहुंचा दिए जायेंगे !!

नोट-इस हर्ष छिकारा ने कुछ नहीं कमाया आजतक ,कमाया है तो सिर्फ ये भाईचारा,

फ्री ऑक्सीजन सेवा 3 पेशेंट को मुफ्त सिलेंडर टीम हर्ष छिकारा की तरफ से !!

याद रखना बेईमानी से कमाया हुआ पैसा शरीर का अंग-अंग फाड़ कर निकलेगा…!!

आज फिर निःशुल्क 4 ऑक्सीजन सिलेण्डर की मदद 5 प्लाज्मा और 3 बेड की सुविधा करवाई।।

यानी आज 12 मरीजों का सहारा बनने की कोशिश की।

हमारे भाईचारे से जो बनेगा करते रहेंगे।।

जिनका ऑक्सीजन लेवल 35 से नीचे था अभी 1 घन्टा पहले हमारे पाराशर दादा जी के पास उनके घर पर (रोहणा गाँव में) ही निःशुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचा दिया है।

और कल कोशिस रहेगी हस्पताल में दादा जी को बेड भी दिलवा सकें !

टीम हर्ष छिकारा ऐसे ही सदैव सेवा करने की कोशिश करती रहेगी आप सब अपना आशिर्वाद बनाये रखे !!

वो मदद भी जब कर पाएंगे जब आपके पास खाली सिलेंडर होगा मरीज के डॉक्यूमेंट साथ मे आपके डॉक्टर के साइन किये डोकोमेंट होंगे ।

नोट-: सिलेंडर आपका होना चाहिए ऑक्सीजन का कोई पैसा नही लगेगा !!

टीम हर्ष छिकारा हर मदद करने की कोशिश करती रहेगी,बाकी जिनकी मदद नही होती गालियाँ ना दे

हम भगवान तो नहीं ना कोई बड़े आदमी जो हमारे कहते ही सारे काम हो जाए !!

हमसे जितना बसका है उतना सहयोग करने की पूरी कोशिश रहती है!!

सम्पर्क नम्बर-: 8398888901

 

और इनका एक लड़का है जो ना तो सुन सकता ह और ना ही बोल सकता (मूक बधिर) इस परिवार को आज हमारी सहायता की बहुत जरूरत है इनकी पत्नी की हस्पताल में हर हफ्ते डायलिसिस होती है जिसका बहुत ज्यादा खर्चा होता है 

11 हजार रुपये की नकद मदद टीम हर्ष छिकारा की तरफ से की गई !

आप भी इस परिवार का सहारा बने,हो सकता है आपके छोटे से सहयोग से इस परिवार की जान बच सकें !!

ज्यादा हो सके शेयर करें।

 

कमर की चोट लगने के बाद 70 दिन तक लगातार घर थे बड़ा दुःख भी होता था लोग मदद के लिए आते थे लेकिन हम चोट के कारण मदद करने में असमर्थ थे ।

आप सबकी दुवाओं से दोबारा से ठीक होकर जैसी भी हमारे से मदद बनेगी करते रहेंगे !!

शादी के सहयोग में 1 बेड,गद्दा,अलमारी,सन्दूक,कूलर,4 कुर्सी मेज,20 सूट बाकी जरूरत का सामान देकर जरूरतमंद परिवार का हौसला बढ़ाया !!

टीम हर्ष छिकारा आगे भी ऐसे ही मदद करने की कोशिश करती रहेगी सम्पर्क नम्बर हमारा वही रहेगा 8398888901

जैसे ही हमारे पास मदद के लिए आये बार-बार आप सबसे मदद माँगना अच्छा नही समझा !!

अपनी विदेशों में काम कर रही #महाकाल_टीम के अमन मलिक,दीपक मलिक भाई से बात की तो उन्होंने तुरन्त मदद के लिए हाँ करते हुए लड़कीं की शादी के लिए डबल बेड, अलमारी ,गद्दे,सन्दूक,सिलाई मशीन तुरन्त भेंट करी !!

साथ मे अपनी टीम हर्ष छिकारा की तरफ से 21 सूट 11 हजार कन्यादान व खाने-पीने के सामान की व्यवस्था करवाने की कोशिश की ।।।

मैं भी महाकाल टीम का हिस्सा होने के साथ-साथ अपने पूरे महाकाल ग्रुप पर गर्व करता हुँ जो विदेशों में अपने घर परिवार को छोड़कर इतनी दूर जाकर भी देशभक्ति दिखा रहे हैं !!

बढ़ चढ़कर मदद करते रहें हैं ओर आज फिर एक बिना माँ बाप की बेटी की शादी करवाने के लिए जो झट से आगे आये !

भविष्य में भी ऐसी ही मदद करते रहेंगे आप सबके सहयोग से यह 77 वी जरूरतमंद बेटी की शादी थी !!

काम अच्छा लगता हैं तो आगे शेयर करें ताकि ओर ज्यादा भाईचारा जागे ओर अपने आसपास के एरिया किसी गरीब परिवार की मदद करने के लिए आगे आये !!

धन्यवाद सारे भाईचारे का

संपर्क सूत्र-8398888901 कई बार ज्यादा बिजी होने के कारण फ़ोन नहीं उठा पाते तो इस नम्बर के व्हाट्सएप पर जो भी सहयोगी साथी हो या कोई भी साथी अपनी समस्या बताए और अपना नाम,गाँव का नाम लिखकर भेज सकते है जवाब जरूर मिलेगा!

आज फिर एक दलित समाज की ऐसी जरूरतमंद बेटी की शादी करवाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ जिनके घर सामान रखने की भी जगह नही थी,सिर्फ एक कमरा 8’8 का जिसमे पूरा परिवार रहता है !!

हरियाणा पुलिस के sub.inspector हमारे अंकल राजबीर चोपड़ा गाँव डाकवाला करनाल ने 30 हजार रुपये का सहयोग किया !!

शादी में डबल बेड,2 गद्दे,अलमारी,सन्दूक,सिलाई मशीन ओर शारदा ग्रेवाल बहन हिसार की तरफ से बर्तन ,21 सूट ,2 चुटकी 2 अँगूठी चाँदी की,1100 रुपये नकद की मदद ओर अन्य सामान!!

धर्मेंद्र गुर्जर फौजी पलवल की टीम की तरफ से 5100 रुपये व अन्य जिन भाइयों ने भी 10, 20, 100,500,1100 रुपये की ऑनलाइन मदद की सब के सहयोग से मिलकर शादी का सामान लाया गया व 11 हजार रुपये नकद दिए गये साथ में खाने-पीने की व्यवस्था करवाई गयी।

आपके सबके सहयोग से यह 76वीं शादी थी !!

भविष्य में भी हम और आप मिलकर ऐसे ही जरूरतमन्दों की मदद करते रहेंगे हर एक दानवीर भाई का दिल की गहराइयों से धन्यवाद जो हर दुःख सुख में साथ खड़े हैं !!

काम पसन्द आये तो पॉस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें पेज ब्लॉक होने के कारण आगे नही बढ़ पाती।

सम्पर्क नम्बर 8398888901,9518407672

गौशाला में चोट लगी हुई गौमाता का ईलाज किया जाएगा जिसमे Deepak fauji Baland,Sachin fauji Baland,Hitesh bhai,Himanshu Barak Urf Moni ,Parveen Kaushik Balandiya ,Chintu Kaushik,Neeraj Barak,Pawan Barak ,कालू, जतिन, मोटा, योगेश बड़क व अन्य साथियों ने भाग लिया।

सारे भाईचारे की तरफ से गौशाला में गोसेवा के लिए 13300 (7100 आज व 6200 पहले) व 1100/- कलाकारों का हौसला बढ़ाने के लिए दिए गए।

जय हिंद जय भाईचारा

जय गौमाता की

 

आज फिर राजपूत समाज की झुग्गी झोपड़ी में रहने वाली 2 जरुरतमंद बेटियों का भात भरके दिल मे बहुत ही ज्यादा खुशी मिली !!

भात भरने के साथ उन 2 बेटियों की शादी करवाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ !!

शादी में खाने का ओर टैंट की सारी व्यवस्था हमारे बाबा ग्रुप समालखा की तरफ से की गई !!

51 हजार रुपये नकद हरियाणा पुलिस के हमारे sub.inspector राजबीर चोपड़ा डाकवाला (करनाल) और 20 हजार पवन भाई ओमान मस्कट(करनाल) की तरफ से ओर जितने भी भाईचारे द्वारा जो ऑनलाइन सहयोग हुआ उसका तहेदिल से धन्यवाद !!

इन पैसों से गरीब 2 बेटियों के लिए डबल बेड,सन्दूक,अलमारी,सिलाई मशीन, प्रेशर कुकर, प्रेस व 51 बर्तन और सैकड़ो सूट व 15,100 रुपये का भात भरा ओर 3100 रुपये का कन्यादान,

बाकी समस्त भाईचारे का जो सहयोग रहा जिन भाइयों ने 1100,2100 के सहयोग वहाँ आकर किया उन सब भाईचारे के नाम ध्यान नही है माफी चाहता हूँ !!

पर आज सबने ये जरूर दिखा दिया की इतना भाईचारा किसी अमीर की शादी में भी इकठ्ठा नही होता जितना भाईचारा आज एक गरीब बहन की शादी में भात के पाटडे पर चढ़े थे !!

समस्त भाईचारे का धन्यवाद करता है ये हर्ष छिकारा !!

आजतक की मिलाकर 75 शादी और 15 भात आप सब भाईचारे के सहयोग से सम्पूर्ण हो चुके हैं आगे भी भाईचारे के सहयोग से और ज्यादा मेहनत और मदद करते रहेंगे,

नोट-अगर आपको हमारा काम पसन्द आये तो शेयर जरूर करें पेज ब्लॉक होने के कारण अच्छा काम आगे नही बढ़ पा रहा !!

सम्पर्क नम्बर-8398888901

 

आप सभकी मदद से इतना सामान इकठ्ठा हो गया शादी का सामान भी पड़ोसियों के घर रखना पड़ा ,लड़कीं का मकान 30 गज का होने के कारण घर मे सामान तक नही आया।।

आप सबके सहयोग से 1 डबलबेड

2 गद्दे

1 अलमारी

1 सन्दूक

1 वाशिंग मशीन

16 सूट राकेश महलाना ,11 सूट जगमोहन गहलावत ज्ञान नगर की तरफ से जिनमें 21 सूट दिए (बाकी और किसी जरूरतमंद के लिए अपने पास है)

बर्तन खाना-पीना सब भाईचारे के सहयोग से हुआ साथ मे 11000 हजार रुपये नकद भाई निशु दहिया की तरफ से !!

जो मदद आज हुई हैं उसमें जो आप सब साथियों ने सहयोग किया उसका तहदिल से धन्यवाद !!

नोट-मेरे कुछ साथी अब ये कहेंगे दहेज क्यों दिया मेरे साथियों सिर्फ हमने जरूरतमंद सामान दिया है।

टीम हर्ष छिकारा आगे भी ऐसे ही मदद करती रहेगी !! अच्छा लगे तो शेयर करके हौसला जरूर बढ़ाये,हमारे सम्पर्क नम्बर 8398888901,9518407672

पता-इंदौरिया(चौथ)पाना,पिता का नाम हरिओम,दादा का नाम-तीर्थराम

जो ज्ञानी भाई बोल रहे थे किसी के खाते में पैसे न डलवाओ घर जा के सीधी मदद कर के आओ,अब देखते हैं कौन-कौन घर जा के मदद करता है इस बच्ची की!

#टीम_हर्ष_छिकारा की तरफ से 31 हजार की सहायता दे दी गयी हैं!!

ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

 

आज सेक्टर 23 के झाड़ू कर्मचारियों की 26 आदमियों की टीम है ।

असलियत में देश की असली सफाई करने वाले तो ये इंसान हैं।हर्ष छिकारा भाईचारे की टीम की तरफ से सभी को एक एक कम्बल भेट किया।

हर गरीब का हौसला बढ़ाये ताकि वो और मजबूती से कम करें

आप सभकी मदद से इतना सामान इकठ्ठा हो गया शादी का सामान भी पड़ोसियों के घर रखना पड़ा ,लड़कीं का मकान 30 गज का होने के कारण घर मे सामान तक नही आया।।

आप सबके सहयोग से 1 डबलबेड

2 गद्दे

1 अलमारी

1 सन्दूक

1 वाशिंग मशीन

16 सूट राकेश महलाना ,11 सूट जगमोहन गहलावत ज्ञान नगर की तरफ से जिनमें 21 सूट दिए (बाकी और किसी जरूरतमंद के लिए अपने पास है)

बर्तन खाना-पीना सब भाईचारे के सहयोग से हुआ साथ मे 11000 हजार रुपये नकद भाई निशु दहिया की तरफ से !!

जो मदद आज हुई हैं उसमें जो आप सब साथियों ने सहयोग किया उसका तहदिल से धन्यवाद !!

नोट-मेरे कुछ साथी अब ये कहेंगे दहेज क्यों दिया मेरे साथियों सिर्फ हमने जरूरतमंद सामान दिया है।

टीम हर्ष छिकारा आगे भी ऐसे ही मदद करती रहेगी !! अच्छा लगे तो शेयर करके हौसला जरूर बढ़ाये,हमारे सम्पर्क नम्बर 8398888901,9518407672

आज पूरा दिन होगया और पूरी रात कम्बल बाटते मिलेंगे सोनीपत शहर की झुग्गी झोपड़ियों में आके देख भी सकते हो साथ भी दे सकते हो।

हर्ष छिकारा के भाईचारे का काम बोलता है काम।हर चहरे पर खुशी लाना ही लक्ष्य है।

आप सभकी मदद से इतना सामान इकठ्ठा हो गया शादी का सामान भी पड़ोसियों के घर रखना पड़ा ,लड़कीं का मकान 30 गज का होने के कारण घर मे सामान तक नही आया।।

आप सबके सहयोग से 1 डबलबेड

2 गद्दे

1 अलमारी

1 सन्दूक

1 वाशिंग मशीन

16 सूट राकेश महलाना ,11 सूट जगमोहन गहलावत ज्ञान नगर की तरफ से जिनमें 21 सूट दिए (बाकी और किसी जरूरतमंद के लिए अपने पास है)

बर्तन खाना-पीना सब भाईचारे के सहयोग से हुआ साथ मे 11000 हजार रुपये नकद भाई निशु दहिया की तरफ से !!

जो मदद आज हुई हैं उसमें जो आप सब साथियों ने सहयोग किया उसका तहदिल से धन्यवाद !!

नोट-मेरे कुछ साथी अब ये कहेंगे दहेज क्यों दिया मेरे साथियों सिर्फ हमने जरूरतमंद सामान दिया है।

टीम हर्ष छिकारा आगे भी ऐसे ही मदद करती रहेगी !! अच्छा लगे तो शेयर करके हौसला जरूर बढ़ाये,हमारे सम्पर्क नम्बर 8398888901,9518407672

पता-इंदौरिया(चौथ)पाना,पिता का नाम हरिओम,दादा का नाम-तीर्थराम

जो ज्ञानी भाई बोल रहे थे किसी के खाते में पैसे न डलवाओ घर जा के सीधी मदद कर के आओ,अब देखते हैं कौन-कौन घर जा के मदद करता है इस बच्ची की!

#टीम_हर्ष_छिकारा की तरफ से 31 हजार की सहायता दे दी गयी हैं!!

ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

 

कल इस परिवार की मदद की तो दिल भावुक होगया इनका दुःख देखकर।अकेली औरत जिनका पति अभी 5 दिन पहले भगवान को प्यारा होगया जिसके छोटे छोटे बच्चे साथ मे एक बच्चा पेट में जंगल मे ऐसी जंगह रहती है जहाँ फोन का नेटवर्क तक नही होता।अगर कल ने इनकी डिलवरी होती है इनके आस पास ना गाड़ी ना घोड़ा ना पैसा शहर में जाने में कम से कम 2 घण्टे का रास्ता लगता है कैसे अपनी डिलवरी कराएगी कैसे अपनी और अपने बच्चे की जान बचाएगी।और अगर कोई सहारा लगाने वाले आये तो आये कैसे ऐसी सुनसान जंगह ।कल जब अखबार में इनका फ़ोटो देखा तो रहया नही गया।में राजस्थान में दौसा में अखबार पढ़ रहा था खबर पढ़ते ही गाड़ी लेके भागा और मेरे भाईचारे के साथ मिलकर रात को ही इनकी आर्थिक मदद की।

नोट हर्ष छिकारा तो एक जरिया है मदद करवाने वाले तो आप लोग हो।

ना पति जिंदा और ना कोई बेटा है सिर्फ 6 बेटियां है।जिनका पालन पोषण उनकी माँ मजदूरी करके करती है।बेटियों की शादी के लिए घर मे एक भी रुपिया नही था। 2 बड़ी लड़कियों की शादी पहले ही हो रखी थी।और 2 लड़कियों की शादी अब समस्त जागसी गाँव ने भाईचारा प्रेम दिखाते हुए 1.50 लाख रुपिया लगाया और हर्ष छिकारा के 36 जात के भाईचारे ने 1 लाख रुपिया नकद 2100 रुपये कन्यादान देकर गरीब बहनो का भाई बनने की भूमिका निभाई और शादी करवाई।

नोट कोई गलती हो तो टोक देना भाइयों

जिसके 2 छोटे छोटे बच्चे हैं जिनकी उम्र 8 साल और 10 साल है।रोटी बनाते टाइम सिलेंडर के फटने से 77% जल गई है।जिसका बचना नामुमकिन है।आज मेरे सचिन फौजी बालन्द भाईचारे गृप के साथ मिलकर रोहतक हस्पताल में जाकर नकद धन राशि की मदद की। जो कि महिला के इलाज में और बच्चो के खाने पीने में काम आएगी।अगर बेचारी महिला को कोई दिक्कत होती है तो हमारे फौजी भाइयों के साथ मिलकर जिंदगी भर पढ़ाई लिखाई का जिमा उठाने का वचन दिया।भगवान करें इनकी माता जी जल्द ही ठीक हो।

नोट सिर्फ साथ देते रहे बाकी काम मेरा है।

जिनका पालन पोषण उनकी माँ मजदूरी करके करती है।बेटियों की शादी के लिए घर मे एक भी रुपिया नही था। 2 बड़ी लड़कियों की शादी पहले ही हो रखी थी।और 2 लड़कियों की शादी अब समस्त जागसी गाँव ने भाईचारा प्रेम दिखाते हुए 1.50 लाख रुपिया लगाया और हर्ष छिकारा के 36 जात के भाईचारे ने 1 लाख रुपिया नकद 2100 रुपये कन्यादान देकर गरीब बहनो का भाई बनने की भूमिका निभाई और शादी करवाई।

नोट कोई गलती हो तो टोक देना भाइयों

जिसके 2 छोटे छोटे बच्चे हैं जिनकी उम्र 8 साल और 10 साल है।रोटी बनाते टाइम सिलेंडर के फटने से 77% जल गई है।जिसका बचना नामुमकिन है।आज मेरे सचिन फौजी बालन्द भाईचारे गृप के साथ मिलकर रोहतक हस्पताल में जाकर नकद धन राशि की मदद की। जो कि महिला के इलाज में और बच्चो के खाने पीने में काम आएगी।अगर बेचारी महिला को कोई दिक्कत होती है तो हमारे फौजी भाइयों के साथ मिलकर जिंदगी भर पढ़ाई लिखाई का जिमा उठाने का वचन दिया।भगवान करें इनकी माता जी जल्द ही ठीक हो।

नोट सिर्फ साथ देते रहे बाकी काम मेरा है।

जिनका पालन पोषण उनकी माँ मजदूरी करके करती है।बेटियों की शादी के लिए घर मे एक भी रुपिया नही था। 2 बड़ी लड़कियों की शादी पहले ही हो रखी थी।और 2 लड़कियों की शादी अब समस्त जागसी गाँव ने भाईचारा प्रेम दिखाते हुए 1.50 लाख रुपिया लगाया और हर्ष छिकारा के 36 जात के भाईचारे ने 1 लाख रुपिया नकद 2100 रुपये कन्यादान देकर गरीब बहनो का भाई बनने की भूमिका निभाई और शादी करवाई।

नोट कोई गलती हो तो टोक देना भाइयों

यह जरूरी नही की हर शख्स मुझसे मिलकर खुश हो ।

मगर मेरा प्रयास यह रहता है कि, मुझसे मिलकर कोई 

दुखी न हो* !

ढूंढ पुराणा गाने का शूट पूरा उमरा गाँव में अपने घर से ज्यादा प्यार मिला ।